Placeholder canvas

BCCI ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से ही किया साफ इन खिलाड़ियों का खत्म हुआ करियर, अब टीम इंडिया में नहीं मिलेगा मौका, संन्यास ही है आखिरी मौका

AJINKAYA RAHANE

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI हर साल खिलाड़ियों का सालाना कांट्रैक्ट जारी करती है. बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के कांट्रैक्ट में वृद्धि की जाती है, तो दूसरे तरफ खराब प्रदर्शन करने खिलाड़ियों के कांट्रैक्ट में कटौती भी होती है. साल 2023 के लिए BCCI ने सालाना करार जारी किया है, जिसमे रवीन्द्र जडेजा का प्रमोशन तो केएल राहुल का डिमोशन हुआ है.

रवीन्द्र जडेजा का हुआ प्रमोशन

BCCI कांट्रैक्ट को चार भागों में बांटती है. टीम के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी A+ ग्रुप में आते है. A+ खिलाड़ियों की लिस्ट में इस वक्त रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा हैं.

A+ खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़ रुपए मिलते हैं. इससे पहले जडेजा नम्बर दो के ग्रुप थे, लेकिन इस बार उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है, जिससे उनका प्रमोशन हुआ है.

केएल राहुल का हुआ डिमोशन

बीसीसीआई का दूसरे कांट्रैक्ट को ग्रेड A कहते हैं. इसमे हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ी हैं. इन खिलाड़ियो को सालाना 5 करोड़ रुपए मिलते हैं. पिछले साल भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल इसी ग्रेड के हिस्सा रहे थे, लेकिन इस बार खराब प्रदर्शन के वजह से उनको ग्रेड B में डिमोट कर दिया गया है.

अब राहुल, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल के साथ ग्रेड बी का हिस्सा हैं. अंत में उमेश यादव, शिखर धवन, शार्दुल ठाकुर, इशान किशन, दीपक हुड्डा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह और केएस भरत ग्रेड सी के हिस्सा हैं. उन्हें एक करोड़ रुपये मिलेंगे.

ऐसी है पूरी लिस्ट

ग्रेड ए+: रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह

ग्रेड ए: हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल

ग्रेड बी: चेतेश्वर पुजारा, के एल राहुल, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल

ग्रेड सी: उमेश यादव, शिखर धवन, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत

ALSO READ: 2-0 से पाकिस्तान को धोने के बाद राशिद खान ने ड्रेसिंग रूम में लगाए ठुमके, तो सीरीज हारते ही रो पड़ा ये पाकिस्तानी खिलाड़ी

अब खत्म ही समझो इन खिलाड़ियों का करियर

BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से ये तो साफ है कि अब भुवनेश्वर कुमार और अजिंक्य रहाणे की टीम इंडिया में वापसी नामुमकिन है. अजिंक्य रहाणे ने अभी हाल ही में घरेलू टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन किया था, लेकिन फिर भी उन्हें बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी में मौका नहीं मिला.

वहीं एशिया कप में खराब प्रदर्शन के बाद चयनकर्ताओं ने भुवनेश्वर कुमार से भी मुंह मोड़ लिया,ऐसे में अब उनकी भी वापसी नामुमकिन ही नजर आती है. अगर इन खिलाड़ियों की टीम इंडिया में वापसी नहीं होती है, तो इनके पास संन्यास ही आखिरी रास्ता बचेगा.

3 खिलाड़ी जो नहीं थे सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के हकदार, कप्तान और कोच की मेहरबानी से मिला BCCI का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट

KS BHARAT TEAM INDIA WICKETKEEPER

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को नई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में टीम इंडिया के कुल 26 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। कुछ प्लेयर्स का यहां प्रमोशन हुआ है तो कुछ को डिमोशन झेलना पड़ा है। तमाम खिलाड़ियों के ग्रेड में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। कुछ प्लेयर्स पर कप्तान और कोच की मेहरबानी हुई है जिसकी वजह से उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह मिल गई है।

आइये जानते हैं उनके नाम….

केएस भरत

इस लिस्ट में पहला नाम विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत का शामिल है। इस खिलाड़ी को बीसीसीआई द्वारा जारी की गई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट सूची में ग्रेड सी में रखा गया है। केएस भरत को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण का मौका मिला था। रोहित शर्मा के नेतृत्व में इस खिलाड़ी ने भारत के लिए नागपुर टेस्ट में डेब्यू किया।

इसमें वह सिर्फ 8 रन ही बना सके थे। इसके बावजूद कप्तान ने उन्हें अगले तीनों मैचों की प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया। दूसरे मैच की पहली पारी में भरत ने 6 रन बनाए और दूसरी पारी में 23 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भरत ने पहली और दूसरी पारी मिलाकर 20 रन बनाए। वहीं, अहमदाबाद टेस्ट में उनके बल्ले से 44 रन निकले।

जसप्रीत बुमराह

इस लिस्ट में दूसरा नाम टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का शामिल है जो सितंबर 2022 से एक्शन में नहीं है। चोट की वजह से ये खिलाड़ी भारतीय टीम से बाहर चल रहा है और हाल ही में बुमराह की सर्जरी भी हुई है।

उन्हें आखिरी बार पिछले साल सितंबर में खेलते हुए देखा गया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज में वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे। इसके बावजूद बीसीसीआई ने तेज गेंदबाज को ए+ कैटेगरी में रखा है।

शिखर धवन

इस लिस्ट में तीसरा नाम धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन का है। साल 2023 की शुरुआत से अब तक चार वनडे सीरीज खेली जा चुकी हैं लेकिन इस खिलाड़ी को टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बनाया गया है।

इसके बावजूद बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में उन्हें ग्रेड सी में जगह मिली है। आखिरी बार उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ वनडे तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलते हुए देखा गया था। जिसमें धवन ने क्रमश: 7, 8 और 3 रन बनाए थे।

ALSO READ: महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली नहीं इस कप्तान को अपना सर्वश्रेष्ठ और बेस्ट कप्तान मानते हैं आरपी सिंह

6 नये खिलाड़ियों को मिली बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट 2023-24 में जगह, तो इन 2 खिलाड़ियों को हुआ नुकसान, एक नजर में देखें पूरी लिस्ट

BCCI CENTRAL CONTRACT

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को साल 2023-24 के लिए रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम के वार्षिक खिलाड़ी अनुबंध का ऐलान किया। वार्षिक अनुबंध सूची में नामित 26 खिलाड़ियों को चार ग्रेड – ए + ए, बी और सी में बांटा गया है।

ग्रेड ए + में 7 करोड़ रुपये वाले खिलाड़ी आते हैं,  ग्रेड ए में 5 करोड़ रुपये वाले खिलाड़ी आते हैं,  ग्रेड बी में 3 करोड़ रुपये वाले प्लेयर्स और ग्रेड सी में 1 करोड़ रुपये वाले प्लेयर्स शामिल किए जाते हैं।

खास बात ये है कि भारतीय टीम के 26 खिलाड़ियों में से 5 की वार्षिक पदोन्नति हुई है। दो को उनके अनुबंध को बरकरार रखते हुए पदावनत कर दिया गया है, छह अन्य  जो पिछले चक्र में अनुबंधित नहीं थे,  उन्हें वर्तमान सूची में शामिल किया गया है जबकि सात खिलाड़ियों को इससे बाहर कर दिया गया है।

ये उन खिलाड़ियों की सूची है जिन्हें वार्षिक अनुबंध में लाभ, नुकसान हुआ है।

इन प्लेयर्स को हुआ लाभ:

रवींद्र जडेजा: ग्रेड ए (5 करोड़ रुपये) से ए प्लस (7 करोड़ रुपये) में पदोन्नत

हार्दिक पांड्या: ग्रेड सी (1 करोड़ रुपये) से ए (5 करोड़ रुपये) में पदोन्नत

अक्षर पटेल: बी (INR 3 करोड़) से A (INR 5 करोड़) में पदोन्नत

सूर्यकुमार यादव: ग्रेड सी (INR 1 करोड़) से B (INR 3 करोड़) में पदोन्नत

शुभमन गिल: ग्रेड सी (INR 1 करोड़) से B (INR 3 करोड़) में पदोन्नत

इन प्लेयर्स को हुआ नुकसान:

केएल राहुल: ग्रेड ए (5 करोड़ रुपये) से बी (3 करोड़ रुपये) में पदावनत

शार्दुल ठाकुर: ग्रेड बी (3 करोड़ रुपये) से सी (1 करोड़ रुपये) में पदावनत

वार्षिक अनुबंध में शामिल किए गए नए प्लेयर्स के नाम:

ईशान किशन, दीपक हुड्डा, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत को ग्रेड सी (1 करोड़ रुपये) में जोड़ा गया है।

खिलाड़ी जिन्हें वार्षिक अनुबंध से बाहर कर दिया गया:

अनुभवी भारतीय क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे और इशांत शर्मा दोनों बीसीसीआई की पिछली अनुबंध सूची में ग्रेड बी श्रेणी (पांच करोड़ रुपये) का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें 2022-23 चक्र के लिए नया अनुबंध नहीं दिया गया है।

इस बीच भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा और दीपक चाहर, जो ग्रेड सी (1 करोड़ रुपये) का हिस्सा थे। इन सभी प्लेयर्स को सूची से बाहर कर दिया गया है।

ALSO READ: IPL 2023: आईपीएल 2023 में इन 3 भारतीय खिलाड़ियों का होगा बोलबाला, जीत सकते हैं ऑरेंज कैप, नंबर 1 ने हासिल कर ली है प्रचंड फॉर्म

BCCI Central Contract 2022-23: किस खिलाड़ी का होगा प्रमोशन, कौन होगा बाहर, देखिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

TEAM INDIA CENTRAL CONTRACT LIST

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की अपेक्स काउंसिल की बैठक होने वाली है। ऑनलाइन के माध्मय से होने वाली इस बैठक में नई सेलेक्शन कमेटी से लेकर सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, खिलाड़ियों और कप्तान को लेकर चर्चा की जा सकती है। इस मीटिंग में सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या का प्रमोशन तय माना जा रहा है। इसके अलावा ईशांत शर्मा और अजिंक्य रहाणे जैसे अनुभवी खिलाड़ियों पर भी निर्णय लिया जा सकता है।

हार्दिक और सूर्या को मिल सकता है प्रमोशन

बता दें कि अशोक मल्होत्रा की अध्यक्षता वाली नई क्रिकेट सलाहकार कमेटी की मौजूदगी में होने जा रही इस सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मीटिंग में हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव का प्रमोशन होना तय है। ये दोनों खिलाड़ी इस वक्त फॉर्म में चल रहे हैं और लिमिटेड ओवर क्रिकेट में विस्फोटक प्रदर्शन कर रहे हैं।

ये दोनों खिलाड़ी बीसीसीआई (BCCI) सेंट्रेल कॉन्ट्रैक्ट के ग्रेड सी का हिस्सा हैं। लेकिन संभावना है कि उन्हें ग्रेड ए में उतारा जाएगा। आगामी विश्व कप की तैयारियों को लेकर बीसीसीआई जल्द ही भारतीय कप्तानी में बदलाव कर सकती है। माना जा रहा है कि हार्दिक पांड्या को टी20 टीम का नया कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।

ALSO READ: “यूँ ही नहीं कोई KING KOHLI बन जाता है” चेतेश्वर पुजारा के शतक पर विराट कोहली ने किया मैदान पर जमकर डांस 

इन खिलाड़ियों को भी मिल सकता है लाभ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टार स्पिनर अक्षर पटेल, युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का भी प्रमोशन हो सकता है। गिल ने वनडे और टेस्ट दोनों में अपने बल्ले से जमकर गदर मचाई है। उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। ऐसे में बीसीसीआई (BCCI) इस खिलाड़ी को लेकर कुछ फैसला ले सकती है।

मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट (2021-22)

  • ग्रेड A+: विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह (7 करोड़ सालाना)
  • ग्रेड A: रवि अश्विन, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत (5 करोड़ सालाना)
  • ग्रेड B: चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज, ईशांत शर्मा (3 करोड़ सालाना)
  • ग्रेड C: शिखर धवन, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, शुभमन गिल, युजवेंद्र चहल, हनुमा विहारी, सूर्यकुमार यादव, ऋधिमान साहा, मयंक अग्रवाल (1 करोड़ सालाना)

ALSO READ: कोच और कप्तान को नजरअंदाज कर शुभमन गिल ने इन्हें दिया अपने पहले टेस्ट शतक का पूरा-पूरा श्रेय