Placeholder canvas

BCCI Central Contract 2022-23: किस खिलाड़ी का होगा प्रमोशन, कौन होगा बाहर, देखिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

by Abhishek Yadav
TEAM INDIA CENTRAL CONTRACT LIST

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की अपेक्स काउंसिल की बैठक होने वाली है। ऑनलाइन के माध्मय से होने वाली इस बैठक में नई सेलेक्शन कमेटी से लेकर सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, खिलाड़ियों और कप्तान को लेकर चर्चा की जा सकती है। इस मीटिंग में सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या का प्रमोशन तय माना जा रहा है। इसके अलावा ईशांत शर्मा और अजिंक्य रहाणे जैसे अनुभवी खिलाड़ियों पर भी निर्णय लिया जा सकता है।

हार्दिक और सूर्या को मिल सकता है प्रमोशन

बता दें कि अशोक मल्होत्रा की अध्यक्षता वाली नई क्रिकेट सलाहकार कमेटी की मौजूदगी में होने जा रही इस सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मीटिंग में हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव का प्रमोशन होना तय है। ये दोनों खिलाड़ी इस वक्त फॉर्म में चल रहे हैं और लिमिटेड ओवर क्रिकेट में विस्फोटक प्रदर्शन कर रहे हैं।

ये दोनों खिलाड़ी बीसीसीआई (BCCI) सेंट्रेल कॉन्ट्रैक्ट के ग्रेड सी का हिस्सा हैं। लेकिन संभावना है कि उन्हें ग्रेड ए में उतारा जाएगा। आगामी विश्व कप की तैयारियों को लेकर बीसीसीआई जल्द ही भारतीय कप्तानी में बदलाव कर सकती है। माना जा रहा है कि हार्दिक पांड्या को टी20 टीम का नया कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।

ALSO READ: “यूँ ही नहीं कोई KING KOHLI बन जाता है” चेतेश्वर पुजारा के शतक पर विराट कोहली ने किया मैदान पर जमकर डांस 

इन खिलाड़ियों को भी मिल सकता है लाभ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टार स्पिनर अक्षर पटेल, युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का भी प्रमोशन हो सकता है। गिल ने वनडे और टेस्ट दोनों में अपने बल्ले से जमकर गदर मचाई है। उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। ऐसे में बीसीसीआई (BCCI) इस खिलाड़ी को लेकर कुछ फैसला ले सकती है।

मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट (2021-22)

  • ग्रेड A+: विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह (7 करोड़ सालाना)
  • ग्रेड A: रवि अश्विन, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत (5 करोड़ सालाना)
  • ग्रेड B: चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज, ईशांत शर्मा (3 करोड़ सालाना)
  • ग्रेड C: शिखर धवन, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, शुभमन गिल, युजवेंद्र चहल, हनुमा विहारी, सूर्यकुमार यादव, ऋधिमान साहा, मयंक अग्रवाल (1 करोड़ सालाना)

ALSO READ: कोच और कप्तान को नजरअंदाज कर शुभमन गिल ने इन्हें दिया अपने पहले टेस्ट शतक का पूरा-पूरा श्रेय 

Published on December 22, 2022 12:56 pm

You may also like

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00