Placeholder canvas

IPL 2022 : ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं Ahmedabad Team के नये कप्तान, इस विदेशी का दावा सबसे मजबूत

अहमदाबाद टीम

IPL 2022 की नई दो टीमों में भारतीय और विदेशी कई खिलाड़ी नजर आयेंगे। नई जर्सी, नए खिलाड़ी और नए कप्तान से ये नई टीम सजेगी। इस नई टीम के लिए कई नाम कप्तान के तौर पर कई नाम लिए जा रहे हैं। लेकिन ये टीम खिलाड़ियों का नाम सबसे ज्यादा कप्तान के तौर पर लिया जा रहा है।

डेविड वार्नर

David Warner

डेविड वार्नर पिछले 8 सालों से आईपीएल की फ्रेंचाइजी हैदराबाद से जुड़े हुए हैं। अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी दोनो से हैदराबाद की टीम को आगे ले जाते रहे है। 2016 के आईपीएल सीजन में आरसीबी को हराकर हैदराबाद को खिलाफ भी दिलाया था।

लेकिन IPL के इस सीजन में कंगारू खिलाड़ी डेविड से कप्तानी लेकर जाने विलियमसन को दी गई थी। साथ ही उन्हें बिना कारण बताए प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया गया था। अपने रेडियो पर हुए साक्षात्कार के दौरान उन्होंने कहा कि वो खुद को बेशक ऑक्शन में उतारेंगे। आपको बता दे आईपीएल सीजन में डेविड वार्नर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी है। ऐसे में कोई भी टीम उन्हें अपने साथ मिलना चाहेगी।

लोकेश राहुल

के एल राहुल

टीम के कप्तान के लिए अगला नाम केएल राहुल का आता है। युवा बल्लेबाज राहुल का बल्ला रनों को बनाने के लिए जाना जाता है। वो आरसीबी के साथ सफर तय कर चुके है। साथ आईपीएल के इस सीजन में पंजाब की टीम के कप्तान थे। राहुल ने आईपीएल के 2021 सीजन में 600 से ज्यादा रन बनाए है। अब तक के अपने आईपीएल सीजन में उन्होंने कुल 94 मैच खेले है। जिसमे 47 की औसत से 3273 रन बनाए है। जिसमे उनके दो बेहतरीन शतक और 27 अर्धशतकीय परियां शामिल है।

लेकिन वो अपनी टीम को प्लेऑफ मेभी जगह नही दिला सके। जिसके चलते पंजाब के सह पार्टनर के बयान के बाद स्पोर्ट्स वेबसाइट ये दावा कर रही हैं कि पंजाब राहुल को ऑक्शन में उतरेगा। अगर ऐसा होता है तो अपनी टीम के लिए कैप्टन तलाश रही टीमों के लिए राहुल भी एक विकल्प बन जायेंगे।

ALSO READ: IPL 2022 : जानिए कौन है CVC कैपिटल्स का मालिक जिसने 5625 करोड़ रुपए में खरीदी है अहमदाबाद की आईपीएल टीम

एरोन फिंच

2 23

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज आरोन फिंच अपने देश ऑस्ट्रेलिया के लिए टी-20 फॉर्मेंट में कप्तानी करते है। एरोन फिंच 2020 के सीजन में आरसीबी का हिस्सा थे। लेकिन 2021 के सीजन के लिए आरसीबी ने उन्हें ऑक्शन के लिए रिलीज कर दिया था। फिंच नेशनल टीम में कप्तान हैं और उन्हें काफी अनुभव भी है। जिसे कोई भी टीम अनदेखा नहीं करना चाहेगी। ऑक्शन में बोली के दौरान सभी टीमों खासकर अहमदाबाद की टीम के लिए फिंच एक विकल्प हो सकते है।

ALSO READ: IPL 2022: आईपीएल 2022 की 2 नई टीमों के कप्तान के नाम आए सामने, ये 2 दिग्गज खिलाड़ी हो सकते हैं नये कप्तान

ICC T20 WORLD: रोनाल्डो की तरह डेविड वार्नर ने भी COCA COLA की बोतल हटाने की कोशिश, ICC ने वापस रखवाई टेबल पर बोतल, देखें वीडियो

डेविड वार्नर

टी20 वर्ल्ड 2021 में गुरुवार को हुए मुकाबले ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेला गया. जिसमे ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वार्नर की जबरदस्त पारी की बदौलत श्रीलंका को 7 विकेट  से हराया. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर 6 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाया.

ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया के लगातार 2 जीत के बाद अंकतालिका में दूसरे नंबर पर काबिज कर लिया है. ग्रुप 1 में इंग्लैंड पहले नंबर पर बना हुआ है. ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर काफी लम्बे समय से फॉर्म में नहीं चल रहे थे लेकिन श्रीलंका के खिलाफ 42 गेंद पर 65 रन पर की पारी खेल कर अपने टीम को जीत दिलाया. वही स्टीव स्मिथ नाबाद 28 रन  और फिंच ने 27 रन बनाये. एडम जम्पा player of the मैच चुने गए. मैच ख़त्म होने के बाद डेविड वार्नर प्रेस कांफ्रेस के लिए आये.

ALSO READ: ICC T20 World Cup 2021: पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने बंद कर दिए हैं भारत के लिए सेमीफाइनल का रास्ता, अब सिर्फ इस शर्त पर जगह बना सकती है टीम इंडिया

प्रेस कांफ्रेस में वार्नर ने रोनाल्डो बनने की कोशिश

RONALDO

कुछ दिन पहले पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने प्रेस कांफ्रेस में कोका कोला रखी बोतल को टेबल से हटा दिया था और पानी पिने की अपील की थी. जिसके बाद कंपनी को काफी नुक्सान हुआ था. कल हुए प्रेस कांफ्रेस में डेविड वार्नर भी रोनाल्डो बनने की कोशिश कर रहे थे. प्रेस कांफ्रेस में आये वार्नर ने टेबले पर राखी कोका कोला की रखी दोनों बोतल को वहा से हटा दिया.

यहाँ देखे वीडियो

https://twitter.com/redcachenet/status/1453832273913008129

वार्नर को तुरंत रखनी पड़ी बोतल

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज वार्नर के बोतल हटाते ही आईसीसी के एक ऑफिसियल ने उन्हें तुरंत आकर स्‍पॉन्‍सरशिप के चलते बोतल रखने को कहा. जिसके बाद वार्नर उनकी बात मानते हुए दुबारा तुरंत बोतल को रख देते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि यदि यह रोनाल्‍डो के लिए काफी अच्‍छा है तो मेरे लिए भी है.

ALSO READ: IPL 2022: डेविड वॉर्नर ने लिया बड़ा फैसला सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खत्म किया सफर, अब इस टीम के बनेंगे कप्तान!

IPL 2022: आईपीएल 2022 की 2 नई टीमों के कप्तान के नाम आए सामने, ये 2 दिग्गज खिलाड़ी हो सकते हैं नये कप्तान

ipl 2022 new team

आईपीएल 2022 में दो नई टीमें जुड़ेगी, इसकी जानकारी पहले ही दी जा चुकी है। साथ ही अब ये भी तय है कि दो नए कप्तान भी होंगे। ऐसे में रिपोर्ट्स का दावा है कि राहुल और वार्नर को प्राथमिकता दी जाएगी। क्यों राहुल और वार्नर हैं आगे कौन सी टीमें है, आइए जानते हैं।

दो नई आईपीएल टीम लखनऊ : अहमदाबाद

ipl 2022 mega auction
आईपीएल का अगला संस्करण बहुत बदलावों के साथ आता नजर आ रहा है। भारतीय और आईपीएल क्रिकेट प्रशंसकों का आईपीएल 2022 में बहुत मनोरंजन होने वाला है। आईपीएल में दो नई टीमें एक साथ नज़र आयेंगी। अब आईपीएल में कुल 10 टीमें होंगी, जिनके बीच 74 मैच खेले जाएंगे।

पहली टीम है लखनऊ की मैनचेस्टर फुटबॉल क्लब ने एक इक्वाटी शेयर के माध्यम से इस टीम को ऑक्शन में बिडिंग में जीता है। टीम को नया कैप्टन और पूरी टीम चाहिए होगी। ऐसे में नए चेहरे को खेलने का मौका मिलेगा।

ALSO READ: ICC T20 वर्ल्ड कप 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए इन 4 टीमों ने किया क्वालीफाई

दूसरी टीम है अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी की अहमदाबाद की टीम। इस टीम को भी ऑक्शन में खिलाड़ी और कप्तान की बोली लगानी होगी।

बता दें, आईपीएल की अभी तक की 8 टीमें कुल 4 खिलाड़ी रिटेन कर सकती है। ऐसे में ऑक्शन में टीमों के बड़े-बड़े नाम बोली का हिस्सा होते दिखाई देंगे।

क्या केएल राहुल छोड़ेंगे पंजाब की टीम?

KL RAHUL
मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि पंजाब इलेवन की टीम कैप्टन केएल राहुल को रिटेन नही कर सकती है। अगर राहुल ऑक्शन में आए, तब ये बात तय है कि दोनो नई टीमों से कोई एक उन्हें खरीदकर अपनी टीम का हिस्सा बनाना चाहेगी। साथ-साथ कप्तानी भी सौंपेगी। राहुल ने आईपीएल के 2021 सीजन में 600 से ज्यादा रन बनाए हैं।

ALSO READ: ICC T20 WORLDCUP 2021: अंग्रेजी का दर्द: आपके जितने सवाल हैं जल्दी पूछ लो पॉच मिनट में मेरी अंग्रेजी खत्म हो जाएगी: मोहम्मद नबी

केएल राहुल ने अब तक आईपीएल के 94 मैच खेले हैं, जिसमे उन्होंने 47 की औसत से कुल 3273 रन बटोरे हैं। इन रन में राहुल की 2 शतकीय और 27 अर्द्धशतकीय पारियां शामिल हैं। बतौर बल्लेबाज उनका कोई मुकाबला नहीं है, लेकिन जब कप्तानी की बारी आती तब उन्होंने अब तब 27 मैचों में कप्तानी की है, जहां 14 मैचो में ही जीत मिली है। इसलिए वो अपनी टीम पंजाब को प्लेऑफ में नही पहुंचा सके।

डेविड वार्नर की कप्तानी में हो सकती है वापसी

David Warner
ऑस्ट्रेलिया धाकड़ बल्लेबाज डेविड वार्नर जोकि सनराइजर्स के लिए कप्तानी करते नजर आते थे। इस सीजन में उनकी जगह केन विलियमसन को टीम का कैप्टन बनाया गया था। बतौर बल्लेबाज वार्नर का प्रदर्शन बेहतरीन है। वो ऐसे पहले विदेशी बल्लेबाज हैं, जिन्होंने आईपीएल के किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। हालांकि इस सीजन में उनका बल्ला उनके नाम के अनुसार नही बोला था। फिर भी अगर वार्नर ऑक्शन में आए तो टीमें पूरे दम से उन्हे अपनी टीम का हिस्सा बनाना चाहेंगी।

ALSO READ: ICC T20 WorldCup 2021: न्यूजीलैंड के खिलाफ शार्दुल ठाकुर नहीं बल्कि ये खिलाड़ी लेगा हार्दिक पंड्या की जगह