Placeholder canvas

विश्व कप 2023 में नहीं खत्म हो रही न्यूजीलैंड की मुश्किलें, 5 खिलाड़ी हुए चोटिल, प्लेइंग 11 बनाना हुआ मुश्किल, आनन फानन में बुलाने पड़े और खिलाड़ी

NEW ZEALAND TEAM

भारत की मेजबानी में वनडे विश्व कप 2023 के मुकाबले खेले जा रहे हैं। न्यूजीलैंड की टीम ने इस टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की लेकिन अब टीम लड़खड़ा रही है। सेमीफाइनल के करीब पहुंचते-पहुंचते कीवी टीम के 5 खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं। ऐसे में टीम की चिंताएं बढ़ गई हैं। बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम ने इस टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की। लगातार चार मैचों में जीत के बाद बुधवार को खेले गए मैच में टीम को साउथ अफ्रीका ने करारी शिकस्त दी। ये इस टूर्नामेंट में कीवी टीम की तीसरी शिकस्त थी।

5 खिलाड़ी हुए चोटिल, कोच ने जताई चिंता

न्यूजीलैंड के पांच खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं। इनमें केन विलियमसन, लॉकी फर्ग्युसन और मार्क चैपमैन, जिमी नीशम और मैट हैनरी का नाम शामिल है। टूर्नामेंट की शुरुआत से ही टीम को झटके लगते आए हैं।

अब बीते दिन खेले मुकाबले में नीशम और हैनरी भी चोटिल हो गए। यही वजह है कि अब चोट से परेशान कीवी टीम ने तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को बतौर बैकअप खिलाड़ी टीम में शामिल करने का फैसला लिया है।

न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने मैट हैनरी की चोट को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि,

“मैट हैनरी की चोट की गंभरता का मतलब है कि हम पाकिस्तान के खिलाफ एक कम गेंदबाज खिलाने का रिस्क नहीं ले सकते। मैट ने पिछले दो वर्ल्ड कप में हमारे लिए वर्ल्ड क्लास प्रदर्शन किया है। इसलिए हमनें उनके आज के स्कैन के रिजल्ट के लिए उंगलियां क्रॉस कर ली है।”

मालूम हो कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चोटिल होने के बाद मैच हैनरी का एमआरआई स्कैन किया गया, जिसकी रिपोर्ट आज आएगी। वहीं, इस मैच में जिमी नीशम की भी कलाई में इस मैच में ही चोट लगी थी। उनकी चोट को लेकर अब तक कोई अपडेट नहीं आया है।

अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंची कीवी टीम

आईपीएल 2023 में चोटिल होने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने बड़ी मुश्किल से वनडे विश्व कप 2023 में वापसी की थी। लेकिन अपने पहले ही मैच में वह चोटिल हो गए थे। बांग्लादेश के खिलाफ उनके अंगूठे में चोट आई थी जिसमें रिपोर्ट्स के आने के बाद फ्रैक्चर करार दिया गया। इसके अलावा मार्क चैपमैन की पिंडलियों में इंजरी हुई।

वहीं, लॉकी फर्ग्युसन को अकिलिस इंजरी हुई। इस टीम की शुरुआत को शानदार हुई है। लेकिन चोट की वजह से अब टीम लड़खड़ा रही है। पहले चार मैचों में जीत दर्ज करने वाली इस टीम ने हार की हैट्रिक लगाई है। यही वजह है कि न्यूजीलैंड टीम 8 अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई है।

ALSO READ: IND vs SL: रोहित शर्मा के इस करीबी दोस्त के निधन के बाद भारत के खिलाफ काली पट्टी बाँधकर उतरे श्रीलंका के खिलाड़ी

वनडे विश्व कप 2023 से पहले टीम के लिए बुरी खबर, चोटिल हुआ ये खिलाड़ी, जल्द होगा ऑपेरशन

TIM SOUTHEE AND ROHIT SHARMA AND KL RAHUL

भारत की अगुवाई में होने जा रहे वनडे विश्व कप 2023 में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। 5 अक्टूबर को इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। वहीं, 8 अक्टूबर से भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत करेगी। 14 अक्टबूर को भारत और पाकिस्तान के बीच इस टूर्नामेंट का हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा।

उम्मीद है कि टीम इंडिया इस बार आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने में कामयाब होगी। इस बीच खबर आ रही है कि न्यूजीलैंड की टीम को वनडे विश्व कप 2023 से पहले तगड़ा झटका लग सकता है। एक खिलाड़ी अपनी फिटनेस की वजह से टीम से बाहर हो सकता है।

टूर्नामेंट से पहले होगा अंगूठे का ऑपरेशन

हम जिस खिलाड़ी की यहां बात कर रहे हैं उसका नाम टिम साउदी है। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज गुरुवार को दाएं हाथ के अंगूठे का ऑपरेशन करवाएंगे। खबर आ रही है कि उनके वनडे विश्व कप 2023 में खेलने को लेकर फैसला अगले सप्ताह किया जाएगा।

दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए चौथे वनडे मैच में कैच लेने के दौरान उनके अंगूठे में चोट लग गई थी, जिसकी वजह से अब उन्हें ऑपरेशन करवाना पड़ेगा।

हेड कोच ने दिया बड़ा अपडेट

तेज गेंदबाज टिम साउदी की हेल्थ के विषय में न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि 34 वर्षीय खिलाड़ी वनडे विश्व कप 2023 से पहले ठीक हो जाएंगे।

स्टीड ने कहा कि,

“हमने फैसला किया कि साउदी के लिए ऑपरेशन करवाना ही सही रहेगा। उनके दाएं हाथ के अंगूठे में पिन या स्क्रू लगाए जाएंगे और अगर यह प्रक्रिया सफल रहती है तो फिर यह सुनिश्चित करना होगा कि वह वापसी पर दर्द को सहन कर सकते हैं या नहीं।”

इन टीमों से होगा न्यूजीलैंड का सामना

मालूम हो कि वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत से पहले न्यूजीलैंड का सामना पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका से प्रैक्टिस मैच के दौरान होगा। दोनों टीमों के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम क्रमश: 29 सितंबर और 2 अक्टूबर को उतरेगी।

स्टीड ने आगे कहा कि,

“वनडे विश्व कप 2023 में हमारा पहला मैच पांच अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ है और हमने टीम में उसकी उपलब्धता को लेकर इसी को अपना लक्ष्य बनाया है।”

ALSO READ: वनडे विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया की जर्सी हुई लॉन्च, रोहित-विराट का दिख रहा अलग अंदाज, देखें क्या है इस जर्सी में खास!

IND vs NZ: केन विलियमसन चोटिल होकर दूसरे टेस्ट से हुए बाहर, ये खिलाड़ी होगा न्यूजीलैंड का नया कप्तान

दुसरे टेस्ट से बाहर हुए कप्तान केन विलियमसन, कप्तान के कोरोना संक्रमित होने की वजह से इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज 2 टेस्ट मैचो की सीरीज का अंतिम मैच मुंबई में खेला जाने वाला है. गीली आउटफिल्ड की वजह से अभी टॉस में देरी हो रही है. इसी बीच एक बुरी खबर आ रही है, जिससे भारतीय फैंस तो खुश होंगे लेकिन न्यूजीलैंड के फैंस के लिए ये बुरी खबर है. कोहनी की चोट से परेशान केन विलियमसन आज भारत के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा नहीं होंगे.

कोहनी की चोट से परेशान हैं केन विलियमसन

kane-williamson
kane-williamson

मुंबई में होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने इस बात की जानकारी दी है.कीवी कोच ने कहा कि न्यूजीलैंड के कप्तान को कानपुर में खेले गये पहले टेस्ट के दौरान लगी इस चोट की वजह से काफी परेशानी हो रही है, जिसके बाद उन्हें दूसरे टेस्ट से बाहर रखा गया है.

कोच गैरी स्टीड ने दूसरे टेस्ट से पहले बताया कि केन की जगह किसे टीम की कमान सौंपी जाएगी. कोच गैरी स्टीड ने कहा कि

 “केन विलियमसन के लिए इस तरह की चोट से निपटने के लिए ये वास्तव में कठिन समय रहा है, हम इस साल और टी20 विश्व कप के दौरान इंजरी मैनेजमें में सक्षम रहे हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में बदलाव और बढ़ी हुए बल्लेबाजी वर्कलोड ने उनकी चोट फिर से बढ़ा दी है.”

केन विलियमसन को आराम की है जरूरत

Gary Steed

न्यूजीलैंड के कोच ने केन की चोट पर बात करते हुए कहा कि

 “आखिरकार चोट अभी भी ठीक नहीं है और जब वो कानपुर टेस्ट में खेला, तो ये स्पष्ट था कि दूसरा टेस्ट खेलना कोई विकल्प नहीं था. हम सभी जानते हैं कि उन्हें इस टीम में खेलना और उनका नेतृत्व करना कितना पसंद है, खासकर टेस्ट क्रिकेट में, इसलिए बाहर बैठना बहुत मुश्किल फैसला है.”

गैरी स्टीड ने कहा कि केन विलियमसन को आराम की जरूरत है, कीवी कोच ने कहा

“अपनी कोहनी का मैनेजमेंट करने की कोशिश कर रहे केन के लिए ये एक चुनौतीपूर्ण साल रहा है और ये महत्वपूर्ण है कि अब हम उनके साथ एक अच्छी योजना तैयार करें ताकि ये सुनिश्चित हो सके कि चोट उन्हें परेशान ना करे. उन्हें संभवतः आराम की आवश्यकता होगी, जिसके बाद रीहैब होगा.”

टॉम लाथम होंगे टीम के नये कप्तान

tom latham
tom latham

केन विलियमसन की अनुपस्थिति में ओपनर बल्लेबाज टॉम लाथम के कंधे पर टीम की जिम्मेदारी होगी. टॉम लाथम के उपर ये जिम्मेदारी होगी कि दूसरा टेस्ट मैच जीतकर वो अपनी टीम को सीरीज जिताएं, वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली की वापसी से टीम इंडिया काफी मजबूत हो गई है अब भारतीय टीम को हराना न्यूजीलैंड के लिए काफी मुश्किल होने वाला है.