Placeholder canvas

WTC Points Table: एशेज सीरीज ड्रा होने से इस टीम को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान, टॉप 2 में पहुंची ये 2 टीमें, जानिए किस स्थान पर है भारत

WTC FINAL 2023-25 POINT TABLE

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रही है पांच मैचों की एशेज टेस्ट सीरीज समाप्त हो चुकी है। पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज की 2-2 से बराबर ही है तो वहीं बारिश की वजह से एक मैच का कोई भी नतीजा नहीं निकला। जहां इस टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में इंग्लैंड की पकड़ काफी मजबूत थी। तो वही एशेज सीरीज खत्म होने के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में भी बदलाव देखने को मिले हैं।

जानिए पॉइंट्स टेबल का हाल

WTC  2023-25 की प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर इस समय पाकिस्तान की टीम मौजूद है। वहीं पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दोनों मैचों को अपने नाम करते हुए 24 अंक बटोरे हैं इसी के साथ पाकिस्तान की टीम 100 अंक प्रतिशत के साथ पहले नंबर पर मौजूद है। दूसरे नंबर पर भारतीय टीम ने अपनी जगह बनाई है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर और दूसरे मुकाबले को ड्रॉ पर समाप्त होने के बाद टीम के पास कुल 16 अंक मौजूद है।

तीसरे और चौथे नंबर पर मौजूद है यह टीमें

एशेज सीरीज का आखिरी टेस्ट मुकाबला दबाने के बाद जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की मौजूदा प्वाइंट्स टेबल में 26 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद है। तो वहीं इंग्लैंड की टीम 40.33 अंक प्रतिशत के साथ चौथे नंबर पर आ गई है।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने अब तक पांच पांच टेस्ट मुकाबले खेले हैं और दोनों मैचों में जीत हासिल की है। पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर वेस्टइंडीज की टीम ने अपनी जगह बनाई है।

ALSO READ: Arjun Tendulkar ने देवधर ट्रॉफी में घातक गेंदबाजी से मचाया धमाल, इतने बल्लेबाजों को दिखाया पवेलियन का रास्ता

Ashes 2023: “क्या मूंछ कटवाने के पैसे दिए” प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच में ट्रेविस हेड से पूछे गए अजीबोगरीब सवाल, क्रिकेटर ने दिया ये जवाब

trevis head moustaches

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही एशेज सीरीज (Ashes 2023) के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक ऐसा रोचक नजारा दिखा, जिसे लेकर काफी चर्चा चल रही है. एक तरफ देखा जाए तो अब यह मुकाबला एकतरफा हो चुका है, जहां इंग्लैंड की टीम पूरी तरह से कमजोर नजर आ रही है.

वहीं दूसरी ओर सीरीज का तीसरा मैच जो लिड्स के हेडिंग्ले में खेला जा रहा है, उसमें ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने ऐसी हरकत कर दी है कि एक सवाल उनका पीछा ही नहीं छोड़ रही हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रेविस हेड ने इस बात को एक बार फिर से छेड़कर एक अलग ही चर्चा शुरू कर दी.

ये है पूरा मामला

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही एशेज सीरीज (Ashes 2023) के दौरान एलेक्स कैरी ने अपने बाल कटवाए लेकिन पैसे नहीं दिए. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि

“लीड्स में उन्होंने बाल कटवाए, लेकिन बारबर के पैसे नहीं दिए, क्योंकि उनके पास कैश नहीं था और बारबर ने कार्ड पेमेंट, ऑनलाइन ट्रांसफर से मना कर दिया था.”

हालांकि इसके बाद में कुक ने सफाई दी कि उन्हें गलतफहमी हो गई थी और कैरी ने ऐसा नहीं किया था. वहीं इस बात पर स्मिथ ने भी कहा था कि कैरी ने लंदन आने के बाद से बाल कटवाए ही नहीं हैं.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया यह जवाब

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज (Ashes 2023) के तीसरे दिन का मुकाबला खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रैविस हेड से पूछा गया कि आपने अपनी मूंछे कटवाई है या आपने खुद काटी है या किसी लोकल बारबर से कटवाई है और अगर ऐसा है तो क्या आपने पैसे दिए…..

इस सवाल पर वह हंसने लगे और उन्होंने कहा कि पेमेंट को लेकर उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आई. हेड ने बताया कि ट्रिमर के साथ वह अपनी मूछों को शेप दे रहे थे, लेकिन तभी गड़बड़ी हो गई और उन्हें मूछें काटनी पड़ी.

ALSO READ: हम विश्व कप से नाम वापस ले लेंगे अगर INDIA ने….” पाकिस्तानी खेलमंत्री ने उगला भारत के खिलाफ जहर, अब बना रहे ऐसे बहाने

रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ लगातार कर रहे नजरअंदाज, अब इस भारतीय खिलाड़ी ने किया विदेश का रुख, एशेज में आएगा नजर

TEAM INDIA FITNESS BCCI

भारतीय (Team India) स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की कहानी भी बहुत अजीब है. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के साथ कैरियर शुरू हुआ, लेकिन जब तक माही (Mahi) टीम इंडिया (Team India) में रहे वह टीम में स्थिर जगह बनाने में कामयाब नही रहे. माही (MS DHONI) के संन्यास के बाद वह फिर टीम में आए. लेकिन फिर कुछ समय बाद वह क्रिकेट से दूर हो गए. अब खबर आ रही है कि दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik), इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच ऐशेज में नजर आ सकते हैं.

एशेज में नजर आयेंगे दिनेश कार्तिक

पाठक हैरान होंगे कि दिनेश कार्तिक तो भारतीय खिलाड़ी हैं, ऐसे में उनको ऐशेज में कैसे जगह मिल सकती है. तो जवाब है कि दिनेश कार्तिक एक क्रिकेटर के रूप में नही बल्कि एक कमेंटेटर के रूप में ऐशेज में शामिल होने वाले हैं. दिनेश कार्तिक ने ऐशेज में कमेंट्री की लेकर उत्साह जताते हुए इस बात की पुष्टि की है.

लगभग खत्म हो चुका है दिनेश कार्तिक का कैरियर

दिनेश कार्तिक का इंटरनेशनल कैरियर लगभग खत्म हो चुका है. दिनेश कार्तिक को अंतिम बार टी20 विश्व कप में खेलते देखा गया था. वहां दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन बहुत ही साधारण रहा था.

ऐसे में उनके जगह पर अंत में ऋषभ पंत को मौका दिया जा रहा था. टी20 विश्व कप के बाद से वह किसी भी और सीरीज में नही देखे गए हैं. हालांकि 31 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल में दिनेश कार्तिक, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तरफ से खेलते दिखेंगे.

ऐसा है दिनेश कार्तिक का कैरियर

भले ही दिनेश कार्तिक को भारतीय क्रिकेट में ज्यादा मौके नही मिले हो लेकिन उन्होंने कुछ मौकों पर शानदार प्रदर्शन किया है. उदाहरण के लिए निदहास ट्राॅफी का फाइनल मैच, उस फाइनल में दिनेश ने अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर कर चैंपियन बनाया दिया था.

दिनेश कार्तिक ने अब तक भारत के लिए 94 एकदिवसीय मैच खेला है, जिसमे उन्होंने 30 की औसत से 1752 रन बनाया है. वहीं उन्होंने 26 टेस्ट में 1025 रन बनाए हैं. अगर बात करें टी-20 की तो डीके ने 60 टी-20 मैच में 686 रन जड़ा है.

ALSO READ: धोनी को लगा बड़ा झटका, टूट सकता है ट्रॉफी जीतने का सपना! टीम का सबसे धाकड़ ऑलराउंडर ने IPL में गेंदबाजी करने से किया मना!