Placeholder canvas

एडम गिलक्रिस्ट ने ऋषभ पंत को लेकर बीसीसीआई और भारतीय मैनेजमेंट को दी ये सलाह

एडम गिलक्रिस्ट ने ऋषभ पंत को लेकर बीसीसीआई और भारतीय मैनेजमेंट को दी ये सलाह

कई विकेटकीपर दिग्गज ऐसे देखे गए हैं, जिनके द्वारा क्रिकेट की दुनिया में अपना एक अलग ही दबदबा बनाया गया है। एमएस धोनी, कुमार संगकारा, एडम गिलक्रिस्ट, ब्रेंडन मैकुलम और कई अन्य दिग्गज खिलाड़ियों द्वारा क्रिकेट की दुनिया में तूफान ला दिया गया है। वहीं अगर मौजूदा पीढ़ी की बात की जाए तो उनमें जोस बटलर, क्विंटन डी कॉक, ऋषभ पंत और मोहम्मद रिजवान जैसे नाम शामिल हैं।

एक ऐसे बल्लेबाज जो ताबड़तोड़ अंदाज में खेलने के लिए जाने जाते थे उनमें एडम गिलक्रिस्ट का नाम शामिल था, वहीं अगर मौजूदा दौर पर नजर डाली जाए तो एक ऐसा विकेटकीपर बल्लेबाज जो बिल्कुल उन्हीं के रास्ते पर चलता नजर आ रहा है,वह कोई और नहीं बल्कि भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज 24 वर्षीय ऋषभ पंत है। जो कि एक आक्रमक बल्लेबाज है और हमेशा से ही उनकी तुलना गिलक्रिस्ट से की जाती है। अपने छोटे से करियर में उनके द्वारा कुछ शानदार प्रदर्शन किए गए हैं। इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में शतक लगाने वाले ऋषभ पंत एकमात्र विकेट कीपर है।

एडम गिलक्रिस्ट द्वारा ऋषभ पंत को लेकर कहीं गई यह बात

एडम गिलक्रिस्ट की तरह ही ऋषभ पंत को भी गेम-चेंजर के रूप में जाना जाता है। जो कहीं से भी टीम को मैच जिताने का दम रखते हैं। बिल्कुल यही राय पंत के बारे में गिलक्रिस्ट भी रखते हैं। उनके द्वारा पंत को सबसे रोमांचक बल्लेबाज बताया गया है। वहीं गिलक्रिस्ट का कहना है की भारतीय विकेटकीपरों के खेलने के दौरान माहौल एनर्जेटिक हो जाता है, और दर्शक भी उनसे बेहद प्यार करते हैं।

ALSO READ: इन 3 बल्लेबाजों के नाम है अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड

हालांकि इन सभी चीजों के मौजूद होने के बाद भी पंत द्वारा गलत शॉट खेलकर अपना विकेट खो दिया जाता है। उनकी आलोचना भी इस चीज को लेकर की जाती है। बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट से इस चीज को लेकर गिलक्रिस्ट द्वारा युवा खिलाड़ियों का समर्थन करने और उनके साथ धैर्य रखने की रिक्वेस्ट की गई है।

गिलक्रिस्ट द्वारा कहा गया की

“बीसीसीआई मैनेजमेंट और सलेक्टर्स को खिलाड़ियों के साथ थोड़ा धैर्य रखने की जरूरत होगी, अगर कुछ परियों के दौरान वह इसको नहीं कर पाते हैं, तो उन पर उन्हें अधिक कठोर नहीं होना चाहिए क्योंकि किसी भी खिलाड़ी के नेचुरल स्वभाव को आप नहीं दबा सकते हैं।”

ऋषभ पंत के नाम है 3000 से अधिक रन

अगर ऋषभ पंत के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उनके द्वारा अभी तक कुल 109 मैच खेले गए हैं, जिनमें वह 3745 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। इस दौरान उनके बल्ले से हमें 6 शतक और 18 अर्धशतक नजर आए हैं।

Read Also:-ऐसे 3 भारतीय खिलाड़ी जो एशिया कप 2022 खेलना नहीं करते हैं डिजर्व, लेकिन फिर भी मिलेगा मौका

क्रिकेट के 4 रिकॉर्ड जिसको बचपन से मानते हैं हम अफवाह, लेकिन असल में है बिलकुल सच

क्रिकेट के 4 रिकॉर्ड जिसको बचपन से मानते हैं हम अफवाह, लेकिन असल में है बिलकुल सच

क्रिकेट के मैदान पर कई रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते है। खिलाड़ियों को उनकी खेल शैली के चलते नाम दिए जाते हैं तो वहीं किस खिलाड़ी की क्या क्षमता है? इस बारे में भी बातचीत की जाती है। लेकिन आज हम आपको चार ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बता रहे हैं जोकि सुनने पर बिल्कुल सच नहीं लगाते लेकिन असल सच हैं।

राहुल द्रविड़ ने लगाए तीन लगातार छक्के

राहुल द्रविड़

 

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को द वॉल के नाम से जाना जाता है। जिसके पीछे की वजह है कि जब वो खेलने के लिए उतरते तब विकेट गिरने की गति रुक जाती थी। विरोधी टीम के समाने वो एक दीवार की तरह खड़े रहते थे। लेकिन राहुल द्रविड़ को एक अक्रामक खिलाड़ी के तौर पर नहीं जाना जाता है। उन्हें छक्के लगाने के लिए नहीं जानते हैं। लेकिन उन्होंने इंग्लैंडएनके खिलाफ 2011 में टी20 में लगातार तीन छक्के लगाए थे। राहुल द्रविड़ की खेल शैली के आगे ये बात सत्य भले न लगे लेकिन ये सच है।

Also Read  : IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम में हुई इस घातक गेंदबाज की एंट्री, जसप्रीत बुमराह से भी बेहतर यॉर्कर गेंद डालने में है माहिर

एडम गिलक्रिस्ट ने ग्लव्ज में टोटके के रूप में स्क्वॉश बॉल रखी

WhatsApp Image 2022 06 04 at 6.47.45 PM

विकेटकीपर खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट को विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। एडम गिलक्रिस्ट विरोधी टीम के ऊपर अक्रामक अंदाज़मे बल्लेबाजी करते आए है। लेकिन 2007 में श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मैच में एडम गिलक्रिस्ट ने उनके ग्लव्ज में टोटके के रूप में स्क्वॉश बॉल रखी थी। इस मैच में उन्होंने 149 रन बनाए थे। एडम गिलक्रिस्ट भले से आत्मविश्वास से भरे खिलाड़ी रहे है। लेकिन उनका ये टोटका सत्य है।

Also Read : IPL 2023 में ये 3 टीमें सबसे पहले बदलेंगी अपने कप्तान, प्रदर्शन के साथ कप्तानी में भी हैं फ्लॉप

एक ओवर में डाली 17 गेंद

WhatsApp Image 2022 06 04 at 6.46.57 PM

क्रिकेट के ओवर में अब एक ओवर में 6 गेंद होती हैं। लेकिन पाकिस्तान के गेंदबाज मोहम्मद सामी ने 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में एक ओवर में 17 गेंद डाल दी थी। इस ओवर में खिलाड़ी में 4 नो बॉल और 7 वाइड गेंद फेंकी थी। इस 17 गेंद के ओवर में जहां 4 नो बॉल थी, फिर भी 22 रन बने थे। ये घटना सही है।

ALSO READ:IPL 2022: घर पहुंचते ही इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने मुंबई इंडियंस पर लगाया गंभीर आरोप, कहा रोहित शर्मा ने दिया कभी न भूलने वाला गम

टेस्ट मैच की चार परियां एक दिन में खेली गई

WhatsApp Image 2022 06 04 at 6.46.36 PM

टेस्ट मैच पांच दिन के लिए खेला जाता है, जिसमें कभी कभी चारों परियां भी संपन्न नहीं होती हैं। लेकिन 2011 में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक टेस्ट मैच की चारों परियां एक दिन में भी समाप्त हो गईं थी। इस मैच में एक दिन में 167.5 ओवर डाले गए जिसमें पहले दिन 55 ओवर्स डाले गए। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पारी 20 ओवर और खेलने के बाद आउट हुई जिसके दक्षिण अफ्रीका को 96 रन पर आउट कर दिया। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया 47 रन पर ऑल आउट हुई। दिन आखिर में दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 236 रन का टारगेट मिला और अमला-स्मिथ के शतकों के दम कर दक्षिण अफ्रीका ने 8 विकेट से जीत हासिल कर ली। इस तरह एक दिन चारों पारियां खेली गई।

ALSO READ:आईपीएल 2022 से बाहर होने के बाद अपने इन 5 खिलाड़ियों को सबसे पहले टीम से बाहर का रास्ता दिखाएगी कोलकाता नाईट राइडर्स

“आपका कितना बड़ा है?” Isha Guha ने कमेंट्री के दौरान एडम गिलक्रिस्ट से पूछा डबल मीनिंग सवाल, मिला ये जवाब

Isha Guha

ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों उसकी मशहूर टी20 लीग बिग बैश (BBL) की शुरुआत हो चुकी है। इस लीग में कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कमेंट्री कर रहे हैं। इंग्लैंड की पूर्व महिला क्रिकेटर Isha Guha और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट कमेंट्री का हिस्सा थे। इस दौरान इशा के मुंह से एक ऐसी ‘डबल मीनिंग’ बात निकल गई। फिर तीनों कमेंटेटर जोर-जोर से ठहाके मारने लगे। 

कमेंट्री बॉक्स में Isha Guha से निकल गई डबल मीनिंग बात

996010 isaguha

12 दिसंबर को बिग बैश लीग में सिडनी थंडर का मुकाबला मैक्सवेल की अगुवाई वाले मेलबर्न स्टार्स से हुआ। यह थंडर्स के लिए एक घरेलू खेल था और सिडनी शो डाउन स्टेडियम में आयोजित किया गया था। इसी बीच कमेंट्री बॉक्स में कैरम गेंद को लेकर चर्चा चल रही थी। Isha Guha और एडम गिलक्रिस्ट ने अपने साथी कमेंटेटर के रूप में ध्यान से सुना कि कैरम-गेंद एक गेंदबाजी करने में क्या मदद करता है।

ALSO READ: इशांत शर्मा का करियर ख़त्म करने उनके साथ ही साउथ अफ्रीका दौरे पर गया ये गेंदबाज

उन्होंने कहा, 

“इन दिनों कोच उस गेंदबाज को इस गेंद के लिए चुनते हैं, जिसके हाथ की बीच वाली उंगली ज्यादा लंबी होती है उसे ही संभावित उम्मीदवार माना जाता है।” 

यहां तक तो बात साधारण लय में चल रही थी लेकिन इस पर गुहा ने नए सवाल ने मामले की दिशा ही मोड़कर रख दी और कमेंट्री बॉक्स भी ठहाकों से गूंज उठा। 

Isha Guha ने अपने साथी कॉमेंटेटर की राय जानने के बाद सवाल पूछा था, 

“हाऊ बिग इज योर्स (यानी आपका कितना बड़ा है?)।”

उनका यह सवाल हाथ की मिडल फिंगर को लेकर था, लेकिन पहले गिलक्रिस्ट ने इसे कहीं ओर ‘डबल मीनिंग’ अर्थ से जोड़ दिया और फिर सभी हंसने लगे। Isha Guha को भी जब मामला समझ आया तो वह भी जोर-जोर से हंसने लगीं और फिर शर्मा गईं। उनका यह वीडियो ट्वीटर पर भी खूब वायरल होने लगा। 

ALSO READ:  6 6 6 6…. और 4 4 4 4 4 4…के साथ 70 बाउंड्री की मदद से Ruturaj Gaikwad ने बनाये 603 रन, लगातार 4 शतक लगा रचा इतिहास