Placeholder canvas

3 ऐसे बदनसीब कप्तान जिन्होंने अपनी गलती से गंवा दिया ‘विश्व विजेता’ कहलाने का मौका

3 ऐसे बदनसीब कप्तान जिन्होंने अपनी गलती से गंवा दिया ‘विश्व विजेता’ कहलाने का मौका

हर कप्तान यही चहाता है कि उसकी कप्तानी में अच्छे से अच्छा परफॉर्म करे. हर टूर्नामेंट में जीत हासिल करे. क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट वर्ल्ड कप में हर कप्तान अपनी टीम को जिताना चहाता है. कुछ कप्तानों का अपनी कप्तानी में वर्ल्ड कप जिताने का ख्वाब पूरा हो जाता है, तो कुछ का ख्वाब, ख्वाब ही रहे जाता है. हम आपको ऐसे तीन कप्तानों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी बदकिस्मती से उनकी टीम वर्ल्ड कप हार गई.

1. महेला जयवर्धने

mahila jayawardhane

श्रीलंका (SRILANKA) पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने (MAHELA JAYAWARDHANE) बदकिस्मत कप्तानों में से एक हैं. साल 2007 में महेला जयवर्धने (MAHELA JAYAWARDHANE) की कप्तानी में श्रीलंका टीम आस्ट्रेलिया (AUSTRALIA) के खिलाफ वर्ल्ड कप (WORLD CUP) फाइनल में हार गई थी.

इसके बाद महेला जयवर्धने (MAHELA JAYAWARDHANE को कप्तानी से हटा दिया गया था और उनकी जगह टीम की कप्तानी कुमार संगाकारा को दे दी गई थी. साल 2006 में महेला जयवर्धने को आईसीसी ने ‘बेस्ट इंटरनेशनल कैप्टन ऑफ द ईयर’ के अवार्ड से नवाज़ा था.

2. इंज़माम उल हक़

inzamam ul haq

साल 2007 के टी20 विश्व कप में इंज़माम उल हक़ (INZAMAM UL HAQ) पाकिस्तान की कप्तानी कर रहे थे. इस साल फाइनल में पाकिस्तान (PKISTAN) को इंडिया (INDIA) के हाथों करारी हार मिली थी. इस हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने उनसे कप्तानी ले ली थी और टीम का अगला कप्तान शाहिद अफरीदी को बनाया था.

ALSO READ: IND vs IRE: आयरलैंड के खिलाफ ये 3 खिलाड़ी भारत को दिला सकते थें ऐतिहासिक जीत, चयनकर्ताओं ने किया नाइंसाफी

केन विलियमसन

Kane Williamson

साल 2019 वर्ल्ड कप में न्यूज़ीलैंड (NEWZELAND) की कप्तानी करने वाले केन विलियमसन (KANE WILLIAMSON) फाइनल जीतकर हार गए थे. न्यूज़ीलैंड (NEWZELAND) के लिए यह दूसरी बार था कि वो फाइनल में थे.

इस साल 2019 के फाइनल में सुपर ओवर ड्रॉ होने के बाद इंग्लैंड को मैच में जिता घोषित किया गया था. इंग्लैंड की तरफ में मैच में ज़्याद बॉउंड्री लगाई थी, इसी के आधार पर नियम के मुताबिक इंग्लैंड को फाइनल में विजेता करार दिय गया था.

ALSO READ: पिछले 8 महीने में 6 कप्तानों के साथ खेल चुकी है भारतीय टीम, कोच राहुल द्रविड़ का छल्का दर्द कप्तान बदलने पर कही ये बात

पाकिस्तान के कप्तान ने लगाया विराट कोहली और रवि शास्त्री पर आरोप, कहा खराब रिश्ते की वजह से टीम इंडिया हुई थी टी20 विश्व कप से बाहर

Ravi Shastri & Virat Kohli

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने अपनी एक बातचीत में भारत के कप्तान विराट कोहली, पूर्व कोच रवि शास्त्री और बोर्ड के रिश्तों को कटघरे में खड़ा कर दिया है। पाक खिलाड़ी ने विश्व कप में भारत की करारी हार की वजह इन मतभेदों को बताया है। क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं…

इंजमाम उल हक़ ने कोच और कप्तान के साथ बोर्ड के रिश्ते पर उठाया सवाल

ravi shastri and virat kohli

पाकिस्तान एआरवाई न्यूज से बात करते हुए पाकिस्तान खिलाड़ी ने भारतीय ड्रेसिंग रूम में सब कुछ ठीक न होने का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जब कोई खिलाड़ी कप्तानी इतने अहम टूर्नामेंट से पहले छोड़ता है, तब ये साफ है कि ड्रेसिंग रूम में सब कुछ ठीक नहीं है। विश्व कप के टूर्नामेंट से पहले ही विराट कोहली का कप्तानी पद छोड़ने की बात इस और इशारा करती है कि ड्रेसिंग रूम का माहौल सही नही था।

विश्व कप जैसे टूर्नामेंट से पहले ऐसा नही होना चाहिए था। प्रतियोगिता से पहले ही कोच को बदलने का ऐलान सही नहीं था। इसी के चलते भारतीय टीम का प्रदर्शन असहज था, जिसके कारण ही भारतीय टीम के मजबूत होने के बावजूद टीम को करारी हार का सामना करना पड़ था।

टी20 विश्व कप के बीच ही रवि शास्त्री के कार्यकाल खत्म होने की हुई थी घोषणा

RAVI SHASTRI

भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल पिछले दो साल पहले खत्म हो चुका था, लेकिन कप्तान विराट कोहली की पसंद के कारण शास्त्री को दोबारा टीम का दारोमदार सौंपा गया था। हालांकि भारतीय टीम ने रवि शास्त्री की कोचिंग के दौरान कई सीरीज फतह की है।

बीसीसीआई ने रवि शास्त्री को दो साल तक यानी टी20 क्रिकेट विश्व कप 2021 तक भारतीय टीम को कोचिंग सौंपी थी। रिपोर्ट्स की माने तो विराट कोहली और रवि शास्त्री को विश्व कप 2021 तक प्रदर्शन की शर्त पर ऐसा किया था। अब विश्व कप 2021 के बाद राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम के हेड कोच का पद संभाला था।

ALSO READ:आईपीएल 2022 में बिछड़ गए 2 जिगरी यार, धोनी ने नहीं दिया साथ, अब मैदान में चुकानी होगी कीमत

विराट कोहली ने टी20 विश्व कप से पहले ही कप्तानी छोड़ने का कर दिया था ऐलान

विराट कोहली

विराट कोहली ने टी20 विश्व कप 2021 के शुरुआत होने से पहले ही कप्तानी छोड़ने के निर्णय ले लिया था। लेकिन बीसीसीआई ने इस सामने नहीं रखा था। जिसके बाद विराट ने खुद कप्तानी छोड़ने का फरमान जाहिर किया। इसी समय विराट में आईपीएल फ्रेंचाइजी आरसीबी से भी कप्तानी छोड़ने का निर्णय के लिया था।

ALSO READ: IPL MEGA AUCTION 2022: सभी 8 आईपीएल टीमों की रिटेन लिस्ट, जानिए किसने किस खिलाड़ी को किया रिटेन

ICC T20 WC : हार के बाद कोहली के परिवार को मिली धमकी, इंजमाम उल हक ने विराट के परिवार पर दिया बड़ा बयान

इंजमाम

Inzamam-ul-Haq on Virat Kohli : न्यूजीलैंड के साथ मैच में हार के बाद भारतीय टीम टी20 विश्व कप से लगभग बाहर हो गई है। भारत की टीम के खराब प्रदर्शन के बाद भारत टीम के कप्तान कोहली को लगातार ट्रॉल किया जा रहा है। साथ ही साथ विराट के परिवार को भी सोशल मीडिया पर धमकी दी। जिसके बाद पाकिस्तान के कोच इंजमाम उल हक ने विराट के पक्ष में बयान दिया है।

क्या कहा पाकिस्तान के कोच इंजमाम ने

h2

भारत की हार के बाद टीम को लगातार ट्रॉल किया जा रहा है। जिसके बाद पाकिस्तान के कोच इंजमाम ने अपने यू ट्यूब चैनल पर भारत के पक्ष में बयान दिया है। उन्होंने कहा कि लोगों को आलोचना करने का अधिकार है। लेकिन उन्हें अपनी हद नही पर करनी चाहिए।

उन्होंने कहा “मैंने सुना है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली की बेटी और परिवार को सोशल मीडिया पर धमकियां दी जा रही हैं। लोगों को ये समझने की सक्त जरूरत है कि क्रिकेट सिर्फ एक खेल है। हम सभी लोग अलग-अलग देशों के लिए खेल रहे हैं। लेकिन हम सभी लोग एक ही कम्युनिटी का हिस्सा हैं। एक फैन की तरह आपको विराट की बैटिंग और उनकी टीम कप्तानी पर आलोचना करने का पूरा पूरा अधिकार है। लेकिन किसी भी परिस्थितियों में किन्ही को भी किसी क्रिकेटर के परिवार को निशाना बनाने का कोई हक नहीं है। पाकिस्तान के मैच के बाद भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के साथ फैंस ने यही सुलुख किया था। किसी भी टीम के लिए जीत और हार खेल का हिस्सा है। भारतीय फैंस के को कोहली के परिवार को निशाना बनाए जाने से बहुत दुख और अफसोस हुआ है।”

इंजमाम उल हक

दूसरी ओर पाकिस्तानी कोच ने भारत और न्यूजीलैंड के बारे में कहा कि “भारत की टीम ने न्यूजीलैंड के मैच में बहुत दबाव ले लिया। हालांकि पाकिस्तान से हार के बाद ये बड़ा मुकाबला था। लेकिन भारतीय टीम ने अपने ऊपर बहुत दबाव ले लिया था। भारतीय खिलाड़ी मैच में पूरी तरह से हतोत्साहित दिख रहे थे। मुझे समझ में नहीं आ रहा था कि भारत जैसी बेहतरीन टीम अपने पर इतना दबाव क्यों ले रही थी। मैंने भारतीय क्रिकेट टीम को इस से पहले ऐसे क्रिकेट खेलते हुए नहीं देखा है। माना कीवी टीम के दोनों स्पिनर अच्छी बालिंग कर रहे हैं। लेकिन उन बॉलर्स में कोई भी इंटरनेशनल लेवल का खिलाड़ी नही है।उनके सामने भारतीय बल्लेबाज एक एक रन लेने के लिए प्रयास कर रहे थे। कप्तान विराट कोहली भी एक रन और स्ट्राइक बदलने के लिए काफी प्रयास कर रहे थे।

लगातार दो मैच में हारने के बाद भारत की टीम

h3

 

टूर्नामेंट में अपने दोनो मैच हारने के बाद भारतीय टीम के फैंस नाराज़ नजर आ रहे है। पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच और न्यूजीलैंड के खिलाफ 33 बॉल रहते मैच हारने के बाद भारतीय फैंस क्रिकेट टीम को लगातार ट्रॉल कर रहे हैं। ट्विटर पर न्यूजीलैंड से हार के बाद #banIPL का ट्रेंड चल रहा है।

ALSO READ: ICC T20 World Cup 2021: “भारतीय टीम सबसे मजबूत और खरतनाक है उसे हराना किसी के बस की बात नहीं” इंजमाम उल हक ने भारत को बताया टी20 विश्व कप का सबसे बड़ा दावेदार

ICC T20 World Cup 2021: “भारतीय टीम सबसे मजबूत और खरतनाक है उसे हराना किसी के बस की बात नहीं” इंजमाम उल हक ने भारत को बताया टी20 विश्व कप का सबसे बड़ा दावेदार

inzamam-ul-haq-team-india-T20-World-Cup-2021

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 का आयोजन 17 अक्टूबर से शुरू हो चूका है. ग्रुप स्टेज मुकाबले के बाद सुपर 12 का मुकाबला 23 अक्टूबर से शुरू होगा, जिसमे मुख्य टीमें आपस में भिड़ेंगी. ऐसे में सबकी निगाहें इस ट्रॉफी पर है तो वहीं पूर्व खिलाड़ी और एक्सपर्ट अपनी भविष्यवाणी भी कर रहे हैं. इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान इंजमाम उल हक ने टी20 विश्व में 24 अक्टूबर को होने वाले भारत-पाक मैच के विजेता की भविष्यवाणी की है.

भारतीय टीम के जीतने के ज्यादा चांसेस

inzamam-ul-haq-team-india-T20-World-Cup-2021

इंजमाम उल हक ने कहा कि भारतीय टीम के पास UAE और ओमान की परिस्थितियों में खेलने के अनुभव के कारण ट्रॉफी उठाने का ‘अधिक मौका’ है. पाकिस्तान के कप्तान ने कहा,

‘किसी भी टूर्नामेंट में यह निश्चित रूप से नहीं कहा जा सकता है कि एक विशेष टीम जीतेगी. यह सब इस बारे में है कि उनके पास इसे जीतने का कितना मौका है. मेरी राय में भारत के पास इस टूर्नामेंट को जीतने का किसी भी अन्य टीम की तुलना में अधिक मौका है, खासकर इस तरह की परिस्थितियों में.’

ALSO READ: ICC T20 WORLD CUP 2021: गौतम गंभीर ने कहा इस युवा खिलाड़ी की बदौलत टी20 विश्व कप 2021 जीत सकती है भारतीय टीम

इंजमाम उल हक ने भारत को बताया सबसे खतरनाक टीम

inzamam-ul-haq

पाकिस्तान कर पूर्व कप्तान रहे इंजमाम उल हक ने भारतीय टीम की तारीफ़ करते हुए कहा कि

‘ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 153 रनों का पीछा करते हुए भारत को विराट कोहली को बल्लेबाजी करने की भी जरूरत नहीं थी, यह दर्शाता है कि वे इन परिस्थितियों में दुनिया की सबसे खतरनाक टीम हैं. भारत ने आराम से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना अभ्यास मैच खेला. अगर हम 155 रनों का पीछा करते हुए देखें तो उन्हें जीत के लिए विराट कोहली की भी जरूरत नहीं थी.’

भारत और पाकिस्तान के बीच इस टी20 मैच का पहला मैच 24 अक्टूबर को खेला जाने वाला है. जहां दोनों टीम अपना पहला मैच जीतकर मजबूती के साथ इस विश्व कप में अपनी शुरुआत करना चाहेंगी. दिग्गज खिलाड़ियों की माने तो भारतीय टीम ये टी20 विश्व कप जीतने की प्रबल दावेदार है.

ALSO READ: CSK ने महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य पर लिया फैसला,बताया रिलीज होंगे या किया जाएगा रिटेन