Placeholder canvas

Sunil Gavaskar: दुनिया का एकलौते भारतीय बल्लेबाज जिसने टेस्ट की हर एक पारी में लगाया है दोहरा शतक

IND VS WI TEAM INDIA PLAYING XI

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) जिन्हें लिटिल मास्टर भी कहा जाता है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत करने से लेकर टीम इंडिया के लिए कई अहम मुकाबले खेलते हुए कई ऐसे कारनामे किए हैं जिन्हें आज भी भुला नहीं जा सकता है. फिर चाहे टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन का आंकड़ा सबसे पहले छूने की बात हो या हर टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाने की बात हो, इस मामले में सबसे पहला नाम सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का आता है, जो दुनिया के खतरनाक गेंदबाजों के आगे भी हेलमेट का इस्तेमाल नहीं करते थे.

आज तक कोई नहीं कर पाया ये कमाल

केवल भारत की धरती पर नहीं बल्कि विदेशी सरजमीं पर भी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने अपने बल्ले से खूब धमाल मचाया है, पर क्रिकेट के सबसे बड़े प्रारूप में सुनील गावस्कर के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड भी दर्ज है जो आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है.

सुनील गावस्कर वर्ल्ड क्रिकेट के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट मैच की हर पारी में दोहरा शतक लगाने का काम किया था. टेस्ट क्रिकेट में कई ऐसे बल्लेबाज है जिनमें किसी ने पहले, तो किसी ने दूसरे तो किसी ने तीसरी पारी में शतक लगाया, लेकिन सुनील गावस्कर के अलावा दूसरा कोई बल्लेबाज नहीं है, जिसने हर पारी में दोहरा शतक लगाने का काम किया.

इन खिलाड़ियों ने चौथी पारी में किया कमाल

सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने टेस्ट फॉर्मेट की हर पारी में यह कारनामा किया है जहां पहली पारी में 205 रन, दूसरी पारी में 236, तीसरी पारी में 220 और चौथी पारी में 221 रन बनाने का काम किया है.

वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) के अलावा 6 और ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने चौथी पारी में दोहरा शतक लगाने का काम किया था.

चौथी पारी में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज वेस्टइंडीज के जॉर्ज हेडली थे जिन्होंने 1930 में 230 रन की पारी खेली थी. वही इसमें काईल मेयर्स का भी नाम है, जिन्होंने 2021 में 2010 रन की पारी खेली, गार्डन ग्रीन ने 214 रन, विलियम एड्रेस ने 219 रन, नाथन एस्टल ने 222 रन बनाए.

ALSO READ:आज मछुआरे की जिंदगी जी रहे होते Sunil Gavaskar, चाचा की बदौलत भारत को मिला लिटिल मास्टर जैसा बल्लेबाज

आज मछुआरे की जिंदगी जी रहे होते Sunil Gavaskar, चाचा की बदौलत भारत को मिला लिटिल मास्टर जैसा बल्लेबाज

SUNIL GAVASKAR WAS CHANGED AT HIS BIRTH TIME

भारत के महानतम खिलाड़ियों में से एक गिने जाने वाले सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने टीम इंडिया के लिए खेलते हुए कई ऐसे कारनामे किए हैं जिसे आज तक याद किया जाता है. टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले 10000 रन बनाने से लेकर भारत के लिए कई मौके पर इन्होंने बड़े- बड़े कारनामे किए हैं जिसे आज भी कोई नहीं दोहरा पाया है.

मगर यह बात शायद किसी को पता नहीं होगी कि अगर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) के चाचा ना होते तो भारत को यह नायाब सितारा नहीं मिलता और आज वह क्रिकेटर नहीं बल्कि एक मछुआरे की जिंदगी जी रहे होते. आज अपना 74 वां जन्मदिन मना रहे सुनील गावस्कर जो अपने चाचा को भगवान मानते हैं, उन्होंने उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल दी.

अस्पताल में हो गई थी ये बड़ी गलती

सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने अपनी ऑटो बायोग्राफी ‘सनी डेज’ में इस बात का जिक्र किया है कि जब उनका जन्म हुआ था तो नर्स ने गलती से उन्हें मछुआरे के पास सुला दिया था. मगर उनके चाचा की पैनी नजर ने उन्हें बचा लिया. आज अगर मेरे चाचा नारायण मसूरकर नहीं होते तो ना ही मैं क्रिकेटर होता और ना ही ये किताब लिखी गई होती. वह अस्पताल मुझे देखने आए थे और उन्होंने मेरे कान पर एक बर्थ मार्क देखा था.

अगले दिन उन्होंने जिस बच्चे को गोद में उठाया उस बच्चे के कान पर वह निशान नहीं था, जिसके बाद पूरे अस्पताल में चेक किया गया तो पाया गया कि मैं मछुआरे की पत्नी के पास सोया हुआ था. अस्पताल में नर्स की गलती के कारण इस तरह उन्हें दूसरे के पास सुला दिया गया था. अगर उस दिन उनके चाचा ने ध्यान नहीं दिया होता तो आज वह एक मछुआरे की जिंदगी जी रहे होते.

डेब्यू करते ही कर दिया था कारनामा

साल 1971 में टीम इंडिया के लिए सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने वेस्टइंडीज दौरे पर डेब्यू किया था. 5 फुट 5 इंच का यह खिलाड़ी क्या कमाल दिखाएगा यह हर किसी के मन में था.

वेस्टइंडीज के ऊँचे कद के गेंदबाजों को भी उन्होंने जिस तरह हैरान किया हर कोई उनके इस प्रदर्शन को देखता रहा और उस सीरीज में चार मैचों में उन्होंने 774 रन बनाए, जो आज भी किसी बल्लेबाज द्वारा डेब्यू सीरीज में बनाया गया सबसे ज्यादा रन माना जाता है. सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के लिए 125 टेस्ट में 10122 रन और 108 वनडे में 3092 रन बनाए हैं.

ALSO READ:52 साल से कायम है सुनील गावस्कर का ये रिकॉर्ड, नहीं तोड़ पाए दुनिया के बड़े से बड़े बल्लेबाज

Sunil Gavaskar Birthday: जब सुनील गावस्कर बने ‘जासूस’, आतंकियों के मंसूबे किए नाकाम

Sunil Gavaskar

टीम इंडिया के महानतम खिलाड़ियों में से एक माने जाने वाले सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) आज अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं, जिन्होंने कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं, पर एक खिलाड़ी के तौर पर तो सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) को पूरी दुनिया जानती है पर यह किसी को भी नहीं पता होगा कि वह एक सुपर जासूस भी है.

जासूस भी है Sunil Gavaskar

सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) पर एक स्पेशल कॉमिक बुक सीरीज भी बाजार में आई थी, जो इस सीरीज का मुख्य किरदार था. सनी सीरीज का नाम था. सनी द सुपरस्ल्यूथ के करीबी प्यार से उन्हें सनी ही बुलाते थे. इसलिए इस कॉमिक के कैरेक्टर को भी सनी कहा गया है.

इस कॉमिक सीरीज में सनी बदमाशों, गुंडों और आतंकियों की धज्जियां उड़ाता है और उनके नापाक मंसूबों को पूरी तरह नाकाम करता है. सनी एक जासूस होता है जो क्रिकेट खेलता है और समाज की सुरक्षा भी करता है.

आज भी दर्ज है सुनील गावस्कर के नाम ये उपलब्धियां

इस सीरीज के एक एडिशन में देखा जा रहा है कि सनी क्रिकेट खेलने के लिए जिस स्टेडियम में जाता है और बाउंसर पर चोट का बहाना कर मैदान से बाहर आता है.

असल में आतंकियों ने स्टेडियम में बम प्लान किए होते हैं जो उन्हें रोकने के लिए वह जाता है. मजेदार बात यह है कि असल जिंदगी के क्रिकेटरों के नाम से कई किरदार मिलते जुलते थे जिसमें पाकिस्तान के कप्तान इमरान खान के नाम का एक गेंदबाज था.

वहीं कई ऐसे खिलाड़ियों का नाम शामिल था, जिन्होंने सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) के साथ क्रिकेट खेला है. आपको बता दें कि टीम इंडिया के एक बेहतरीन ओपनर माने जाने वाले सुनील गावस्कर बिना हेलमेट पहने ही अपने करियर की पहली सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ 774 रन बनाने में कामयाब हुए थे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन का आंकड़ा सबसे पहले छुआ था.

ALSO READ:पुरुषों से ज्यादा महिलाओं में होती हैं ये काम करने की इच्छा, जानें क्या कहती है चाणक्य नीति

52 साल से कायम है सुनील गावस्कर का ये रिकॉर्ड, नहीं तोड़ पाए दुनिया के बड़े से बड़े बल्लेबाज

sunil gavaskar record

भारतीय क्रिकेट में लिटिल मास्टर के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले सुनील गावस्कर को क्रिकेट के इतिहास के सबसे बेहतरीन और दिग्गज खिलाड़ियों में गिना जाता है। 1983 में वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रह चुके टीम इंडिया के पूर्व कप्तान गावस्कर आज अपना 74 वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले गावस्कर ने भारत के लिए लंबे समय तक क्रिकेट खेला है।

टीम इंडिया को कई मुकाबलों में जीत भी दिलाई है। गावस्कर ने अपने करियर के दौरान एक नहीं बल्कि कई सारे बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं।

डेब्यू सीरीज में मचाया था भौकाल

गावस्कर ने टेस्ट डेब्यू सन 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था। उस समय वेस्टइंडीज की टीम बेहद खतरनाक मानी जाती थी, मगर अपनी पहले ही सीरीज में लिटिल मास्टर ने 774 रन बनाकर अपना लोहा मनवा दिया था।

बता दें कि इसमें किसी भी खिलाड़ी के द्वारा बनाया गया सबसे ज्यादा रनों का स्कोर था और 52 साल से भी ज्यादा का समय हो गया है लेकिन कोई भी खिलाड़ी इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाया है।

ऐसा करने वाले बने थे पहले बल्लेबाज

बता दें कि गावस्कर टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी थे। उस समय इसकी कल्पना करना भी मुश्किल होता था। इसके अलावा उन्होंने तीन बार इंटरनेशनल टेस्ट मुकाबले खेलते हुए दोनों पारियों में शतक भी लगाए हैं।

वह ऐसा काम करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज है इतना ही नहीं गावस्कर का नाम दुनिया में सबसे तेज 5000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ियों में तीसरे नंबर पर आता है।

अपने जमाने में टॉप के बल्लेबाज थे गावस्कर

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में आज भी गावस्कर का नाम सबसे ऊपर आता है।

सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 27 मुकाबले खेलते हुए 2749 रन बनाए हैं, जिसमें उनके 13 शतक और 7 अर्धशतक भी शामिल है इतना ही नहीं गावस्कर वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का भी एक प्रमुख हिस्सा रहे हैं।

आंकड़े देते हैं गवाही

बात अगर गावस्कर के क्रिकेट करियर ठीक करें तो विकेट पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए फेमस गावस्कर ने भारत के लिए 125 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 10122 रन बनाए हैं। जिसमें 34 शतक और 45 अर्धशतक भी शामिल है इसके अलावा खिलाड़ी ने 108 वनडे मुकाबले खेलते हुए 3092 रन बनाए हैं। जिसमें सिर्फ एक शतक शामिल है वही टेस्ट मैचों में गावस्कर ने 108 कैच लपक ने काम किया है।

ALSO READ: IND vs WI: पहले टेस्ट में रोहित शर्मा तोड़ेंगे इन खिलाड़ियों का दिल, प्लेइंग 11 में इन खिलाड़ियों को मौका देंगे कप्तान हिटमैन!

रहाणे को Team India की उप-कप्तानी देते ही गुस्से से लाल हुए Sunil Gavaskar, इस खिलाड़ी को बताया असली हकदार

ajinkya-rahane

जुलाई महीने से टीम इंडिया (Team India) को वेस्टइंडीज का दौरा करना है जहां टेस्ट और वनडे के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है. टीम इंडिया में शानदार प्रदर्शन के बाद वापसी करते ही अजिंक्य रहने की किस्मत खुल चुकी है और उन्हें भारतीय टेस्ट टीम की उप कप्तानी दी गई है.

इस बात पर टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) काफी नाराज हो गए हैं और उन्होंने एक ऐसे खिलाड़ी का नाम बताया है, जो सुनील गावस्कर के लिहाजे से उप कप्तानी के सबसे बड़े हकदार माने जा रहे हैं.

रहाणे को उप कप्तानी देने पर भड़के Sunil Gavaskar

आईपीएल में अजिंक्य रहाणे ने अपने बल्ले से शानदार कमाल दिखाया जिस कारण अब उन्हें टीम इंडिया (Team India) में लगातार मौके दिए जा रहे हैं. इस वक्त देखा जाए तो टीम में केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी मौजूद नहीं है जिस कारण इस खिलाड़ी पर भरोसा जताया गया है, लेकिन सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) को यह बिल्कुल भी रास नहीं आ रहा है और उनका मानना है कि किसी युवा क्रिकेटर को टीम इंडिया का उप कप्तान बनाना चाहिए, जिसके साथ टीम इंडिया अपना भविष्य देख सकती है. अजिंक्य रहाणे को यह भूमिका देने में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन इस वक्त कई युवा खिलाड़ी है जो इसके हकदार हैं.

इस खिलाड़ी को बताया असली हकदार

जब सुनील गावस्कर से यह पूछा गया की अजिंक्य रहाणे के अलावा आप किसे उप कप्तान के तौर पर देखते हैं तो उन्होंने साफ तौर पर यह कहा कि शुभमन गिल और अक्षर पटेल भारत के अगले उप कप्तान बनने के दावेदार हैं. इन दोनों खिलाड़ियों ने टीम इंडिया (Team India) के लिए कई मौके पर अहम योगदान दिया है, जिसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है. वही उन्होंने उप कप्तान के तौर पर इशान किशन का भी नाम लिया पर यह भी कहा कि पहले इस खिलाड़ी को शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करनी होंगे.

ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज दौरे के लिए Team India की टी-20 स्क्वाड का जल्द होगा ऐलान, रोहित- कोहली बैठेंगे बाहर, रिंकू-यशस्वी को बड़ा मौका

सुनील गावस्कर ने बताया रोहित शर्मा से कप्तानी छीन इन 3 खिलाड़ियों को बनायी जाएगी टीम इंडिया का नया कप्तान, पहले वाले पर पूरे भारत को भरोसा

SUNIL GAVASKAR ON VIRAT KOHLI AND ROHIT SHARMA

WTC के फाइनल में मिली हार के बाद जहां टीम के कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी पर कई तरह के सवाल होते हैं।  भारत को मिली करारी हार के बावजूद भी वेस्टइंडीज दौरे मैक टेस्ट टीम की कमान अभी भी रोहित शर्मा के हाथों में ही है। वही अजिंक्य रहाणे को टीम का उप कप्तान बनाया गया अब इस पर भारत के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर खुश नहीं दिखाई दिए हैं। उन्होंने रोहित को कप्तान और रहाणे को कप्तान बनाने के फैसले पर अपनी निराशा जताई है  तीन खिलाड़ियों के नाम बताए हैं जो जल्द ही भारतीय टीम की बागडोर संभाल सकते हैं।

शुभमन गिल

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रह चुके गावस्कर  ने भारतीय टीम के अगले कप्तान के रूप में गिल को अपनी पहली पसंद बताया है उन्होंने कहा है कि वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और काफी शानदार फॉर्म में भी चल रहे हैं और मैदान पर लगातार नए रिकॉर्ड भी बना रहे हैं। स्पोर्ट्स टुडे से बातचीत करते हुए गावस्कर ने अगले कप्तान के रूप में गिल का नाम सबसे पहले रखा है। गावस्कर के मुताबिक गिल ने भले ही टीम इंडिया की कप्तानी नहीं की लेकिन उनके पास अंडर-19 टीम की कप्तानी करने का अनुभव है।

ईशान किशन

गावस्कर कि इस लिस्ट में दूसरा नंबर इशान किशन का आता हैं। बता दें कि वह वनडे में दोहरा शतक जड़ चुके हैं ईशान किशन के लिए उन्होंने कहा है कि किशन को प्लेइंग इलेवन में अपनी दावेदारी सुनिश्चित करनी होगी। गावस्कर ने वेस्टइंडीज दौरे पर यशस्वी जयसवाल को वनडे टीम में जगह नहीं देने पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि जिस तरह उन्होंने आईपीएल में प्रदर्शन किया है उन्हें लिमिटेड फॉर्मेट टीम में जगह मिलनी चाहिए।

अक्षर पटेल

गावस्कर ने अपनी इस लिस्ट में कितने नंबर पर अक्षर पटेल को जगह दी है। जो कि गेंद और बल्ले से दोनों से ही शानदार प्रदर्शन करते हैं और सभी को अपना दीवाना बनाते हैं गावस्कर ने अक्षय पटेल को लेकर कहा है कि टीम इंडिया के ऑलराउंडर ने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल के उप कप्तानी की है वह लंबे समय से क्रिकेट खेल रहे हैं और वह टीम की कमान संभाल सकते हैं।

Read More : अजिंक्य रहाणे हो गए थे आउट.., पैट कमिंस ने लिए रिव्यु, रहाणे को हुआ फायदा, विकेट नही, NO BALL के साथ मिला फ्री हिट, कंगारू ने पकड़ा सिर

धोनी नहीं टीम इंडिया के इस दिग्गज को सुनील गावस्कर ने बताया ‘असली कैप्टन कूल’, आप भी जान लीजिए नाम

SUNIL GAVASKAR

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को कैप्टन कूल के नाम से प्रसिद्ध हैं। उन्होंने अपने करियर में टीम इंडिया को तीन बार विश्व चैंपियन बनाया। उनके नेतृत्व में कई खिलाड़ियों के करियर की शुरुआत हुई। इन्हीं में से एक विराट कोहली भी हैं जो बाद में टीम इंडिया के कैप्टन भी रहे। धोनी क्रिकेट जगत की वो धरा हैं जिससे कोई भी अछूता नहीं है।

टेंशन की स्थिति में कैसे खुद को शांत रखना है, ये उनसे बेहतर शायद ही कोई और जानता होगा। यही वजह है कि उन्हें कैप्टन कूल का टैग दिया गया है, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज रहे सुनील गावस्कर धोनी को नहीं बल्कि किसी अन्य खिलाड़ी को ओरिजिनल कैप्टन कूल मानते हैं।

इस दिग्गज को कैप्टन कूल मानते हैं गावस्कर

बता दें कि भारतीय टीम ने 1983 में विश्व कप का खिताब जीतकर सभी को गौरवान्वित किया था। टीम इंडिया को जीत दिलाने वाले कप्तान कपिल देव ने अपने नेतृत्व से सभी को प्रभावित किया था।

यही वजह है कि आज भी उन्हें लोग अपना आइडल मानते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर से ओरिजिनल कैप्टन कूल को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कपिल देव का नाम लिया।

गावस्कर ने कहा कि,

“कपिल का बल्ले और गेंद से परफॉर्मेंस शानदार रहा था। उसने विवियन रिचर्ड्स का एक ऐसा कैच लिया था जिसने हमें विश्व कप की ट्रॉफी दिला दी थी। उसकी कप्तानी डायनामिक रही थी। जैसा उस प्रारूप में जरूरत होती है। जब टीम का कोई खिलाड़ी कैच छोड़ देता है या गलत फील्डिंग करता है तब कप्तान के चेहरे पर आई मुस्कुराहट ही  ‘ओरिजिनल कैप्टन कूल’ बनाती है। कपिल भी ऐसे ही कप्तान रहे थे। मेरे नजर में यकीनन कपिल देव ही  ‘ओरिजिनल कैप्टन कूल’ हैं।”

बीते लम्हों को याद कर भावुक हए गावस्कर

1983 में भारत ने आज ही के दिन विश्व कप के खिताब पर कब्जा जमाया था। उन पलों को याद करते हुए सुनील गावस्कर ने बताया कि वह खुशी के लम्हें थे।

उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि,

“जिस क्षण भारत ने 1983 विश्व कप जीता था  उस समय टूथपेस्ट का एक शानदार विज्ञापन हो सकता था क्योंकि सभी खिलाड़ी और कर्मचारी वहां लगातार मुस्कुरा रहे थे। जीत के बाद के उन पलों को शब्दों में व्यक्त करना मुश्किल है.. यह टूथपेस्ट के लिए एक शानदार विज्ञापन बन सकता था क्योंकि हमारे आस-पास हर कोई हंस रहा था और मुस्कुरा रहा था और यह देखना दिल को छू लेने वाला था।”

ALSO READ: वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया में जगह न मिलने के बाद अर्शदीप सिंह ने काउंटी में निकाला गुस्सा, विकेट की झड़ी लगा BCCI को दिया मुंहतोड़ जवाब

‘बंद कर दो अब रणजी खेलना..’ सरफराज खान के साथ फिर हुई नाइंसाफी पर भड़के पूर्व भारतीय कप्तान, दिया ये सलाह

SARFARAZ KHAN RANJI TROPHY

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 12 जुलाई से शुरु होने जा रही टेस्ट सीरीज के लिए शुक्रवार को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया। सेलेक्टर्स ने एक बार फिर धाकड़ बल्लेबाज सरफराज खान को ड्रॉप कर दिया जिसके बाद भारतीय क्रिकेट जगत में बड़ा बवाल मच गया। एक तरफ फैंस  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की अनदेखी पर नाराजगी जाहिर कर रहे तो वहीं दूसरी तरफ, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी सेलेक्टर्स को जमकर लताड़ लगाई है।

इस वजह से सुनील गावस्कर का ठनका माथा

बता दें, भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) सीरीज के लिए सेलेक्ट किए गए स्क्वॉड में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवाओं को भी शामिल किया गया है। इनमें शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। लेकिन घरेलू क्रिकेट में अपने बल्ले से आग उगलने वाले सरफराज खान को एक बार फिर सेलेक्टर्स ने नज़रअंदाज कर दिया है। इसपर भारतीय टीम के स्टार ओपनर रहे सुनील गावस्कर का माथा ठनक गया है।

सरफराज के साथ हुई नाइंसाफी पर ठनका पूर्व कैप्टन का माथा

उन्होंने युवा बल्लेबाज को सीधे तौर पर रणजी न खेलने की सलाह दी है। गावस्कर का मानना है कि जब टीम सेलेक्शन का आधार आईपीएल की परफॉर्मेंस है तो युवा खिलाड़ियों को रणजी खेलना बंद कर देना चाहिए।

गावस्कर ने कहा कि,

“टीम के चयन को आईपीएल के परफॉर्मेंस को लेकर देखा जाना है तो फिर रणजी ट्रॉफी को बंद कर देना चाहिए। सऱफराज ने घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाए हैं अब उसे टीम में आने के लिए क्या करना होगा। भले ही उसे प्लेइंग इलेवन में शामिल न किया जाए लेकिन वह टीम में चुना जाने का हकदार है। चयनकर्ता उनसे बात करें और उन्हें बताएं कि उनके परफॉर्मेंस पर नजर हैं और उनका इसका फायदा भविष्य में मिलेगी, वरना सऱफराज को रणजी खेलना बंद कर देना चाहिए।”

‘पुजारा को बनाया बली का बकरा…’

गौरतलब है कि भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच शुरु होने जा रही इस टेस्ट सीरीज के लिए सेलेक्ट किए गए स्क्वॉड में अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को भी शामिल नहीं किया गया है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में परफॉर्म न कर पाने की उन्हें सेलेक्टर्स के द्वारा सज़ा दी गई है। इसपर भी गावस्कर ने नाराजगी व्यक्त की है।

पूर्व कप्तान ने कहा कि,

“पुजारा को बली का बकरा बनाया गया है. दूसरे  बल्लेबाजों ने भी खराब खेल दिखाया है लेकिन पुजारा को ही कर्बानी देनी पड़ी।”

IND vs WI सीरीज के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।

ALSO READ:आईपीएल की इन 3 टीमों को 43 करोड़ का चुना लगा गये इंग्लैंड के ये 3 खिलाड़ी, आईपीएल 2024 से पहला दिखा देंगी बाहर का रास्ता

“चेतेश्वर पुजारा को बनाया गया रोहित और द्रविड़ के नाकामयाबी के बलि का बकरा” बीसीसीआई पर भड़के सुनील गावस्कर

SUNIL GAVASKAR ON CHETESHWAR PUJARA

इंडियन क्रिकेट टीम (Indian cricket team) 12 जुलाई से वेस्टइंडीज दौरे पर दो मैचों के लिए टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। ऐसे में 23 जून की दोपहर में टीम इंडिया के चयनकर्ताओं ने लेटेस्ट वनडे सीरीज के लिए टीम का घोषणा की, जिसमें बदलाव देखने को मिला। इस टीम में चयनकर्ताओं ने चेतेश्वर पुजारा को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया, जिस पर इंडियन खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने नाराजगी जाहिर की है।

चेतेश्वर पुजारा को निकाला गया टीम से बाहर

इंडियन क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है, क्योंकि WTC मैच में उनका अच्छा प्रदर्शन नहीं देखने को मिला था।

वह वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में कुछ खास नहीं कर सके थे। डब्ल्यूटीसी में पुजारा ने 14 और 27 रनों की पारियां खेल सके थे।

 सुनील गावस्कर ने जताई नाराजगी

इंडियन प्लेयर सुनील गावस्कर ने चेतेश्वर पुजारा को टीम से निकाले जाने पर एक बयान दिया। उन्होंने कहा कि जो हुआ बिल्कुल गलत किया गया है। उन्होंने कहा कि चयनकर्ताओं को ऐसा नहीं करना चाहिए।

सुनील गावस्कर ने कहा कि

“चेतेश्वर पुजारा के लिए आवाज उठाने वाला कोई नहीं है। अगर ऐसा होता तो शायद ऐसा नहीं होता कोई ऐसा नहीं है जो नारे लगाए विरोध करे। सबके निकाले जाने पर एक ही जैसा होना चाहिए।”

युवा खिलाड़ियों को मिलना चाहिए मौका

सुनील गावस्कर ने कहा कि

“युवा खिलाड़ियों को मौका मिलना चाहिए। वनडे वर्ल्ड कप साल के अंत में खेलना है। विराट कोहली, रोहित शर्मा को अपना ध्यान रखना चाहिए और टूर्नामेंट में खुद को फिट रखना चाहिए।”

सुनील गावस्कर ने चेतेश्वर पुजारा के टीम से निकाले जानें का विरोध किया। उन्होंने कहा कि यो तो सरासर गलत है।

ये भी पढ़ें-टीम इंडिया से बाहर होते ही चेतेश्वर पुजारा ने लिया बड़ा फैसला, अब इस टूर्नामेंट में आएंगे खेलते नजर

37 मैचों में 80 की औसत से 3505 रन बनाने के बावजूद सरफराज खान को क्यों नहीं मिल रहा भारतीय टीम में मौका, वजह आई सामने

SARFARAZ KHAN

12 जुलाई से भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इसके लिए बीसीसीआई ने आज टीम सलेक्ट करके स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. टीम स्क्वॉड में एक बार फिर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले सरफराज खान को जगह नही मिला है.

इसका क्या कारण हो सकता है, आइए इस लेख में पता लगाने की कोशिश करते हैं कि सरफराज खान को बीसीसीआई मौका क्यों नही दे रही है.

सरफराज खान की फिटनेस बनी दुश्मन

सरफराज खान पर जब भी बात होती है ज्यादातर क्रिकेट एक्सपर्ट्स यह कहते हैं कि उनका प्रदर्शन तो शानदार है, लेकिन उनकी फिटनेस बहुत खराब है. अगर सरफराज खान का टीम में सेलेक्शन होता भी है, तो ज्यादातर देर तक वह भारतीय टीम का हिस्सा नही रह सकते हैं. लेकिन इस मुद्दे पर भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने पते का तर्क दिया था.

सुनील गावस्कर ने कहा था कि,

‘सरफराज खान क्रिकेट खेलने के लिए फिट हैं. अगर चयनकर्ताओं को स्लिम लड़के चाहिए, तो उन्हें एक फैशन शो में जाना चाहिए और कुछ मॉडलों का चयन करना चाहिए. चयन रन के आधार पर होना चाहिए न कि आकार के आधार पर.’

शानदार रहा है सरफराज का अब तक का प्रदर्शन

सरफराज खान ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 37 मैच में 3505 रन ठोके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 13 शतक और 9 अर्धशतक भी निकले हैं. सरफराज खान ने एक तिहरा शतक बनाया है. सरफराज खान ने लगभग हर तीसरे टेस्‍ट शतक लगाया है.

सरफराज के जगह यशस्वी-ऋतुराज को मौका

सरफराज खान के जगह भारतीय टीम मैनेजमेंट ने यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को मौका दिया है. दोनों खिलाडी यह स्थान डिजर्व करते हैं. जहां एक तरफ आईपीएल में यशस्वी जासवाल ने 14 मैच में 625 रन बनाया था, वहीं दूसरी तरफ ऋतुराज गायकवाड़ ने 16 मैच में 590 रन ठोका है. देखना दिलचस्प होगा कि चेतेश्वर पुजारा के जगह इधर दोनों में से किसको मौका मिलेगा.

ऐसा है वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत का टेस्ट स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.

ALSO READ: अगले दौरे से पहले आई बड़ी खबर, बदल गया टीम का कोच, अब इस दिग्गज खिलाड़ी को सौंपी गई जिम्मेदारी