इन 3 खिलाड़ियों ने चार अलग-अलग दशकों में खेला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट, लिस्ट में दिग्गज भारतीय खिलाड़ी भी है शामिल
इन 3 खिलाड़ियों ने चार अलग-अलग दशकों में खेला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट, लिस्ट में दिग्गज भारतीय खिलाड़ी भी है शामिल

क्रिकेट में अलग-अलग तरह के खिलाड़ी देखने को मिलते हैं. इसमें से कुछ ऐसे होते हैं, जो टीम में आते हैं और सिर्फ कुछ साल बाद ही उनके संन्यास लेने की नौबत आ जाती है. वहीं, कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं जिनका करियर लोगों की उम्मीदों से बहुत ज़्यादा लंबा चला जाता है. हर खिलाड़ी अपने आप को इतना फिट नहीं रख पाता कि वो लंबे वक़्त तक क्रिकेट खेल सके. हम आपको ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने चार दशक तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है.

1. सचिन तेंदुलकर

Sachin Tendulkar

साल 1989 में इंडिया के डेब्यू करने वाले सचिन तेंदुलकर (SACHIN TENDULKAR) ने क्रिकेट की दुनिया में एक अलग ही पहचान बनाई है. सचिन ने 100 शतक लगाकर अपने आपको क्रिकेट के भगवान का दर्जा दिया है.

सचिन (SACHIN TENDULKAR) जिस तरह से टीम के लिए खेलते थे, वैसा अभी तक कोई दूसरा नहीं आया. सचिन तेंदुलकर ने साल 2013 में 24 साल बाद संन्यास लेने की घोषणा की थी. साल 1980 से लेकर 2010 तक इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल चार दशक बिताए.

2. शोएब मलिक

shoaib malik

पाकिस्तानी क्रिकेट शोएब मलिक(SHOAIB MALIK) ने अपनी टीम के लिए साल 1999 में डेब्यू किया था. शोएब मलिक(SHOAIB MALIK) पूरे 40 साल के हो चुके हैं. हालांकि, अभी तक उन्होंने संन्यास लेने की घोषणा नहीं की है.

शोएब मलिक अभी भी काफी फिट दिखाई पड़ते हैं. साल 1999 से इंटरनेशनल क्रिकटे की शुरुआत करने वाले मलिक(SHOAIB MALIK) ने 24 जनवरी साल 2020 को क्रिकेट में अपने चार दशक पूरे कर लिए थे.

ALSO READ: दोबारा माँ बनने वाली हैं अनुष्का शर्मा? विराट कोहली के साथ डॉक्टर की क्लीनिक में हुए स्पॉट

3 सनथ जयसूर्या

Sanath Jayasuriya

श्रीलंका टीम का एक ऐसा खिलाड़ी जिसने क्रिकेट को एक अलग ही गति प्रदान की थी. जिस वक़्त सनथ जयसूर्या (SANATH JAYASURYA) खेलते थे, उस वक़्त क्रिकेट आज के जितना तेज़ नहीं था. जयसूर्या (SANATH JAYASURYA) ने श्रीलंका के लिए साल 1989 में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने साल 2011 में संन्यास लेने का फैसला किया था. जयसूर्या ने 1980 से लेकर 2010 तक क्रिकेट में चार दशक बिताएं हैं.

ALSO READ: NED vs ENG: गेंदबाज ने अपने ही बड़े भाई को डाली घातक इनस्विंगर, बिखेर दीं गिल्लियां, देखें वीडियो

Published on June 17, 2022 8:32 pm