'भारत को जीतना है टी20 विश्व कप तो इस खिलाड़ी को करो टीम इंडिया में शामिल", रवि शास्त्री ने दिया बड़ा बयान
'भारत को जीतना है टी20 विश्व कप तो इस खिलाड़ी को करो टीम इंडिया में शामिल", रवि शास्त्री ने दिया बड़ा बयान

टीम इंडिया को पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने ये साफ तौर पर कहा है कि अगर भारत को टी20 विश्व कप जीतना है तो उसे इस खिलाड़ी को हर हाल में शामिल करना चाहिए। आपको बता दें कि टी20 विश्व कप से ठीक पहले एशिया कप 2022 का आयोजन दुबई में होना है। ऐसे में पूर्व कोच की इस खिलाड़ी को शामिल करने की सलाह टीम इंडिया के बड़े काम भी आ सकती है।

‘अर्शदीप एक बेहतरीन ऑपशन’

अर्शदीप सिंह

रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘मैं बहुत करीब सोचता हूं क्योंकि भारत को विविधता की जरूरत है और ऑस्ट्रेलिया में बाएं हाथ के गेंदबाज आमतौर पर अच्छा काम करते हैं. उछाल और वह कोण है जो वह बनाता है. जब आप भारतीय आक्रमण को देखेंगे तो अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) बेहतरीन ऑप्शन होगा’

‘बुमराह और भुवी की जगह है पक्की’

पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने साफ तौर पर कहा कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार तो खेलेंगे ही। लेकिन तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर इनका साथ देने के लिए मोहम्मद शमी होने चाहिए और फिर यदि आप अर्शदीप सिंह को मिक्स में डालते हैं और आप सभी जानते होंगे कि वह हमेशा उम्मीदों पर खरा उतरा है। वह नई और पुरानी गेंद से बहुत ही अच्छा परफॉर्म करता है।

वेस्टइंडीज दौरे पर अर्शदीप का कमाल

Ind Vs WI: 'मैं कुछ नहीं था आज जो हूं द्रविड़ सर की वजह से', 'मैन ऑफ द सीरीज' लेते हुए अर्शदीप सिंह ने द्रविड़ को दिया सारा श्रेय

आपको बता दें कि अर्शदीप ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में काफी किफायती गेंदबाजी की और अहम विकेट भी हासिल किए। उनकी गेंदों पर शॉट्स खेलना बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं था। बड़ी बात ये भी है कि अर्शदीप डेथ ओवर में भी काफी अच्छी गेंदबाजी करते हैं।

ALSO READ: Ind Vs WI: ‘मैं कुछ नहीं था आज जो हूं द्रविड़ सर की वजह से’, ‘मैन ऑफ द सीरीज’ लेते हुए अर्शदीप सिंह ने द्रविड़ को दिया सारा श्रेय

टी20 वर्ल्ड कप के कई दावेदार

हालिया प्रदर्शन के आधार पर देखें तो कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो अपने प्रदर्शन से टी20 वर्ल्ड कप की दावेदारी पेश कर रहे हैं। बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी डिपार्टमेंट दोनों में ही तगड़ा कॉम्पिटीशन है। वहीं अगर बॉलिंग डिपार्टमेंट की बात करें तो भुवी और बुमराह की प्लेइंग IX में तो जगह पक्की है, लेकिन चोटिल हर्षल पटेल की गैरमौजूदगी में कौन खिलाड़ी उनकी जगह लेगा ये देखना पड़ेगा। हर्षल की जगह के लिए शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, आवेश खान भी दस्तक दे रहे हैं।

ALSO READ:T20 Word Cup 2022: टी20 विश्व कप 2022 में इन 3 ओपनिंग कॉम्बिनेशन के साथ उतर सकती है भारतीय टीम

Published on August 9, 2022 9:34 am