Ind Vs WI: 'मैं कुछ नहीं था आज जो हूं द्रविड़ सर की वजह से', 'मैन ऑफ द सीरीज' लेते हुए अर्शदीप सिंह ने द्रविड़ को दिया सारा श्रेय
Ind Vs WI: 'मैं कुछ नहीं था आज जो हूं द्रविड़ सर की वजह से', 'मैन ऑफ द सीरीज' लेते हुए अर्शदीप सिंह ने द्रविड़ को दिया सारा श्रेय

भारत ओर वेस्टइंडीज के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज का आखिरी मैच टीम इंडिया ने जीत लिया। इंग्लैंड सीरीज के बाद अब वेस्टइंडीज सीरीज का टीम इंडिया ने सफल दौरा किया। इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतने के बाद टीम इंडिया ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 7 विकेट खोकर 188 रन बनाए।

जबकि वेस्टइंडीज टीम 100 रन पर ही ढेर हो गई है। इस जीत के बाद टीम इंडिया ने सीरीज में 4-1 से जीत हासिल कर ली है। इस सीरीज से युवा खिलाड़ी अर्शदीप सिंह ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। जिसमें अर्शदीप सिंह को प्लेयर ऑफ द सीरीज ( Player Of The सीरीज) खिताब दिया गया है।

अर्शदीप सिंह  ने की कोच राहुल द्रविड़ की जमकर तारीफ

अर्शदीप सिंह

अर्शदीप सिंह को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। इस दौरान अर्श दीप  ने मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा,

“वाकई अच्छा लगता है। जैसा कि राहुल (द्रविड़) सर कहते हैं, हम प्रक्रिया आधारित टीम हैं। हम सिर्फ प्रक्रिया को ठीक से करना चाहते हैं, परिणामों के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे हैं और यही मेरी गेंदबाजी में मेरी मदद कर रहा है। यह अनुकूलनीय (एक गेंदबाज के रूप में) होने के बारे में है और मुझे स्पष्टता देने के लिए टीम प्रबंधन को बहुत श्रेय जाता है”।

ALSO READ:Ind vs WI : ‘सब लोग मुझे निकालना चाहते थे, मेरे कप्तान और कोच ने मेरा साथ दिया..’, मैन ऑफ मैच लेते आवेश खान का छलका दर्द

युवाओं को दिया जा रहा है समर्थन

अर्शदीप सिंह

भारतीय क्रिकेट टीम युवा खिलाड़ियों को लगातार मौके मिल रहें हैं। ऐसा दिनेश कार्तिक के बाद अब युवा खिलाड़ी रवि विश्नोई ने भी इस बात पर अपना समर्थन बना लेंगे। उन्होंने कहा,

“जिस तरह से युवाओं का समर्थन किया जा रहा है वह अच्छा है, ड्रेसिंग रूम की भावना वास्तव में अच्छी है। एक युवा खिलाड़ी के रूप में आपकी आईपीएल टीमों/राज्य टीमों में आने और जो कुछ भी आप करते हैं उसे करने में मदद करता है”।

अर्शदीप सिंह ने आज के मैच ने आखिरी मैच में दो ओवर से मात्र 18 रन खर्चे जबकि कोई विकेट नहीं मिला।

Also Read : IND vs WI: ‘लो अब एशिया कप के लिए इसका भी जगह पक्का’ श्रेयस अय्यर ने 10 गेंद में ठोके 44 रन तूफानी अर्धशतक से झूमे फैंस