Placeholder canvas
ASIA CUP 2023 VIRAT KOHLI REACTION
क्रिकेट न्यूज

विश्व कप 2023 के तुरंत बाद संन्यास लेंगे विराट कोहली? किंग के सबसे करीबी दोस्त ने किया खुलासा

भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर इस वनडे विश्व कप में सबकी निगाहें होंगी. शायद यह विराट कोहली का अंतिम विश्व कप साबित हो. विराट कोहली इस समय 34 वर्ष के हैं और अगले विश्व कप में 39 साल के हो जाएंगे. ऐसे में शायद ही विराट 39 वर्ष तक वनडे क्रिकेट खेले. इस बीच दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज और विराट कोहली के करीबी दोस्त एबी डिविलियर्स ने विराट के संन्यास पर बड़ा बयान दिया है.

विराट कोहली के संन्यास पर क्या बोले एबी डिविलियर्स

एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि,

‘इसके बाद आगामी वनडे वर्ल्ड कप साल 2027 में साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर खेला जाना है. अगले वर्ल्ड कप तक विराट कोहली खेलेंगे, यह मुश्किल है.’

उन्होंने कहा कि

‘वर्ल्ड कप 2027 में काफी वक्त बाकी है. अगर आप विराट कोहली से पूछेंगे तो वह कहेंगे कि फिलहाल फोकस वर्ल्ड कप 2023 पर है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीत गई तो विराट कोहली के लिए इससे बेहतर क्या होगा… यह विराट कोहली के लिए शानदार तोहफा होगा.’

विश्व कप के बाद वनडे और टी 20 फाॅर्मेट से संन्यास लेंगे विराट कोहली?

एबी डिविलियर्स ने आगे बोलते हुए कहा कि,

‘इस वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली संभवतः वनडे और टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं. हालांकि, विराट कोहली आगामी कुछ सालों तक टेस्ट और आईपीएल खेल सकते हैं.’

आईपीएल में वह राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हैं. एबी डिविलियर्स और विराट कोहली ने साथ कई अद्भुत साझेदारी बनाई है.

विराट कोहली का करियर

विराट कोहली का एकदिवसीय करियर अविश्वसनीय है. विराट ने कई मामले में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को भी पिछले छोड़ा है.

विराट कोहली ने अभी तक 280 मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 58 की औसत से 13 हजार रन बनाया है. शतकों के मामले में वह सचिन से सिर्फ दो शतक पीछे हैं.

ALSO READ: सुनील गावस्कर, गौतम गंभीर समेत 10 दिग्गज ने की विश्व कप 2023 की टाॅप-चार टीमों को लेकर की भविष्यवाणी, सभी टीम में हैं ये 2 नाम