Placeholder canvas

ICC Womens WC 2022 Points Table: वेस्टइंडीज़ पर जीत के बाद भारतीय टीम ने सभी को छोड़ा पीछे, सेमीफ़ाइनल की राह हुई आसान

ICC Womens WC 2022 Points Table: न्यूज़ीलैंड में फ़िलहाल महिला विश्व कप खेला जा रहा है. जिसके 10वें मैच में भारत और वेस्टइंडीज़ की महिला टीम आमने-सामने थी. इस मैच में भारतीय टीम ने हर विभाग में शानदार खेल दिखाते हुए कैरिबियाई टीम को कोई मौका नहीं दिया.

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत की शानदार शतकीय पारियों के दम पर 317 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. इसके बाद गेंदबाज़ों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज़ की टीम को 162 रनों पर ढेर कर दिया.

तीसरे मैच में अपनी दूसरी जीत के साथ ही भारतीय टीम को प्वॉइंट्स टेबल (ICC Womens WC 2022 Points Table) में भी अच्छा खासा फ़ायदा हुआ है और बड़ी-बड़ी टीमों को पीछे छोड़ कर काफ़ी ऊपर पहुंच चुकी है.

प्वॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंची भारतीय टीम, वेस्टइंडीज़ की टूर्नामेंट में पहली हार

ICC Womens WC 2022 Points Table

टॉस जीत कर हैमिल्टन के मैदान पर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम को यस्तिका भाटिया और स्मृति मंधाना की जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई. लेकिन मिताली राज और दीप्ति शर्मा ज़्यादा बेहतर नहीं कर सकी. हालांकि इसके बाद मंधाना ने हरमनप्रीत कौर के साथ मिल कर रिकॉर्ड 184 रनों की साझेदारी की.

भारतीय टीम की तरफ़ से मिले 318 रनों के लक्ष्य के जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी वेस्टइंडीज़ की टीम 12 ओवरों में मिली 100 रनों की शानदार शुरुआत के बावजूद 40.3 ओवर में महज़ 162 रनों पर सिमट गई. इसी जीत के साथ भारतीय टीम टूर्नामेंट की प्वॉइंट्स टेबल (ICC Womens WC 2022 Points Table) में पहले नंबर पर पहुंच गई है जिसके बाद उसकी सेमीफ़ाइनल में पहुंचने की राह आसान नज़र आ रही है.

भारतीय महिला टीम का अगला मुक़ाबला इंग्लिश टीम से

1022243 ind vs wi women

वेस्टइंडीज़ की तरफ़ से इस मैच में डिएंड्रा डॉटिन ने 62 रनों की और हैली मैथ्यूज़ ने 43 रनों की शानदार पारियाँ खेली. दोनों खिलाड़ियों ने 12.2 ओवर में पहले विकेट के लिए 100 रन जोड़े. डॉटिन ने चोटिल होने के बाद भी बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली. हालांकि स्नेह राणा ने उन्हें अपना शिकार बनाया और इसके बाद कैरिबियाई टीम पूरी तरह बिखर गई.

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज़ की टीम की ये टूर्नामेंट (ICC Womens WC 2022 Points Table) में पहली हार है. जहाँ तक भारतीय टीम के बारे में बात करें तो ये टूर्नामेंट (ICC Womens WC 2022 Points Table) में उसकी दूसरी जीत है और उसका अगला मुक़ाबला 16 मार्च को डिफ़ेडिंग चैंपियन इंग्लैंड की टीम से है.