ICC WORLD CUP 2023 INDIA

इस साल वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के मद्देनजर जिंबाब्वे में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर का आयोजन होना है, जिसके लिए 15 सदस्य टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस क्वालीफायर मुकाबले में 10 टीमें होंगी ग्रुप ए में वेस्टइंडीज जिंबाब्वे नीदरलैंड नेपाल और यूएसए है, वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका आयरलैंड स्कॉटलैंड ओमान और यूएई की टीमें है.

दरअसल यह सभी टीमें भारत में आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में आखिरी दो स्थानों के लिए आपस में भिड़ेंगे.

टीम में इन खिलाड़ियों पर जताया गया विश्वास

अगले महीने जिंबाब्वे में जो वर्ल्ड कप क्वालीफायर होना है, उसके लिए संयुक्त राज्य अमेरिका की टीम में अभिषेक पराडकर को शामिल किया गया है.

वहीं ऑलराउंडर इयान हॉलेंड जिन्होंने टीम के लिए 3 साल लंबे क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 टूर्नामेंट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वह हैंपशायर के साथ अपनी काउंटी प्रतिबद्धताओं के कारण वर्ल्ड कप क्वालीफायर के लिए इस बार उपलब्ध नहीं हैं.

WorldCup 2023 से पहले होंगे ये मुकाबले

जो क्वालीफायर मुकाबला होना है उसमें प्रत्येक टीम अपने ग्रुप की अन्य टीमों से एक बार खेलेगी. प्रत्येक ग्रुप से टॉप 3 सुपर सिक्स चरण में आगे बढ़ेगी. सुपर सिक्स में वे उस टीम से खेलेंगे जो उन्हें ग्रुप चरण में नहीं मिली थी.

ग्रुप चरण में जीते गए सभी अंक सुपर सिक्स चरण में शामिल होने में विफल रहने वाली टीमों के खिलाफ प्राप्त अंकों के अलावा सुपर सिक्स चरण में ले जाए जाएंगे. सुपर 6 चरण के बाद दो टॉप टीमें फाइनल खेलेगी और दोनों भारत में वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में आगे बढ़ेगी.

आपको बता दें कि 13 और 15 जून आयरलैंड को संयुक्त राज्य अमेरिका और नीदरलैंड के खिलाफ वॉर्म अप मैच खेलना है.

World Cup 2023 क्वालीफायर के लिए यूएसए की टीम

मोनंक पटेल, आरोन जोन्स, शायन जहांगीर, नोस्तुश केंजीगे, अली खान, सुशांत मोदानी, साईं मुक्कमल्ला, सौरभ नेत्रवालकर, अभिषेक पराडकर, निसर्ग पटेल, काइल फिलिप, उस्मान रफीक, गजानंद सिंह, जेसी सिंह, स्टीवन टेलर.

ALSO READ: मुंबई इंडियंस के खिलाफ आर या पार के मैच में हार्दिक पंड्या लेंगे बड़ा फैसला, टीम से करेंगे इन 2 फ्लॉप खिलाड़ियों की छुट्टी

Published on May 26, 2023 12:48 pm