VIRAT KOHLI

आज भारत के सुपरस्टार खिलाड़ी विराट कोहली का जन्मदिन है. वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर्स में से एक हैं. विराट कोहली को चाहने वाले लोग दुनिया भर में हैं. विराट कोहली ने कई बार अपने स्ट्रगल किस्से सुनाए हैं. उनका एक किस्सा उनके पिता से संबंधित है, जिसको सुनकर पता चलता है कि क्रिकेट विराट कोहली के लिए कितना मैटर करता है.

क्या है किस्सा

कोहली ने एक इन्टरव्यू के दौरान पत्रकार ग्राहम बेनसिंगर से कहा था में कहा था कि, ‘मैंने अपने पिता को आंखों के सामने आखिरी सांस लेते देखा.’

दरअसल हुआ यह था कि किंग कोहली के पिता का जब निधन हुआ था तब विराट कोहली दिल्ली के लिए रणजी क्रिकेट मैच खेल रहे थे. उस वक्त विराट कोहली ने अपने बड़े भाई से वादा किया था कि वह देश के लिए क्रिकेट खेलना चाहते हैं और उनके पिता प्रेम कोहली भी यही चाहते थे.

विराट ने इस साक्षात्कार में आगे कहा कि,

‘हम लोग रात भर जागे, तब कुछ नहीं पता था. मैंने उन्‍हें आखिरी सांस लेते हुए देखा. रात काफी हो चुकी थी. हम आसपास के डॉक्‍टर के यहां भी गए, लेकिन किसी ने नहीं देखा. फिर हम उन्‍हें अस्‍पताल लेकर गए, लेकिन दुर्भाग्‍य से डॉक्‍टर उन्‍हें बचा नहीं पाए. परिवार के सभी लोग टूट गए और रोने लगे, लेकिन मेरी आंखों से आंसू नहीं आ रहे थे. मैं तो यही समझ नहीं पा रहा था कि क्‍या हो गया. मैं ये सब देखकर सन्‍न था.’

ALSO READ: जिम्बाब्वे को हल्के में लेने की गलती ना करे भारत, महेंद्र सिंह धोनी भी मान चुके हैं इस टीम से हार

विराट कोहली ने पूरा किया पिता का सपना

विराट के पिता प्रेम कोहली ने जो सपना देखा था उसको विराट कोहली ने पूरा किया. विराट ने सिर्फ क्रिकेट ही नही खेला बल्कि वह एक महान क्रिकेटर भी बने.

आज विराट ने भारत के लिए 102 टेस्ट खेला है, जिसमें उन्होंने 27 शतक की मदद से 8074 रन बनाए हैं. वहीं एकदिवसीय क्रिकेट में विराट कोहली ने अब तक 262 मैच खेला है, जिसमे उन्होंने 12344 रन बनाया है. इस दौरान विराट ने 43 शतक भी लगाया है.

ALSO READ: IND vs ZIM: भारत की सबसे बड़ी मजबूती ही बन चुकी है सबसे बड़ी कमजोरी, नहीं सुधरे तो टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल से बाहर होना तय

Published on November 6, 2022 8:09 am