IPL 2022 AUCTION DEEPKA CHAHAR

भारत का त्योहार बन चुका आईपीएल, अगले साल मार्च-अप्रैल से शुरू होने वाला है. आने वाले 23 दिसंबर को आईपीएल का मिनी ऑक्शन केरल के कोच्चि शहर में होने वाला है. इस ऑक्शन में 400 से अधिक खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है, जिसमें से सिर्फ 87 खिलाड़ियों खरीदे जायेंगे, क्योंकि इतने ही खिलाड़ियों का स्थान बचा हुआ है.

उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार हरफ़नमौला खिलाड़ी जैसे बेन स्टोक्स, सैम करन और जैसन होल्डर पर पैसों की बौछार हो सकती है. लेकिन पिछ्ले बार बाजी गेंदबाजों ने मारी थी. आइए इस लेख में पिछले सीजन के सबसे मंहगे गेंदबाजों की बात करते हैं.

दीपक चाहर

दीपक चाहर चेन्नई सुपर किंग्स के प्रमुख गेंदबाज हैं. दीपक चाहर पिछले सीजन में चेन्नई की टीम मैनेजमेंट ने रिलीज कर दिया था. लेकिन इसके बाद हुए मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने दीपक चाहर को 14 करोड़ की मोटी रकम देकर खरीदा था. इस बार चेन्नई ने दीपक को अपनी टीम रिटेन किया है.

शार्दुल ठाकुर

शार्दुल ठाकुर भी पहले चेन्नई सुपर किंग्स के हिस्सा थे. लेकिन इसके बाद उन्हे चेन्नई द्वारा रिलीज कर दिया गया. इसके बाद हुए मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने शार्दुल ठाकुर को 10 करोड़ में खरीदा था.

साल 2022 का आईपीएल ठाकुर के लिए बहुत ही साधारण गुजरा था, इसलिए अब उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स के टीम में ट्रेड कर दिया गया है.

ALSO READ: IPL 2023: आईपीएल नीलामी में इन 2 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर ले चेन्नई सुपर किंग्स तो धोनी की टीम फिर बनेगी IPL 2023 की विजेता

आवेश खान

आवेश खान पहले दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हुआ करते थे, लेकिन दिल्ली ने 2022 के ऑक्शन के पहले आवेश को रिलीज कर दिया था. इसके बाद आवेश खान को मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंटस ने 10 करोड़ की राशि देकर खरीदा था.

आवेश खान उस समय सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर बन गए थे. उन्होंने कृष्णाप्पा गौतम को पछाड़ दिया था, जिनको चेन्नई ने 9 करोड़ मे खरीदा था. अब आवेश खान भारत के लिए खेल चुके हैं, इस दौरान उनका प्रदर्शन बहुत खास नही था, इसलिए उनको इस बार के आईपीएल में बढ़िया प्रदर्शन करके अपनी वापसी सुनिश्चित करनी होगी.

ALSO READ: जिसे टीम इंडिया ने किया बाहर उसने गेंद से बरपाया कहर..6 बल्लेबाज को किया चित…टीम को जीत के बाद दिलाए 7 पॉइंट

Published on December 17, 2022 4:05 pm