sunil gavaskar team india

भारत ने एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर 8 वीं बार एशिया कप का टाइटल अपने नाम किया था. श्रीलंका के खिलाफ जब सुपर-चार के मैच में भारतीय टीम सिर्फ 213 रन पर आलआउट हो गई थी तब कुछ पाकिस्तानी फैन्स कह रहे थे कि पाकिस्तान को बाहर करने के लिए भारत श्रीलंका से जानबूझकर हार रहा है.

इन पाकिस्तानी फैंस को भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने करारा जवाब दिया है. आइए पढ़ते उन्होंने क्या कहा है.

पाकिस्तानी फैन्स को मिला करारा तमाचा~ सुनील गावस्कर

सुनील गावस्कर ने मिड-डे के लिए अपने कॉलम में लिखा,

‘पश्चिमी सीमा के पार उन सभी लोगों के चेहरे पर यह करारा तमाचा है जो श्रीलंका के खिलाफ 213 रन पर आउट होने के बाद चिल्ला-चिल्ला कर कह रहे थे कि भारत जानबूझकर मैच हार रहा है ताकि पाकिस्तान फाइनल की रेस से बाहर हो जाए. ये लोग कितने नासमझ और मूर्ख हैं. इन लोगों ने इस संभावना के बारे में भी नहीं सोचा कि जब भारत, श्रीलंका से मैच हार जाता और फिर पाकिस्तान की टीम श्रीलंका को मात दे देती, उसके बाद इंडिया बनाम बांग्लादेश गेम बारिश की भेंट चढ़ गया होता तो भारत फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाता. ऐसे में भारत जानबूझकर श्रीलंका से क्यों हारेगा?’

सुनील गावस्कर ने पाकिस्तानी फैंस को बताया मूर्ख

सुनील गावस्कर ने आगे लिखा,

‘जब पाकिस्तान, श्रीलंका से हार गया और टूर्नामेंट से बाहर हो गया, तो हम हार के लिए भारत को दोषी ठहराने वाले कुछ और साजिश सिद्धांतों की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन वह सब कुछ भूल गए और टूर्नामेंट से बाहर होने के लिए अपने कप्तान बाबर आजम को लताड़ने पर ध्यान केंद्रित किया. इसी तरह की कॉन्सपिरेसी थ्योरी तब सामने आई थीं जब भारत 2019 वर्ल्ड कप के ग्रुप गेम में इंग्लैंड से हार गया था. इल्जाम लगा कि धोनी समेत सभी लोगों ने जानबूझकर धीमी बल्लेबाजी की. जो लोग धोनी को जानते हैं वह इस तथ्य की पुष्टि करेंगे कि वह खेल को डीप ले जाना पसंद करते हैं और फिर धमाल मचाते हैं. इंग्लैंड ने शानदार गेंदबाजी की जिसकी वजह से वह तब ऐसा नहीं कर सके, लेकिन मूर्खों ने सोचा कि यह जानबूझकर उन्हें सेमीफाइनल से बाहर करने के लिए किया गया था.’

ALSO READ: “सिराज अब मै क्या करूं?” मोहम्मद सिराज की दीवानी हुईं श्रद्धा कपूर, क्रिकेटर से पूछा बताओ अब मै क्या करूं?

Published on September 19, 2023 12:59 pm