Placeholder canvas

“वो विश्व कप 2023 खेलने के लायक ही नहीं उसे एंट्री नहीं मिलनी चाहिए” रोहित शर्मा के इस खिलाड़ी पर भड़के गौतम गंभीर

by Nihal Mishra
GAUTAM GAMBHIR SELECT TEAM INDIA PLAYING XI

श्रेयस अय्यर लंबे समय से एनसीए में थे. वह बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी के दौरान लगी चोट का इलाज करा रहे थे. पांच महीने बाद उनकी वापसी एशिया कप के दौरान हुई. एशिया कप के पहले मैच में खेलने के बाद उनको एक निगल आया और वह टीम से बाहर हो गए. अब श्रेयस के इस तरह बाहर होने पर भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर ने सवाल उठा दिया है. गंभीर ने कहा है कि यहां पर एनसीए से सवाल पूछा जाना चाहिए.

श्रेयस अय्यर होंगे विश्व कप से बाहर

गौतम गंभीर ने श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर बोलते हुए स्टार स्पोर्ट्स पर कहा,

‘ये चिंता की बात है. आप इतने वक्त तक टीम से बाहर रहे और फिर एशिया कप के लिए वापस लौटे और एक मैच बाद फिर अनफिट हो गए. मुझे नहीं लगता कि इसके बाद टीम मैनेजमेंट अय्यर को विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के स्क्वॉड में शामिल करेगा. आपको आने वाले दिनों में दिख जाएगा कि अय्यर विश्व कप के स्क्वॉड का हिस्सा नहीं होंगे और उनके स्थान पर कोई और टीम में शामिल होगा.’

विश्व कप में फिट खिलाड़ियों के साथ जाना चाहिए~ गौतम गंभीर

गंभीर ने आगे कहा,

‘आपको विश्व कप में हमेशा फिट खिलाड़ियों के साथ जाना चाहिए. प्रदर्शन एक अलग चीज है. कल्पना कीजिए कि यदि कोई खिलाड़ी ऐंठन या किसी अन्य चीज से पीड़ित है तो आपको उसका रिप्लेसमेंट नहीं मिल सकता है, तो अगर अय्यर इस टूर्नामेंट में फिट नहीं हो पाए हैं तो उनकी चोट की वजह से उनका वर्ल्ड कप का हिस्सा बनना बहुत मुश्किल है और फिर हमें तो ये भी नहीं पता कि फिलहाल उनकी फॉर्म कैसी है. उनका जो भी फॉर्म था, वह 7-8 महीने पहले था, जिसके बाद से उन्होंने केवल एक ही मैच खेला है.’

एनसीए से पूछा जाना चाहिए सवाल

गंभीर ने अय्यर के बार-बार चोटिल होने को लेकर एनसीए पर निशाना साधा. गंभीर ने कहा,

‘अगर सवाल उठाना ही है तो एनसीए से पूछें क्योंकि वह इतने महीनों तक यहीं थे और फिर उन्हें (श्रेयस) वहां से फिट भी घोषित किया गया. कौन जानता है कि शायद उन्होंने उन्हें जल्दी मंजूरी दे दी?’

रोहित ने बताया श्रेयस अय्यर को फिट

रोहित ने अय्यर के बारे में बोलते हुए कहा था कि,

‘श्रेयस फाइनल के लिए इसलिए उपलब्ध नहीं थे क्योंकि वो कई मापदंडों पर खरे नहीं उतरे थे. मुझे लगता है कि वो 99 फीसदी ठीक हैं. वो बल्लेबाजी, फील्डिंग दोनों कर रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि यह हमारे लिए चिंता की बात है.’

ALSO READ: “सिराज अब मै क्या करूं?” मोहम्मद सिराज की दीवानी हुईं श्रद्धा कपूर, क्रिकेटर से पूछा बताओ अब मै क्या करूं?

You may also like

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00