IND vs ENG 3RD TEST DAY 4 rajkot Team India
यशस्वी जायसवाल और मोहम्मद सिराज

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच राजकोट में तीसरा टेस्ट मैच खेला गया. 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच बाद भारतीय टीम 2-1 की बढ़त बना ली है. भारत (Team India) ने तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड टीम (England Cricket Team) को 434 रनों के विशाल अंतर से हरा कर इतिहास रच दिया है. इंग्लैंड के लिए ये किसी शर्मनाक हार से कम नहीं है.

इस टेस्ट मैच में टॉस जीतकर भारतीय टीम (Team India) ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन 3 विकेट जल्दी गिरने के बाद लगा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से विकेट पढ़ने में गलती हो गई है, लेकिन ऐसा नहीं था. कप्तान रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के शतक के बदौलत भारत (Team India) ने पहले ही पारी से मैच में पकड़ बना ली.

Team India ने इंग्लैंड को दिया 557 रनों का लक्ष्य

टीम इंडिया (Team India) ने पहली पारी में 445 रन बनाए.इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 196 गेंदों का सामना करते हुए 131 रन बनाए. उन्होंने 14 चौके और 3 छक्के लगाए. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 225 गेंदों का सामना करते हुए 112 रन बनाए.

उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के लगाए. डेब्यू मैच खेल रहे सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने शानदार अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 66 गेंदों में 62 रन बनाए. ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने 46 रनों का योगदान दिया.

भारत (Team India) ने 430 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर दी. इस दौरान यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने दोहरा शतक लगाया. उन्होंने 236 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 214 रन बनाए. यशस्वी की इस पारी में 14 चौके और 12 छक्के शामिल रहे.

शुभमन गिल (Shubman Gill) ने भी अच्छा परफॉर्म किया. उन्होंने 151 गेंदों में 91 रन बनाए. सरफराज खान इस पारी में भी कमाल खेले. उन्होंने 72 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 68 रन बनाए. सरफराज ने 6 चौके और 3 छक्के लगाए.

सिर्फ 122 रनों पर आलआउट हो गई इंग्लैंड

भारत (Team India) द्वारा दिए गये लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम के दोनों ही ओपनर बल्लेबाज सस्ते में चलते बने. इंग्लैंड के 10 बल्लेबाज तो 20 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर सके. मार्क वुड (Mark Wood) ही सिर्फ एक ऐसे बल्लेबाज थे, जो 33 रन बना सके. इसके अलावा 6 बल्लेबाज तो 10 का आंकड़ा भी नहीं छू सके.

इंग्लैंड (England Cricket Team) ने पहली पारी में अच्छा परफॉर्म किया. उसने ऑल आउट होने तक 319 रन बनाए, लेकिन दूसरी पारी में टीम पूरी तरह बिखर गई.

इंग्लैंड के लिए बेन डकेट (Ben Duckett) ने पहली पारी में शतक जड़ा. उन्होंने 151 गेंदों का सामना करते हुए 153 रन बनाए. इस दौरान 23 चौके और 2 छक्के लगाए.

ALSO READ: Mustafizur Rahman के सिर पर लगी गेंद, बीच मैदान पर लहूलुहान हुए तेज गेंदबाज, फैंस को आई फिल ह्यूज की याद

Published on February 18, 2024 7:29 pm