Placeholder canvas

Ruturaj Gaikwad ने रविंद्र जडेजा को नजरअंदाज कर पहला मैच खेल रहे इस खिलाड़ी को दिया पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत का पूरा श्रेय

RUTURAJ GAIKWAD POST MATCH CSK

Ruturaj Gaikwad: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने रविवार को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ लगातार 5 हार का सिलसिला तोड़ दिया और धर्मशाला में पंजाब किंग्स को 24 रन से शिकस्त दी। यह टीम की इस सीजन छठवीं जीत रही है। इस मैच में टीम के युवा गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसकी तारीफ कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने भी की।

पंजाब किंग्स पर मिली जीत से खुश हैं Ruturaj Gaikwad

मैच के बाद सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने बात करते हुए कहा कि

“सभी का मानना ​​था कि विकेट धीमा था। यहां तक ​​कि उछाल भी कम थी। बस हमें जो शुरुआत मिली, हम 180-200 तक पहुंचने के बारे में सोच रहे थे। विकेट खोने के बाद लगा कि 160-170 अच्छा स्कोर है।”

वहीं ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने सिमरजीत सिंह को लेकर कहा कि

“पता नहीं वह क्या कर रहा है, लेकिन प्रीसीजन में भी वह 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ रहा था। उन्हें बहुत अधिक मौके नहीं मिले, लेकिन अभी भी देर नहीं हुई। हम इम्पैक्ट बैटर के साथ जाने के बारे में सोच रहे थे, लेकिन फिर हमने सोचा कि बैटर 10-15 रन देगा, लेकिन वह 2-3 विकेट दे सकता है। कुछ लोग फ्लू से जूझ रहे थे। सुबह तक यह भी निश्चित नहीं था कि कौन खेल रहा है या नहीं। जीत हासिल की, इससे वास्तव में खुश हूं।”

रविंद्र जडेजा ने की घातक गेंदबाजी

मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 167 रन बनाए। जवाब में पंजाब किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही टीम के ओपनर जाॅनी बेयरस्टो 7 रन और फिर रिली रासो शून्य रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद शंशाक सिंह और प्रभसिमरन सिंह ने 51 रन जोड़े।

इसके बाद जडेजा ने प्रभसिमरन सिंह को 30 रन पर आउट किया। इसके बाद टीम के लगातार विकेट गिरते रहे। जडेजा ने अपने अंतिम ओवर में आकर आशुतोष शर्मा 3 रन और सैम करन 7 रन बनाकर आउट हो गए। जडेजा ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। जबकि जडेजा ने 43 रन की पारी खेली।

ALSO READ: CSK के लिए प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल, टीम के 3 गेंदबाज हुए चोटिल, कोच फ्लेमिंग ने कहा “भारतीय गेंदबाज अच्छे नहीं…”

“उसे कप्तान होना चाहिए उसके साथ नाइंसाफी हुई है….” ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तान बनाए जाने पर भड़के फैंस, इस खिलाड़ी को कप्तान बनाने की हुई मांग

ruturaj gaikwad

Ruturaj Gaikwad CSK Captain: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) से ठीक पहले एक बड़ा बदलाव किया है. सीएसके ने ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को नया कप्तान घोषित किया है. अब महेंद्र सिंह धोनी टीम (MS Dhoni) की कप्तानी नहीं करेंगे.

महेंद्र सिंह धोनी लंबे वक्त तक टीम के कप्तान रहे. उनकी कप्तानी में सीएसके (CSK) ने पांच बार खिताब भी जीता. लेकिन अब वे इस जिम्मेदारी को नहीं संभालेंगे.

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का कप्तानी के साथ-साथ बैटिंग में भी अच्छा रिकॉर्ड रहा है. ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. इसी वजह से मैनेजमेंट ने उन पर भरोसा जताया.

Chennai Super Kings ने Ruturaj Gaikwad को कप्तान बनाने के बाद कही ये बात

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने टीम की कप्तानी को लेकर बयान जारी किया है. चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने बताया,

”महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल 2024 से पहले टीम की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंप दी है. ऋतुराज 2019 से टीम के साथ जुड़े हैं. वे अभी तक 52 मैच खेल चुके हैं.”

सोशल मीडिया पर आ रही ऐसी प्रतिक्रिया

महेंद्र सिंह धोनी की जगह ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को कप्तान बनाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस काफी हैरान हैं और वो अपने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं.

फैंस को ऋतुराज गायकवाड़ के कप्तान बनाए जाने की खुशी है, लेकिन साथ ही फैंस का मानना है कि रविंद्र जडेजा के साथ नाइंसाफी हुई है. रविंद्र जडेजा ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के जीत में अहम भूमिका निभाई है और कई मौको पर टीम को जीत दिलाई है.

रविंद्र जडेजा ने ही चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ फाइनल मैच में जीत दिलाई थी. और इसी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स मुंबई को पीछे छोड़ते हुए अपना 5वां आईपीएल ट्रॉफी जीतने में सफल रही.

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान बनाए जाने के बाद देखें कैसे फैंस सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

ALSO READ: Chennai Super Kings ने बताया क्यों महेंद्र सिंह धोनी को हटा ऋतुराज गायकवाड़ को बनाया गया टीम का नया कप्तान

IPL 2024: रोहित के बाद अब एमएस धोनी से छिनी CSK की कप्तानी, DHONI ने जडेजा को दिया धोखा, अपने खास को बनाया नया कप्तान

MS DHONI IPL 2024

IPL 2024 का इंतजार खत्म हुआ. कल से क्रिकेट का का महाकुम्भ शुरू हो जायेगा. इसी बीच अब तक स्बबसे बड़ी खबर और फैंस का दिल तोड़ देने वाली जानकारी सामने आई है. जी हाँ, आईपीएल के सबसे सफल कप्तानो में से एक महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी है.

बता दें, कल चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजेर्स बंगलुरु (CSK vs RCB) के बीच सीजन का पहला मुकाबला खेला जायेगा. जिसके पहले धोनी ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. आइये जानते है कौन है धोनी का ख़ास जो बना नया कप्तान .

IPL 2024: DHONI ने छोड़ी कप्तानी, यह दिग्गज बना कप्तान

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए MS DHONI ने इससे पहले भी 2022 में कप्तानी छोड़ चुके थे तब रविन्द्र जडेजा को कप्तानी सौपी गयी थी. हालाँकि उन्होंने खराब प्रदर्शन की वजह से दुबारा धोनी को कप्तान बनाया गया. अब IPL 2024 से पहले एक बार फिर धोनी ने कप्तानी को अलविदा कहा दिया.

उनकी जगह अब चेन्नई सुपर किंग्स की ओपनर खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ को नया कप्तान बनाया गया है. बता दें, IPL 2023 में धोनी ने अपनी कप्तानी में फाइनल में गुजरात को हराकर पांचवी बार चैंपियन बनाया था.

जडेजा नहीं ऋतुराज गायकवाड़ बने IPL 2024 में नए कप्तान

MS DHONI के बाद ऐसा लग रहा था टीम एक बार फिर जडेजा कोा कप्तान बनाएगी लेकिन ऋतुराज को इस बार नया कप्तान बनाया गया है. कप्तानी में देखे तो गायकवाड़ पिछले साल ही एशियन गेम्स में बातौर भारत का कप्तान बनाया गया. जिसमे टीम भारतीय टीम ने gold मैडल हासिल किया था. वही उन्होंने भारतीय टीम की टी20 टीम के उपकप्तान रह चुके है.

वही DHONI की कप्तानी बात करे तो जीतने में सबसे सफल कप्तान हैं उन्होंने अब तक सबसे ज्यादा मैच जीत हैं. 2010,2011,2018, 2023 में उन्होंने पाने टीम को चैंपियन बनाया. रोहित के साथ ही आईपीएल के सबसे सफल कप्तान है.

ALSO READ:IPL 2024 शुरू होने से पहले SRH को लगा बड़ा झटका, सबसे बड़ा मैच विनर हुआ शुरुआती 3 मैचों से बाहर, जानिए वजह

33 रनों पर 4 विकेट गिरने के बाद Rohit Sharma ने Ravindra Jadeja से कही थी ये बात, जिसके बाद पलट गया था पूरा मैच

jadeja post match ind vs eng

भारत की इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ 434 रन की शानदार जीत में अपने हरफनमौला प्रदर्शन से प्लेयर ऑफ द मैच (Player of the match) बने आलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का अहम योगदान रहा. उन्होंने इस मैच में बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.

उन्होंने इंग्लैंड (England Cricket Team) को जब जीत के लिए 557 रनों की जरूरत थी तब उनके 5 बल्लेबाजों के पवेलियन भेज दिया और भारत (Team India) को टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी जीत दिला दी.

भारत की जीत के बाद Ravindra Jadeja ने कही ये बात

इस जीत के बाद रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि,

‘इस विकेट पर आपको आसानी से विकेट नहीं मिलेंगे, यहां आपको मेहनत करनी होगी. आपको विकेट लेने के लिए मेहनत करनी होगी, सही एरिया में गेंद करनी होगी. हम 33 पर तीन थे तो जब मैं आया तो मैंने रोहित के साथ साझेदारी बढ़ाने की सोची. यह मुश्किल स्थिति थी, मैं बस अपनी ताकत पर विश्‍वास कर रहा था, अपने शॉट खेल रहा था, अधिक कुछ नहीं सोच रहा था. इस विकेट के बारे में मैं जानता हूं, जब पहले बल्‍लेबाजी होती है तो गेंद अच्‍छे से बल्‍ले पर आती है लेकिन बाद में गेंद टर्न लेती है. जब रोहित ने टॉस जीता तो मुझे बहुत अच्‍छा लगा’.

Ravindra Jadeja ने इस मैच में लिए 7 विकेट और ठोके 112 रन

इस मैच में गेंद और बल्ले के साथ जडेजा का प्रदर्शन अच्छा रहा. उन्होंने पहले 112 रनों की शतकीय पारी खेली और फिर दूसरी पारी में 5 विकेट भी हासिल किए.

इस मैच की दोनों पारी मिलाकर उन्होंने कुल 6 विकेट हासिल किए. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें अपने घरेलू मैदान पर प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की वजह से ही भारतीय टीम को इस मैच में जीत हासिल हुई. रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) उस समय बल्लेबाजी के लिए उतरे, जिस समय भारत सिर्फ 33 रनों पर ही अपने 3 विकेट गंवा चूका था.

ALSO READ: “मैंने अपने खिलाड़ियों से कहा….” Rohit Sharma का वो चक्रव्यूह जिसे भेदना तो दूर समझ भी नहीं सके अंग्रेज, हिटमैन ने अब किया खुलासा

“मैंने अपने खिलाड़ियों से कहा….” Rohit Sharma का वो चक्रव्यूह जिसे भेदना तो दूर समझ भी नहीं सके अंग्रेज, हिटमैन ने अब किया खुलासा

Rohit Sharma post match ind vs eng

Rohit Sharma Post Match Ind vs Eng: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच आज राजकोट में खत्म हुआ. भारतीय टीम (Team India) ने इस मैच के चौथे दिन ही इंग्लैंड को 434 रनों से हराकर मैच अपने नाम किया. भारत की जीत में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की बड़ी भूमिका रही, लेकिन भारत (Indian Cricket Team) को जीत मिली कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वजह से. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की चाल में अंग्रेज ऐसे फंसे की निकल ही नहीं सके.

कप्तान Rohit Sharma ने अपने खिलाड़ियों के तारीफों के बांधे पूल

यशस्वी जायसवाल ने टीम इंडिया के लिए दूसरी पारी में 214 रन का स्कोर खड़ा किया. वहीं जडेजा ने दोनों पारियों को मिलाकर कुल 7 विकेट लिए और 112 रन भी बनाए. मैच के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने खिलाड़ियों की तारीफ़ करते हुए कहा कि

“जब आप टेस्‍ट क्रिकेट खेलते हो तो आप दो या तीन दिन का नहीं पांच दिन का सोचते हैं. हमने अच्‍छे शॉट खेले और उनको दबाव में रखा. हमारी गेंदबाजी में दम हैं, मैंने बस टीम को संयम के लिए कहा और यह प्रदर्शन देखकर मजा आया.”

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आगे कहा,

“तीन विकेट गिरने पर हमारे पास कई अनुभवी खिलाड़ी हैं, जो वापसी करा सकते थे. दायें और बायें हाथ के बल्लेबाज थे. सरफराज खान के बारे में सभी जानते हैं वह किस स्‍तर का खिलाड़ी है, जो भी टेस्ट के हिसाब से और विरोधी टीम के गेंदबाजी संयोजन होगा उसी तरह से हमारा टीम संतुलन भी होगा.”

कप्तान Rohit Sharma के इस चाल में फंसे बेन स्टोक्स और ब्रेंडन मैकुलम

टॉस को लेकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा,

“टॉस जीतना अच्छा रहा, क्योंकि हम जानते हैं भारत में टॉस जीतना और बड़ा स्कोर बनाना कितना अहम है. जब इंग्लिश बल्लेबाज मार रहे थे, तो मैंने संयम रखने को कहा, गेंदबाजी आक्रमण पर मुझे गर्व है. दो युवा बल्लेबाजों की साझेदारी बहुत अहम थी हम एक बड़े स्कोर तक पहुंच पाए, बाद में जडेजा ने अच्छा किया. मैं यशस्वी के बारे में अधिक कुछ नहीं कहना चाहूंगा, मैं बस चाहता हूं जो वह कर रहा है वह करता रहे.”

रोहित शर्मा ने सबसे बड़ी चाल उस समय चली जब भारतीय टीम के 3 विकेट जल्दी गिर गये थे. कप्तान रोहित शर्मा ने सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को रोककर रविंद्र जडेजा को बल्लेबाजी के लिए बुलाया और रविंद्र जडेजा ने इस पोजीशन पर आकर न विकेट रोका बल्कि शतक भी ठोक दिया.

इसके बाद दूसरी पारी में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने यशस्वी जायसवाल को खुलकर खेलने दिया और इसके बाद सरफराज खान को भी बैजबाल स्टाइल में बल्लेबाजी करने के लिए कहा. इन दोनों खिलाड़ियों ने पूरा मैच बदलकर रख दिया और भारतीय टीम ने इतना बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया कि इंग्लैंड की टीम घुटने पर आ गई और सिर्फ 122 रनों पर आलआउट हो गई.

ALSO READ:434 रनों से मिली शर्मनाक हार के बाद मिमियाने लगे Ben Stokes, झुके कंधे और मायूस चेहरे के साथ इन्हें माना हार का जिम्मेदार

IND vs ENG: राजकोट में रोहित शर्मा ने तोड़ा अंग्रेजो का गुरुर, 434 रनों से हरा भारत ने सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त, चमके ये 4 खिलाड़ी

IND vs ENG 3RD TEST DAY 4 rajkot Team India

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच राजकोट में तीसरा टेस्ट मैच खेला गया. 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच बाद भारतीय टीम 2-1 की बढ़त बना ली है. भारत (Team India) ने तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड टीम (England Cricket Team) को 434 रनों के विशाल अंतर से हरा कर इतिहास रच दिया है. इंग्लैंड के लिए ये किसी शर्मनाक हार से कम नहीं है.

इस टेस्ट मैच में टॉस जीतकर भारतीय टीम (Team India) ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन 3 विकेट जल्दी गिरने के बाद लगा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से विकेट पढ़ने में गलती हो गई है, लेकिन ऐसा नहीं था. कप्तान रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के शतक के बदौलत भारत (Team India) ने पहले ही पारी से मैच में पकड़ बना ली.

Team India ने इंग्लैंड को दिया 557 रनों का लक्ष्य

टीम इंडिया (Team India) ने पहली पारी में 445 रन बनाए.इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 196 गेंदों का सामना करते हुए 131 रन बनाए. उन्होंने 14 चौके और 3 छक्के लगाए. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 225 गेंदों का सामना करते हुए 112 रन बनाए.

उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के लगाए. डेब्यू मैच खेल रहे सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने शानदार अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 66 गेंदों में 62 रन बनाए. ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने 46 रनों का योगदान दिया.

भारत (Team India) ने 430 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर दी. इस दौरान यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने दोहरा शतक लगाया. उन्होंने 236 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 214 रन बनाए. यशस्वी की इस पारी में 14 चौके और 12 छक्के शामिल रहे.

शुभमन गिल (Shubman Gill) ने भी अच्छा परफॉर्म किया. उन्होंने 151 गेंदों में 91 रन बनाए. सरफराज खान इस पारी में भी कमाल खेले. उन्होंने 72 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 68 रन बनाए. सरफराज ने 6 चौके और 3 छक्के लगाए.

सिर्फ 122 रनों पर आलआउट हो गई इंग्लैंड

भारत (Team India) द्वारा दिए गये लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम के दोनों ही ओपनर बल्लेबाज सस्ते में चलते बने. इंग्लैंड के 10 बल्लेबाज तो 20 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर सके. मार्क वुड (Mark Wood) ही सिर्फ एक ऐसे बल्लेबाज थे, जो 33 रन बना सके. इसके अलावा 6 बल्लेबाज तो 10 का आंकड़ा भी नहीं छू सके.

इंग्लैंड (England Cricket Team) ने पहली पारी में अच्छा परफॉर्म किया. उसने ऑल आउट होने तक 319 रन बनाए, लेकिन दूसरी पारी में टीम पूरी तरह बिखर गई.

इंग्लैंड के लिए बेन डकेट (Ben Duckett) ने पहली पारी में शतक जड़ा. उन्होंने 151 गेंदों का सामना करते हुए 153 रन बनाए. इस दौरान 23 चौके और 2 छक्के लगाए.

ALSO READ: Mustafizur Rahman के सिर पर लगी गेंद, बीच मैदान पर लहूलुहान हुए तेज गेंदबाज, फैंस को आई फिल ह्यूज की याद

“मेरी गलती थी भाई…..” Ravindra Jadeja ने रन आउट के लिए Sarfaraz Khan से मांगी माफी

Ravindra Jadeja say sorry to Sarfaraz Khan

Ravindra Jadeja say sorry to Sarfaraz Khan: इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ तीसरे टेस्ट में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने धाकड़ फिफ्टी लगाकर डेब्यू को यादगार बनाया है. रनआउट होने से पहले सरफराज खान ने 66 गेंद में 62 रन की पारी खेली. सरफराज खान की पारी में 9 चौके और एक छक्का भी शामिल रहा.

सरफराज खान की इस पारी के बाद पूरा भारत उनका फैन बन गया है, लेकिन 62 रनों के निजी स्कोर पर उनके रनआउट के बाद फैंस का दिल टूट गया और तीसरे टेस्ट में भारत (Team India) के लिए मैच विनर बनकर उभरे रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को लोगों ने सेल्फिश बोलना शुरू कर दिया है.

Sarfaraz Khan ने Ravindra Jadeja का किया बचाव

पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद शतक बनाकर लौटे रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) अचानक विलेन बन गए हैं. सोशल मीडिया पर रविंद्र जडेजा को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. ट्विटर पर तो #Selfish ट्रेंड होने लगा, रविंद्र जडेजा ने बाद में अपनी इंस्टग्राम स्टोरी पर सरफराज खान से रन आउट करवाने के लिए माफी भी मांगी, लेकिन पूरे मामले में सरफराज खान की सोच थोड़ी जुदा है.

सरफराज खान (Sarfaraz Khan on Ravindra Jadeja) ने शुरुआती घबराहट को दमदार स्वीप से दूर कर दिया, लेकिन अपने आउट होने को – नॉन-स्ट्राइकर एंड पर रन आउट – “गलत तालमेल” का मामला करार दिया.

सरफराज खान ने रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का बचाव करते हुए कहा कि

“यह खेल का हिस्सा है. क्रिकेट में कभी कभी गलत कॉल होता है. कभी-कभी रन आउट होता है, कभी-कभी आपको रन मिल जाते हैं. मैंने लंच के समय जडेजा से बात की और उनसे खेलते समय मुझसे बात करने का अनुरोध किया. मुझे खेलते समय बात करना पसंद है. यह मेरा पहला मौका था.”

Ravindra Jadeja ने सरेआम मांगी सरफराज खान से माफी

पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद जब 26 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज सरफराज खान प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे तो कई सवालों के जवाब दिए. भारत के पहले दिन पांच विकेट पर 326 रन बनाने के बाद सरफराज ने यहां मीडिया से कहा,

‘यह खेल का हिस्सा है. क्रिकेट में संवादहीनता होती है. कभी-कभी रन आउट होता है और कभी-कभी आपको रन मिलते हैं. मैंने लंच के समय जडेजा से बात की थी और उनके आग्रह किया था कि खेलते समय मेरे साथ बात करें. मुझे खेलते हुए बातें करना पसंद है. मैंने उनसे कहा कि जब मैं बल्लेबाजी के लिए जाऊं तो खेलते हुए मेरे साथ बात करते रहें. वह बात करते रहे और बल्लेबाजी करते हुए मेरा काफी समर्थन किया.’

वहीं भारतीय दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने हिम्मत दिखाते हुए वहीं अपनी गलती भी मान ली. रविंद्र जडेजा ने इंस्टग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘सरफराज खान के लिए बुरा महसूस कर रहा हूं. ये मेरा गलत कॉल था. आपने शानदार खेला.’

Ravindra jadeja sorry to sarfaraz khan

गौरतलब है कि 81वें ओवर की पांचवीं बॉल पर रविंद्र जडेजा ने मिड ऑफ की दिशा में खेली, जो सीधा फील्डर के पास गई. पहले तो रविंद्र जडेजा ने सरफराज खान को सिंगल के लिए बुलाया और फिर अपना मन बदल लिया.

मार्क वुड ने नॉन-स्ट्राइकर एंड पर एक सटीक थ्रो मारा और स्टंप्स बिखर गए. इस तरह बिना गेंदबाज का सामना किए ही सरफराज खान को पवेलियन लौटना पड़ा. हालांकि फैंस उनकी 62 रनों की पारी के दीवाने हो चुके हैं.

ALSO READ: IND vs ENG: “मैंने जडेजा से कहा कि…..” Sarfaraz Khan ने रनआउट पर तोड़ी चुप्पी, इन्हें माना जिम्मेदार

IND vs ENG: “मैंने जडेजा से कहा कि…..” Sarfaraz Khan ने रनआउट पर तोड़ी चुप्पी, इन्हें माना जिम्मेदार

Sarfaraz Khan on Run Out

Sarfaraz Khan on Run Out: छह साल की उम्र में अपनी क्रिकेट यात्रा की शुरुआत से ही सरफराज खान (Sarfaraz Khan) जो चाहते थे, वह अपने पिता के सामने एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बनना था. इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ तीसरे मैच से पहले पूर्व कप्तान अनिल कुंबले (Anil Kumble) द्वारा टेस्ट कैप सौंपी गई और उनके पिता नौशाद (Naushad Khan) आंसुओं से देख रहे थे. उन्होंने अर्द्धशतक के साथ अपनी योग्यता साबित की, जो एक बड़ी पारी हो सकती थी अगर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के साथ मिक्स अप के बाद नॉन-स्ट्राइकर छोर पर रन आउट न होते.

Sarfaraz Khan ने इन्हें माना रनआउट का जिम्मेदार

सरफराज (Sarfaraz Khan on Ravindra Jadeja) ने शुरुआती घबराहट को दमदार स्वीप से दूर कर दिया, लेकिन अपने आउट होने को – नॉन-स्ट्राइकर एंड पर रन आउट – “गलत तालमेल” का मामला करार दिया.

सरफराज खान ने कहा,

“यह खेल का हिस्सा है. क्रिकेट में कभी कभी गलत कॉल होता है. कभी-कभी रन आउट होता है, कभी-कभी आपको रन मिल जाते हैं. मैंने लंच के समय जडेजा से बात की और उनसे खेलते समय मुझसे बात करने का अनुरोध किया. मुझे खेलते समय बात करना पसंद है. यह मेरा पहला मौका था.”

सरफराज खान (Sarfaraz Khan on Test Debut) ने कहा,

“मैंने उससे कहा कि जब मैं बल्लेबाजी करने जाऊं तो खेलते समय मुझसे बात करते रहना. जब मैं बल्लेबाजी कर रहा था तो वह बात करता रहा और मेरा काफी समर्थन किया.”

Sarfaraz Khan ने बताया क्या है अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट में अंतर

किसी भी खिलाड़ी के लिए यह आसान नहीं है कि वह घरेलू क्रिकेट में वर्षों तक संघर्ष करता रहे, साल दर साल रन बनाता रहे और राष्ट्रीय टीम में मौका न मिले. जब आखिर उन्हें यह मिल गया, तो सरफराज ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का स्वाद लगभग घरेलू जैसा ही था, लेकिन कुछ स्पष्ट अंतरों के साथ.

सरफराज खान कहा,

“शुरुआत में मुझे अजीब लग रहा था क्योंकि काफी समय हो गया था. लेकिन बाद में मुझे लगा कि मैंने यह सब कर लिया है, एक बार जब मैं अपने क्षेत्र में आ गया तो मुझे यह मुश्किल नहीं लगा.”

सरफराज खान ने आगे कहा,

“अंतर यह है कि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में आपके पास भीड़ नहीं होती है और आप राष्ट्रीय खिलाड़ियों से ज्यादा नहीं मिलते हैं.”

ALSO READ: Sarfaraz Khan और उनके भाई मुशीर खान क्यों पहनते हैं 97 नंबर की जर्सी, उनके पिता नौशाद खान ने बताई भावुक कर देने वाली वजह

“ये जो कुछ भी हुआ उसमे……” 62 रनों की तूफानी पारी के बाद Sarfaraz Khan ने इन्हें दिया अपनी अर्द्धशतकीय पारी का पूरा श्रेय

sarfaraz khan post match ind vs eng

इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ तीसरे टेस्ट में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने धाकड़ फिफ्टी लगाकर डेब्यू को यादगार बनाया है. रनआउट होने से पहले सरफराज खान ने 66 गेंद में 62 रन की पारी खेली. सरफराज खान की पारी में 9 चौके और एक छक्का भी शामिल रहा. इस पारी का क्रेडिट सरफराज खान ने अपने पिता को दिया है. सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने कहा कि उनके पिता की बदौलत की वो क्रिकेट खेल पा रहे हैं.

Sarfaraz Khan ने पिता को दिया श्रेय

सरफराज खान ने 6 साल की उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद सरफराज खान ने कहा,

”डेब्यू करके अच्छा लग रहा है. ग्राउंड पर आना शानदार अनुभव था. मैं 6 साल की उम्र से क्रिकेट खेल रहा हूं. मेरे पिता का प्यार और सपना था कि मैं भारत के लिए क्रिकेट खेल पाउं. यह सपना आज पूरा हो गया है. हम दोनों भाईयों पर सरफराज खान ने बहुत मेहनत की है. यह हमारी जिंदगी का सबसे बडा पल है.”

Sarfaraz Khan को माना जाता है भारत का ब्रेडमैन

बता दें कि सरफराज खान ने पिछले कई सालों से घरेलू क्रिकेट में तहलका मचा रखा है. हालांकि सरफराज खान को काफी वक्त के बाद डेब्यू करने का मौका मिला है. तीसरे टेस्ट में सरफराज खान को डेब्यू का मौका मिला.

सरफराज खान कैप मिलते ही अपने पिता के पास गए. बेटे को भारत के लिए खेलते हुए देखकर सरफराज खान के पिता नौशाद की आंखों में आंसू आ गए थे. इतना ही नहीं सरफराज के पिता ने बेटे की कैप को किस भी किया.

डेब्यू मैच में ही Sarfaraz Khan ने लगाया शानदार अर्द्धशतक

हालांकि सरफराज खान (Sarfaraz Khan) डेब्यू को यादगार बनाने में कामयाब रहे हैं. रोहित शर्मा के आउट होने के बाद सरफराज खान क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए आए.

रोहित शर्मा के पवेलियन जाने के बाद आज अपना पहला मैच खेल रहे सरफराज खान बल्लेबाजी के लिए उतरे और उन्होंने पहले ही मैच में शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली. सरफराज खान ने 66 गेंदों में तेजी से 62 रन बनाए. इस दौरान सरफराज खान के बल्ले से 9 चौके और 1 छक्का निकला. सरफराज खान ने 42 रन सिर्फ चौके-छक्के से बनाए तो सिर्फ 20 रन ही दौड़कर लिए.

सरफराज खान ने 47 गेंद में ही अर्द्धशतक पूरा किया. सरफराज खान शतक की तरफ आगे बढ़ गए थे, लेकिन रविंद्र जडेजा के साथ गलतफहमी का शिकार होकर वो रनआउट हो गए.

ALSO READ: IND vs ENG, STATS, DAY-1: तीसरे टेस्ट के पहले दिन ही बने 13 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने रोहित शर्मा

IND vs ENG, STATS, DAY-1: तीसरे टेस्ट के पहले दिन ही बने 13 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने रोहित शर्मा

IND vs ENG STATS SARFARAZ KHAN

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का तीसरा मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Saurashtra Cricket Association Stadium, Rajkot) में शुरू हो गया है। ये मैच दोनों टीमों (IND vs ENG) के लिए काफी अहम है। फिलहाल दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर चल रही हैं। ऐसे में दोनों टीमों की नजर इस मैच को जीतकर सीरीज (IND vs ENG) में बढ़त लेने पर रहने वाली है। इसी बीच इस मैच के पहले ही दिन एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया है।

IND vs ENG: Ben Stokes खेल रहे अपना 100वां टेस्ट मैच

तीसरे टेस्ट मैच में उतरते ही इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। 32 साल के बेन स्टोक्स अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। वह 100 टेस्ट मैच खेलने वाले इंग्लैंड (England Cricket Team) के 16वें क्रिकेटर बन गए हैं। वहीं, ओवरऑल वह 76वें टेस्ट क्रिकेटर बने हैं। दूसरी ओर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने खेले हैं। उन्होंने 200 मैच खेले हैं।

बेन स्टोक्स के 100वें टेस्ट मैच के साथ ही इंग्लैंड की टीम ने क्रिकेट के इतिहास में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इंग्लैंड पहला देश बन गया है जिससे 16 खिलाड़ियों ने टेस्ट में 100 या उससे ज्यादा मैच खेले हैं।

इससे पहले कोई भी देश ये कमाल नहीं कर सका था। वहीं, ऑस्ट्रेलिया 15 खिलाड़ियों के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। फिर 13 खिलाड़ियों के साथ इस लिस्ट में भारत का नाम आता है।

बेन स्टोक्स का रिकॉर्ड है बेहतर

इंग्लैंड (IND vs ENG) के बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए साल 2013 में टेस्ट में डेब्यू किया था। उन्होंने अभी तक इंग्लैंड के लिए 99 टेस्ट मैचों में 6251 रन बनाए हैं, जिसमें 13 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं।

इसके अलावा उन्होंने टेस्ट मैचों में 197 विकेट भी हासिल किए हैं। बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए 114 वनडे और 43 टी20 मैच भी खेले हैं। वह इंग्लैंड के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2019 और टी20 वर्ल्ड कप 2022 जीतने वाली टीम का हिस्सा रह चुके हैं।

तीसरे टेस्ट के पहले दिन बने कई रिकॉर्ड

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन कई रिकॉर्ड बने। भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 86 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 327 रन बना चुकी है। 86 ओवर के पहले दिन का खेल खत्म होने तक कई रिकॉर्ड बने और कई रिकॉर्ड टूटे आइए नजर डालते हैं आज के मैच में बने कुछ ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर:

1. बेन स्टोक्स आज अपना 100वां टेस्ट खेल रहे हैं।

2. टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन और 200 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बने रविंद्र जडेजा

कपिलदेव (5248 रन, 434 विकेट)
रविचंद्रन अश्विन (3271 रन, 499 विकेट)
रविंद्र जडेजा (3003 रन, 280 विकेट)

3. रविंद्र जडेजा अब तक राजकोट में 12 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 12 मैचों की 17 पारियों में 142.18 के औसत से 1564 रन बना डाले हैं।  इस दौरान उन्होंने 4 अर्द्धशतक और 6 शतकीय पारी खेली है। इस पिच पर उनका उच्चतम स्कोर 331 रन है।

4. राजकोट में रविंद्र जडेजा का ये दूसरा शतक है, इससे पहले उन्होंने 2018 में भारत के लिए शतकीय पारी खेली थी।

5. 2020 से अब तक सरफराज खान का प्रथम श्रेणी क्रिकेट

मैच: 34
पारी: 49
रन: 3377
औसत: 84.42
50/100: 9/13 (इसमें 8, 150 से अधिक की पारी शामिल हैं.)
हाईएस्ट स्कोर: 301*

6. भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चौथे पारी के लिए सबसे बड़ी साझेदारी

249 – सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली, हेडिंग्ले, 2002
222 – विजय मांजेकर और विजय हजारे, हेडिंग्ले, 1952
204 – रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा, राजकोट, 2024
190 – मोहम्मद अजहरुद्दीन और मोहिंदर अमरनाथ, चेन्नई, 1985
189 – मोहम्मद अजहरुद्दीन और संजय मांजरेकर, ओल्ड ट्रेफोर्ड, 1990

7. बतौर कप्तान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक शतक

233 – ओएन मॉर्गन
212* – रोहित शर्मा
211 – महेंद्र सिंह धोनी
171 – रिकी पोंटिंग
170 – ब्रेंडन मैकुलम

8. रोहित शर्मा का 2019 के बाद ये 8वां शतक है. रोहित शर्मा से पहले अब तक कोई दूसरा भारतीय बल्लेबाज इस दौरान 4 से अधिक शतक नहीं लगा सका है.

9. बतौर ओपनर भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक शतक

4 – सुनील गावस्कर
3 – विजय मर्चेंट
3 – मुरली विजय
3 – केएल राहुल

3 – रोहित शर्मा

10. टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे अधिक छक्के

90 – वीरेंद्र सहवाग
79* – रोहित शर्मा
78 – महेंद्र सिंह धोनी
69 – सचिन तेंदुलकर
61* – रविंद्र जडेजा
61 – कपिलदेव

11. भारतीय टीम ने अपने 3 विकेट सिर्फ 33 रनों पर ही गंवा दिया. इससे पहले 2017 में भारतीय टीम ने 35 रनों पर 3 विकेट गंवाया था.

12. बेन स्टोक्स आज अपना 100वां टेस्ट खेल रहे हैं. ऐसा करने वाले वो इंग्लैंड (IND vs ENG) के 16वें खिलाड़ी बन गये हैं. भारत के लिए अब तक 100 टेस्ट 13 खिलाड़ी खेल चुके हैं, जबकि 15 खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है.

16 – इंग्लैंड
15 – ऑस्ट्रेलिया
13 – भारत
9 – वेस्ट इंडीज
8 – साउथ अफ्रीका
6 – श्रीलंका
5 – पाकिस्तान
4 – न्यूजीलैंड

13. भारत (IND vs ENG) के लिए डेब्यू करते वक्त प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे अधिक औसत रखने वाले खिलाड़ी

88.37 – विनोद कांबली (27 मैच)
81.23 – प्रवीन आमरे (23 मैच)
80.21 – यशस्वी जायसवाल (15 मैच)
71.28 – रुसी मोदी (38 मैच)
70.18 – सचिन तेंदुलकर (9 मैच)
69.85 – सरफराज खान (45 मैच)
68.78 – शुभमन गिल (23 मैच)

ALSO READ: “ये तो बैजबाल का भी बाप निकला” तीसरे टेस्ट के पहले दिन ही हुई अंग्रेजो की पिटाई, तो फैंस ने बांधे Team India के इन खिलाड़ियों के तारीफों के पूल