Placeholder canvas

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच में पक्का है इस खिलाड़ी का डेब्यू, 31 प्रथम श्रेणी मैचों में बना चूका है 2227 रन

ind vs eng test series debut

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला 7 मार्च से खेला जाएगा. यह मैच धर्मशाला में आयोजित होगा. टीम इंडिया देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) को इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है.

भारत (Team India) ने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है. लिहाजा वह बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकती है. देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) का डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. अब वे इंटरनेशनल डेब्यू करने के करीब पहुंच गए हैं.

IND vs ENG: धर्मशाला में पक्का है इस खिलाड़ी का डेब्यू

देवदत्त पडिक्कल के डोमेस्टिक क्रिकेट के परफॉर्मेंस को देखते हुए ही उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया गया. उन्होंने इंडिया ए के लिए भी अच्छा परफॉर्म किया है.

देवदत्त ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेली गई सीरीज (IND vs ENG) में शतक जड़ा था. उन्होंने एक मैच में 105 रन बनाए थे. वहीं कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच खेले गए मैच की एक पारी में 151 रन बनाए थे.

देवदत्त पडिक्कल के आंकड़े हैं बेहद शानदार

पडिक्कल भारत के लिए 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. उन्होंने 31 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. इस दौरान 2227 रन बनाए हैं. पडिक्कल ने इस फॉर्मेट में 6 शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं.

उनका इस दौरान सर्वश्रेष्ठ स्कोर 193 रन रहा है. पडिक्कल ने लिस्ट ए के 30 मैचों में 1875 रन बनाए हैं. इस दौरान 8 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 152 रन रहा है.

3-1 से IND vs ENG सीरीज जीत चुकी है टीम इंडिया

टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज (IND vs ENG) में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. इंग्लैंड ने सीरीज (IND vs ENG) का पहला मैच 28 रनों से जीता था. यह मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा. इसके बाद भारत ने लगातार तीन मैच जीते. टीम इंडिया ने दूसरा मैच 106 रनों से जीता. इसके बाद तीसरा टेस्ट 434 रनों से जीता.

वहीं चौथा टेस्ट 5 विकेट से जीता. यह मुकाबला रांची में खेला गया था. टीम इंडिया अब आखिरी टेस्ट के लिए तैयार हो रही है. कप्तान रोहित शर्मा सीनियर प्लेयर्स को आराम देकर, नए खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं.

ALSO READ: ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को क्यों बीसीसीआई ने दिखाया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर का रास्ता, अब खुद BCCI ने बताई वजह

5वें टेस्ट से पहले बीसीसीआई ने बदल दी टीम इंडिया, इन खिलाड़ियों को किया गया रिलीज, देखें अपडेटेड भारतीय टीम

TEAM INDIA IND VS ENG PLAYING 11

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है। उसका अब अंतिम और आखिरी मैच 7 मार्च से हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला शुरू होगा। पांचवें टेस्ट के लिए टीम इंडिया (Team India) ने टीम का ऐलान कर दिया है। केएल राहुल (KL Rahul) को टीम से बाहर कर दिया है। वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की वापसी हुई है। वहीं, टीम में शामिल कई ख‍िलाड़‍ियों को र‍िलीज भी किया गया है।

वॉश‍िंगटन सुंदर को किया गया 5वें टेस्ट से पहले रिलीज

भारतीय टीम (Team India) में ऑफ स्प‍िनर वॉशिंगटन सुंदर को रिलीज कर दिया गया है। वह 2 मार्च 2024 से मुंबई के खिलाफ शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले के लिए अपनी टीम तमिलनाडु के ल‍िए खेलेंगे। वहीं उनकी जरूरत पड़ने पर रणजी मैच पूरा होने के बाद भारतीय टीम के लिए 5वां टेस्ट मैच खेलेंगे।

मोहम्मद शमी पर भी आया बड़ा अपडेट

हाल ही में अर्जुन पुरस्कार से नवाजे जाने वाले भारतीय टीम (Team India)  के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की ऐड़ी की सर्जरी होनी थी। अभी हाल ही में BCCI ने अपडेट दिया है कि वर्ल्ड में धूम मचाने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की दाहिनी ऐड़ी की सफल सर्जरी हो गई है।

वह रिकवरी कर रहे हैं। वो जल्द ही रिहैब प्रोसेस शुरू करने के लिए बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) जाएंगे। मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप में 7 मैच खेलते थे जिसमें उन्होंने सबसे जायदा 24 व‍िकेट प्राप्त किए थे।

5वें टेस्ट के लिए अब कुछ ऐसी है Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप

ALSO READ: सुरेश रैना भी हुए इस भारतीय खिलाड़ी के फैन, कहा “वो टीम इंडिया का अगला MS DHONI है……..”

“पिछले 4 मैचों की पिच….” 3-1 से सीरीज हारने के बाद Ben Stokes ने भारत पर लगाया गंभीर आरोप, भारतीय खिलाड़ियों को लेकर कही ये बात

ben stokes team india

Ben Stokes: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज अपने नाम कर ली है. रांची में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में भारत (Team India) ने 192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेट गंवा कर जीत दर्ज की. दूसरी ईनिंग में रोहित शर्मा और शुभमन गिल (Rohit Sharma and Shubman Gill) की अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत भारतीय टीम (Indian Cricket Team) चौथा मैच जीतने में कामयाब रही. मैच के बाद बेन स्टोक्स (Ben Stokes) नाराज दिखे. उन्होंने कहा कि हमें पिच से कोई भी शिकायत नहीं है.

Ben Stokes ने हार के बाद इन्हें ठहराया जिम्मेदार

बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने मैच के बाद कहा,

‘अब तक सभी 4 टेस्ट की पिचें अच्छी रही हैं. हमें पिच से कोई शिकायत नहीं, विकेट बहुत अच्छे रहे हैं और 4 नतीजे आए. आप सीरीज में आते हैं और जाहिर तौर पर जीतना चाहते हैं. आप क्रिकेट के खेल को जीतना चाहते हैं. लेकिन ये यह इसबात पर निर्भर करता है कि टीम कैसा परफॉर्म कर रही है.’

बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने आगे कहा कि

‘मुझे लगता है कि अब तक इस सीरीज ने न केवल हमारे लिए, बल्कि भारत के लिए भी बहुत सारी प्रतिभाएं सामने लाई हैं. मैं क्रिकेट का बहुत बड़ा फैन हूं, मुझे सच में टेस्ट क्रिकेट पसंद है.’

भारत ने सीरीज में बना ली है 3-1 की बड़ी बढ़त

भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 177 रन पर अपने 7 विकेट गंवा चुकी थी. यहां से एक भी विकेट गिरने का मतलब था. टीम इंडिया मेहमान टीम से खिलाफ बड़े अंतर से पिछड़ जाती. कुलदीप यादव ने ध्रुव जुरेल के साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी कर डाली.

131 गेंद का सामना करते हुए 2 चौके की मदद से 28 रन बनाए. कुलदीप यादव की पारी ने मैच का पासा पलट दिया. इंग्लैंड महज 46 रन की बढ़ ले पाया और मैच उनके हाथ से फिसल गया.

रोहित शर्मा ने दूसरी ईनिंग में उन्होंने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई. रोहित ने 81 गेंदों में कुल 55 रन की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान रोहित ने 5 चौके और 1 छक्का लगाया.

वहीं, शुभमन गिल ने दूसरी पारी में भारत के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 124 गेंदों में कुल 52 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान गिल ने 2 छक्के भी लगाए. पहली पारी में गिल ने 38 रन बनाए थे. इस तरह भारत ने 5 मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली.

ALSO READ: Rohit Sharma ने किया साफ इन खिलाड़ियों के लिए बंद हुए टीम इंडिया के दरवाजे, अब संन्यास ही बचेगा आखिरी रास्ता

Rohit Sharma ने किया साफ इन खिलाड़ियों के लिए बंद हुए टीम इंडिया के दरवाजे, अब संन्यास ही बचेगा आखिरी रास्ता

ROHIT SHARMA ON TEAM INDIA CAPTAINCY

भविष्य में भारत (Team India) की ओर से टेस्ट क्रिकेट में कौन से खिलाड़ी खेलते हुए नज़र आएंगे, इस सवाल का जवाब कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने दे दिया है. रोहित शर्मा ने साफ कर दिया है कि टीम इंडिया अब उन खिलाड़ियों पर ही दांव लगाएगी जो कि टेस्ट मैच खेलने की इच्छा रखते हैं और उसके लिए हर कुर्बानी देने को तैयार हैं.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेस्ट क्रिकेट को सबसे मुश्किल फॉर्मेट करार दिया है और उनका मानना है कि टेस्ट क्रिकेट खेलना हर किसी के बस की बात नहीं है.

Rohit Sharma ने किया साफ इन खिलाड़ियों के लिए बंद हुए टीम इंडिया के दरवाजे

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा,

”जिन लोगों को टेस्ट मैच खेलने की भूख है, हम उन्हें ही मौका देंगे. टीम मैनेजमेंट की ओर से उन खिलाड़ियों को तवज्जो नहीं दिया जाएगा जो कि टेस्ट मैच खेलने की इच्छा ही नहीं रखते हैं और उनके पास इस प्लेटफॉर्म पर खुद को साबित करने के लिए कुछ भी नहीं है. टेस्ट क्रिकेट खेलना बेहद मुशक्लि है. इस फॉर्मेट में कामयाब होने के लिए आपके पास खेले भूख होनी चाहिए.”

इन 2 खिलाड़ियों के लिए बंद हुए Team India के दरवाजे

बता दें कि इस बयान के जरिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ईशान किशन (Ishan Kishan) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को मैसेज देने की कोशिश की है. ईशान किशन के सामने इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ सीरीज में चुने जाने के लिए रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) खेलने की शर्त रखी गई थी. लेकिन ईशान किशन ने इस शर्त को पूरा नहीं किया.

वहीं श्रेयस अय्यर ने टीम से ड्रॉप किए जाने के बाद रणजी ट्रॉफी नहीं खेलने के लिए चोटिल होने का बहाना बनाया. इन दोनों खिलाड़ियों के लिए अब टेस्ट सीरीज में वापसी करना बेहद मुश्किल होगा.

वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में युवा खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में शानदार खेल दिखाया. इस सीरीज में सरफराज खान, ध्रुव जुरेल और आकाशदीप को डेब्यू करने का मौका मिला.

ये तीनों खिलाड़ी ही उम्मीदों पर खरे उतरे और भारत को सीरीज जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. टीम इंडिया ने एक टेस्ट शेष रहते हुए ही सीरीज में 3-1 से बढ़त बना ली है. रोहित शर्मा ने साफ कर दिया कि वो टीम से जो उम्मीद कर रहे थे वो पूरी हो गई.

ALSO READ: BCCI टीम इंडिया के खिलाड़ियों को कर देगी मालामाल! सैलरी बढ़ने के साथ मिलेगा बोनस, अब एक मैच के लिए मिलेंगे इतने लाख रूपये

BCCI टीम इंडिया के खिलाड़ियों को कर देगी मालामाल! सैलरी बढ़ने के साथ मिलेगा बोनस, अब एक मैच के लिए मिलेंगे इतने लाख रूपये

team india bcci test

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कई खिलाड़ी टेस्ट और घरेलू सीरीज को छोड़कर इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) पर ज्यादा फोकस करते हैं. टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों पर यह आरोप कई बार लग चुका है. अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टेस्ट फॉर्मेट को बढ़ावा देने के लिए बड़ा कदम उठा सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई (BCCI) टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की सैलरी बढ़ा सकती है. इसके साथ ही सभी सीरीज में खेलने वाले प्लेयर्स को बोनस भी मिल सकता है.

IPL 2024 के बाद BCCI बढ़ा सकती है टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों की सैलरी

इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के मुताबिक बीसीसीआई (BCCI) आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बाद टेस्ट प्लेयर्स की सैलरी बढ़ा सकती है. बीसीसीआई (BCCI) हर टेस्ट सीरीज में खेलने वाले प्लेयर्स को बोनस भी दे सकती है. बोर्ड ये बदलाव एक अहम वजह से करना चाहता है. कई प्लेयर्स आईपीएल में फिट रहने के लिए रणजी ट्रॉफी और घरेलू मैचों को छोड़ रहे हैं.

हाल ही में ईशान किशन (Ishan Kishan) इसको लेकर चर्चा में रहे थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक ईशान किशन ने बीसीसीआई (BCCI) के कहने के बावजूद झारखंड के लिए मैच नहीं खेला था. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने भी रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) का क्वार्टर फाइनल मैच छोड़ दिया था.

एक मैच के लिए खिलाड़ियों को मिलते हैं इतने लाख रूपये

बीसीसीआई (BCCI) अभी एक टेस्ट मैच के लिए खिलाड़ियों को 15 लाख रुपए देती है. उनकी सैलरी 2016 में डबल कर दी गई थी. वहीं एक वनडे मैच के लिए खिलाड़ियों को 6 लाख रुपए मिलते हैं.

एक टी20 मैच के लिए प्लेयर्स को 3 लाख रुपए सैलरी के तौर पर मिलते हैं. टीम इंडिया के खिलाड़ियों को ग्रेड के हिसाब से सालाना सैलरी भी दी जाती है. प्लेयर्स का बोर्ड के साथ कॉन्ट्रैक्ट होता है.

इंग्लैंड के खिलाफ 3-1 की बढ़त बना चुकी है टीम इंडिया

बता दें कि खिलाड़ियों की सैलरी आईपीएल के बाद बढ़ सकती है. टीम इंडिया फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. भारत ने इस सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है. इंग्लैंड ने सीरीज का पहला मैच 28 रनों से जीता था. भारत ने इसके बाद लगातार तीन मैच जीते.

ALSO READ: Team India ने रांची के साथ ही किया इंग्लैंड फतह, 3-1 से सीरीज किया अपने नाम, भारत की जीत में चमके ये 4 खिलाड़ी

Team India ने रांची के साथ ही किया इंग्लैंड फतह, 3-1 से सीरीज किया अपने नाम, भारत की जीत में चमके ये 4 खिलाड़ी

TEAM INDIA BEATS ENGLAND BY 5 WICKETS

 भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) की टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच रांची के झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। ये मैच काफी उतार चढ़ाव से भरा रहा, लेकिन अंत में टीम इंडिया (Team India )ने बाजी मारी। इस मैच में टीम इंडिया (Team India)पहली पारी के बाद पिछड़ गई थी, मगर भारतीय खिलाड़ियों ने दूसरी पारी में धमाकेदार वापसी की और मुकाबला अपने नाम किया।

Team India ने रांची के साथ ही किया इंग्लैंड फतह

रांची टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने भारत (Team India) को जीत के लिए 192 रनों का टारगेट दिया था। इसके जवाब में टीम इंडिया को शानदार शुरुआत मिली थी। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने मिलकर 84 रन जोड़े थे। इसके बाद टीम इंडिया की पारी लड़खड़ा गई और भारतीय टीम (Team India) ने अपने 5 विकेट 120  रन तक पहुंचने में ही गंवा दिए। लेकिन शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल ने पारी को संभाला और टीम को जीत तक पहुंचाया। शुभमन गिल ने नाबाद 52 रन बनाए। वहीं, ध्रुव जुरेल ने भी नाबाद 39 रन की पारी खेली।

पहली पारी गिल और जुरेल को छोड़ फ्लॉप रहे थे भारतीय बल्लेबाज

इंग्लैंड की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 353 रन  बनाए थे। इसके जवाब में टीम इंडिया (Team India) ने अपनी पहली पारी में 307 रन ही बनाए थे और 46 रन से वह पिछड़ गई थी। लेकिन दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। दूसरी पारी में आर अश्विन सबसे सफल गेंदबाज रहे।

उन्होंने 51 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। वहीं, कुलदीप यादव ने 22 रन खर्च करके 4 विकेट हासिल किए। इस शानदार खेल के चलते इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 145 रन पर ढेर हो गई।

रोहित शर्मा ने रखी जीत की नींव

इस मैच की पहली पारी में टीम इंडिया को 307 रन तक पहुंचाने में ध्रुव जुरेल का सबसे बड़ा योगदान रहा था। पहली पारी में वह जब बल्लेबाजी करने उतरे थे तब भारतीय टीम 5 विकेट पर 161 रन बनाकर 192 रनों से पिछड़ रही थी। लेकिन अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे ध्रुव जुरेल ने इस कठिन परिस्थिति में टीम को संभालने का काम किया और 149 गेंदों पर 90 रन बनाए और भारत को इंग्लैंड के कुल स्कोर के करीब पहुंचने में मदद की थी। इस पारी के दौरान ध्रुव जुरेल ने 6 चौके और 4 छक्के जड़े थे। हालांकि वह शतक लगाने से चूक गए थे।  

लक्ष्य का पीछे करते हुए रोहित शर्मा ने भी एक अहम पारी खेली। रोहित शर्मा ने इस मैच की दूसरी पारी में 81 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 55 रन बनाए। बतौर कप्तान उन्होंने मैच की आखिरी पारी में पहली बार अर्धशतक जड़ा और टीम के लिए जीत की नींव रखी।

ALSO READ: ध्रुव जुरेल ने अर्धशतक के बाद क्यों किया ‘सैल्यूट’, वजह जानकर भर आयेंगी आंखे

ध्रुव जुरेल ने अर्धशतक के बाद क्यों किया ‘सैल्यूट’, वजह जानकर भर आयेंगी आंखे

Dhruv Jurel CELEBRATION

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) की पारी से भारतीय टीम ने मैच में वापसी की। ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने 90 रन की पारी खेल दुनिया को यह दिखाया कि वह लंबी रेस के खिलाड़ी हैं। उनके अर्धशतक की जितनी चर्चा हो रही उससे कहीं ज्यादा उनके सेलिब्रेशन की बात हो रही है।

Dhruv Jurel ने खास अंदाज में मनाया जश्न

अपना केवल दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे ध्रुव जुरेल ने 161 पर पांच विकेट खो चुकी भारतीय टीम को संकट से निकाला। जुरेल ने कुलदीप यादव 28 के साथ मिलकर 76 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। जुरेल ने 149 गेंद पर 90 रन की पारी खेली। इस दौरान छह चौके और चार सिक्स लगाए। यह जुरेल का पहला अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक था।

जुरेल ने अपना पहला अर्धशतक जड़ते ही खास अंदाज में जश्न मनाया। ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) के जश्न मानने के तरीके ने फैंस का ध्यान खींचा। ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद सैल्यूट किया। जुरेल के इस जेस्चर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फैंस को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है।

इस खास शख्स को Dhruv Jurel ने किया था मैदान से सैल्यूट

दरअसल, जुरेल ने अपना पहला अर्धशतक अपने पिता के नाम किया। ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) के पिता सेना में हवलदार रह चुके हैं, इसके अलावा उन्होंने कारगिल युद्ध में हिस्सा लिया था। अर्धशतक जड़ने के बाद जुरेल ने सैल्यूट कर जश्न मनाया था।

बता दें कि तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की दूसरी पारी 145 रन पर सिमट गई। स्टंप्स तक भारत ने दूसरी पारी में 40 रन बना लिए हैं। भारत को जीत के लिए 152 रन की जरूरत है। रोहित और जायसवाल नाबाद लौटे।

ALSO READ: चौथे टेस्ट में जीत की तरफ बढ़ी टीम इंडिया, दूसरी पारी में कुलदीप यादव और अश्विन के सामने अंग्रेजो ने टेके घुटने, मात्र 145 रनों पर सिमटी पूरी टीम

चौथे टेस्ट में जीत की तरफ बढ़ी टीम इंडिया, दूसरी पारी में कुलदीप यादव और अश्विन के सामने अंग्रेजो ने टेके घुटने, मात्र 145 रनों पर सिमटी पूरी टीम

IND vs ENG TEAM INDIAA टीम इंडिया

रांची टेस्ट मैच का तीसरा दिन भारतीय (Team India) स्पिनर्स के नाम रहा। आर अश्विन और कुलदीप यादव (Ravichandran Ashwin and Kuldeep Yadav) की घूमती गेंदों के आगे इंग्लिश बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में आसानी से सरेंडर कर दिया। इंग्लैंड (England Cricket Team) दूसरी इनिंग में महज 145 रन बनाकर ऑलआउट हुई। 192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने जोरदार आगाज किया है। दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम (Team India) ने स्कोर बोर्ड पर बिना कोई विकेट गंवाए 40 रन लगा दिए हैं।

दूसरी पारी में फेल हुए इंग्लिश बल्लेबाज, टीम इंडिया का दबदबा

दूसरी पारी में इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। आर अश्विन ने बेन डकेट और ओली पोप को लगातार दो गेंदों पर पवेलियन की राह दिखाई। डकेट 15 रन बनाकर आउट हुए, तो पोप अपना खाता तक नहीं खोल सके। इसके बाद अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने पहली इनिंग में शतकीय पारी खेलने वाले जो रूट को भी महज 11 रन के स्कोर पर चलता किया।

स्टोक्स एक बार फिर बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की नीची रहती हुई गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए। जैक क्राउली ने एक छोर से बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए 60 रन की दमदार पारी खेली। क्राउली की पारी का अंत कुलदीप ने किया।

Ravichandran Ashwin और Kuldeep Yadav के फिरकी में फंसे अंग्रेज

बेयरस्टो को 30 रन के स्कोर पर जडेजा ने चलता किया। बेन फोक्स को 17 रन के स्कोर पर अश्विन ने पवेलियन की राह दिखाई। अश्विन ने एंडरसन को ध्रुव जुरैल के हाथों कैच कराते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम को 145 रन पर समेटा। अश्विन ने पांच तो कुलदीप ने चार विकेट झटके।

इंग्लैंड से मिले 192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की दूसरी इनिंग में शुरुआत दमदार रही है। दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट गंवाए स्कोर बोर्ड पर 40 रन लगा दिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा 24 और यशस्वी जायसवाल 16 रन बनाकर खेल रहे हैं।

ALSO READ: सरफराज खान के भाई मुशीर खान ने भी ठोका टीम इंडिया का दावा, रणजी ट्रॉफी में जड़ा दोहरा शतक, गेंदबाजों में फैला दहशत

Yashasvi Jaiswal के विकेट के लिए बेईमानी पर उतरे अंग्रेज, बीच मैच में अंपायर ने निकाली हेकड़ी, उतर गया बेन स्टोक्स का चेहरा

IND VS ENG 4TH TEST SHOAIB BASHIR

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच रांची में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लिश टीम (England Cricket Team) मजबूत स्थिति में है और भारतीय टीम ने अपने 7 विकेट सिर्फ 219 रन के स्कोर पर गंवा दिए हैं। हालांकि, दूसरे सेशन में एक समय ऐसा भी था, जब इंग्लिश टीम पूरी तरह से बैकफुट पर थी और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) बल्ले से धमाल मचा रहे थे।

Yashasvi Jaiswal के विकेट के लिए बेईमानी पर उतरे अंग्रेज

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को आउट करने की खातिर कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और इंग्लिश टीम बीच मैदान पर बेईमानी करती हुई नजर आई। हालांकि, इंग्लैंड टीम का झूठ कैमरे की मदद से पकड़ा गया।

दरअसल, यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal), शुभमन गिल (Shubman Gill) के साथ मिलकर शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) बेहद आसानी से बाउंड्री खोज रहे थे और इंग्लिश गेंदबाजों के लिए रनों पर लगाम लगाना मुश्किल हो रहा था।

पारी के 20वें ओवर में ओली रोबिन्सन की गेंद को यशस्वी जायसवाल ने शॉट लगाने का प्रयास किया, पर गेंद बल्ले का भारी किनारा लेते हुए विकेटकीपर की पास चली गई।

Ben Foakes ने की बेईमानी की शुरुआत

कीपर बेन फोक्स ने आगे की तरफ डाइव लगाते हुए कैच लपका और बेन स्टोक्स समेत पूरी इंग्लिश टीम जोरदार जश्न मनाने लगी। हालांकि, यशस्वी अपनी क्रीज पर ही खड़े रहे, जिसके बाद ऑन फील्ड अंपायर ने थर्ड अंपायर की मदद ली।

रिप्ले में साफतौर पर देखा गया कि गेंद फोक्स के दस्तानों में जाने से पहले ही मैदान पर टप्पा खा चुकी थी। यह जानते हुए भी इंग्लिश टीम और कीपर बेन फोक्स ने यशस्वी (Yashasvi Jaiswal) का विकेट लेने की खातिर बेईमानी की और कैच को सही करार दिया। थर्ड अंपायर ने रिप्ले देखने के बाद यशस्वी (Yashasvi Jaiswal) को नॉटआउट करार दिया। सोशल मीडिया पर फैन्स इस हरकत के लिए इंग्लैंड को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इस सीरीज में एक और अर्धशतक जमाया। यशस्वी ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 117 गेंदों पर 73 रन की दमदार पारी खेली। यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने इस सीरीज में 600 रन भी पूरे कर लिए हैं। वह भारत की ओर से एक टेस्ट सीरीज में 600 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले बाएं हाथ के पहले बल्लेबाज हैं।

ALSO READ:इंग्लैंड के मिस्ट्री स्पिनर शोएब बशीर के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने टेके घुटने, दूसरे दिन ही बैकफुट पर भारतीय टीम

इंग्लैंड के मिस्ट्री स्पिनर शोएब बशीर के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने टेके घुटने, दूसरे दिन ही बैकफुट पर भारतीय टीम

IND VS ENG 4TH TEST SHOAIB BASHIR

Team India: रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच का दूसरा दिन इंग्लैंड के गेंदबाजों के नाम रहा। शोएब बशीर (Shoaib Bashir) और टॉम हार्टले (Tom Hartley) की घूमती गेंदों के आगे भारतीय (Team India) बल्लेबाज पूरी तरह से बेबस नजर आए। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया (Team India) ने पहली पारी में 7 विकेट खोकर 219 रन स्कोर बोर्ड पर लगा लिए हैं। भारत बैकफुट पर है और इंग्लैंड (IND vs ENG) से अभी भी 134 रन पीछे है।

पहली पारी में पूरी तरह फ्लॉप रही Team India

पहली पारी में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान रोहित शर्मा महज 2 रन बनाकर जेम्स एंडरसन का शिकार बने। इसके बाद शुभमन गिल ने यशस्वी जायसवाल संग मिलकर दूसरे विकेट के लिए 82 रन जोड़े। हालांकि, गिल एकबार फिर अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके और 38 रन बनाने के बाद विकेट के सामने पाए गए। रजत पाटीदार ने फिर अपने प्रदर्शन से निराश किया और महज 17 रन ही बना सके।

रविंद्र जडेजा भी 12 रन बनाकर चलते बने, तो सरफराज खान भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। अश्विन भी सिर्फ एक रन ही बना सके। हालांकि, यशस्वी जायसवाल ने एकबार फिर अपनी बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया। यशस्वी ने इस सीरीज में एक और अर्धशतक जमाया और 117 गेंदों पर 73 रन की दमदार पारी खेली।

दिन का खेल खत्म होने तक ध्रुव जुरैल और कुलदीप यादव आठवें विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी जमा चुके हैं। ध्रुव 30 और कुलदीप 17 रन बनाकर खेल रहे हैं।

शोएब बशीर बने भारत के लिए अबूझ पहेली

इंग्लैंड की ओर से शोएब बशीर ने अपनी घूमती गेंदों से भारतीय बल्लेबाजों का खासा तंग किया। शोएब ने शानदार गेंदबाजी करते हुए टेस्ट के दूसरे दिन चार विकेट झटके। इंग्लिश स्पिनर ने शुभमन गिल, रजत, जडेजा और यशस्वी जैसे बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।

इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 353 रन बनाकर सिमटी। टीम की ओर से जो रूट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 122 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, ओली रोबिन्सन ने 58 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने चार और आकाश दीप ने 3 विकेट चटकाए।

ALSO READ: BCCI ने क्यों सिर्फ 21 मैचों के लिए ही किया IPL 2024 के शेड्यूल की घोषणा, जानिए वजह