IND vs ENG STATS TEAM INDIA

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच आज राजकोट में सम्पन्न हुआ. इस मैच को भारतीय टीम (Team India) ने 434 रनों से अपने नाम किया. भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने इस टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद भारत ने पहली पारी में 445 तो दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 430 रन बनाया.

वहीं इंग्लैंड (England Cricket Team) की टीम पहली पारी में शानदार शुरुआत के बाद लड़खड़ा गई और सिर्फ 319 रन ही बना सकी. इंग्लैंड की टीम पहले पारी के आधार पर भारत से 126 रनों से पीछे रह गई, जिसके बाद दूसरी पारी में 557 रनों का लक्ष्य मिलने के बाद इंग्लैंड की पूरी टीम सिर्फ 2 सेशन ही खेल सकी और 122 रनों पर आलआउट हो गई. इंग्लैंड की टीम को 434 रनों से इस मैच में हार का सामना करना पड़ा.

इस मैच (IND vs ENG) में कई रिकॉर्ड बने तो कई रिकॉर्ड टूटे भी आइए नजर डालते हैं आज के मैच में बने कुछ ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर:

1. मात्र 22 साल की उम्र में यशस्वी जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर में 2 दोहरा शतक जड़ने का कारनामा कर दिया है.

2. यशस्वी जायसवाल 147 साल के इतिहास में एक टेस्ट सीरीज में 20 छक्के लगाने वाले खिलाड़ी हैं.

3. यशस्वी जायसवाल भारत की ओर से बैक टू बैक मैचों में दोहरा शतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उनमें पहले विनोद कांबली और विराट कोहली यह कारनामा कर चुके हैं.

4. इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ तीसरे टेस्ट में शतक जड़ते ही वह राजकोट के मैदान पर दोहरा शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

5. इस मैच में रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर का 11वां शतक जड़ दिया है.

6. सबसे तेज 500 टेस्ट विकेट हासिल करने वाले दूसरे गेंदबाज बने आर अश्विन

  • 87 एम मुरलीधरन
  • 98 आर अश्विन
  • 105 अनिल कुंबले
  • 108 शेनवार्न
  • 110 ग्लेन मैकग्राथ

7. एक टेस्ट में शतक और 5 विकेट (भारत के लिए)

  • वीनू मांकड़ 184 और 5/196 बनाम इंग्लैंड लॉर्ड्स 1952
  • पोली उमरीगर 172* और 5/107 बनाम WI पोर्ट ऑफ स्पेन 1962
  • आर अश्विन 103 और 5/156 बनाम वेस्टइंडीज मुंबई WS 2011
  • आर अश्विन 113 और 7/83 बनाम डब्ल्यूआई नॉर्थ साउंड 2016
  • आर अश्विन 106 और 5/43 बनाम इंग्लैंड चेन्नई 2021
  • रवींद्र जडेजा 175* और 5/41 बनाम एसएल मोहाली 2022
  • रवींद्र जडेजा 112 और 5/41 बनाम एसएल राजकोट 2024

8. रनों के हिसाब से भारत (IND vs ENG) की सबसे बड़ी टेस्ट जीत

  • 434 बनाम इंग्लैंड राजकोट 2024
  • 372 बनाम न्यूजीलैंड मुंबई डब्ल्यूएस 2021
  • 337 बनाम एसए दिल्ली 2015
  • 321 बनाम न्यूजीलैंड इंदौर 2016
  • 320 बनाम ऑस्ट्रेलिया मोहाली 2008

9. रनों के हिसाब से इंग्लैंड (IND vs ENG) की सबसे बड़ी टेस्ट हार

  • 562 बनाम ऑस्ट्रेलिया द ओवल 1934
  • 434 बनाम भारत राजकोट 2024
  • 425 बनाम वेस्ट इंडीज मैनचेस्टर 1976
  • 409 बनाम ऑस्ट्रेलिया लॉर्ड्स 1948
  • 405 बनाम ऑस्ट्रेलिया लॉर्ड्स 2015

10. टेस्ट में रूट बनाम जडेजा

  • 27 पारी
  • 441 रन
  • 7 आउट
  • औसत 63

11. कप्तान के रूप में बेन स्टोक्स के लगातार दो टेस्ट हारने का यह केवल दूसरा उदाहरण है. पहली बार 2023 में एजबेस्टन और लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आया था.

12. घर से बाहर इंग्लैंड (IND vs ENG) के लिए सबसे तेज़ टेस्ट शतक (गेंदों का सामना)

  • 80 एच ब्रुक बनाम पाक रावलपिंडी 2022
  • 86 ज़ेड क्रॉली बनाम पाक रावलपिंडी 2022
  • 88 के पीटरसन बनाम वेस्टइंडीज पोर्ट ऑफ स्पेन 2009
  • 88 बी डकेट राजकोट 2024*
  • 90 ओ पोप बनाम पाक रावलपिंडी 2022

13. यशस्वी जायसवाल अब सहवाग और संजय मांजरेकर के साथ संयुक्त रूप से सातवें सबसे तेज तीन टेस्ट शतक बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

14. भारत (IND vs ENG) में टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट

  • 350 अनिल कुंबले
  • 348 आर अश्विन
  • 265 हरभजन सिंह
  • 219 कपिल देव
  • 205 रविंद्र जडेजा

15. साल 2000 के बाद से भारत के विरुद्ध सबसे तेज़ 150 रन (गेंदों का सामना करके)

  • 139 बेन डकेट राजकोट 2024
  • 201 केविन पीटरसन मुंबई WS 2012
  • 209 इंजमाम-उल-हक बेंगलुरु 2005
  • 212 ओली पोप हैदराबाद 2024
  • 218 ब्रेंडन मैकुलम हैदराबाद 2010

16. टेस्ट में भारत के विरुद्ध सर्वाधिक शून्य

  • 8 जॉनी बेयरस्टो
  • 7 दानिश कनेरिया/एन लियोन
  • 6 एस वार्न/एम डिलन/जे एंडरसन

17. जॉनी बेयरस्टो 2021 से एशिया में

  • 14 पारियां
  • 269 रन
  • बेस्ट स्कोर 47 रन
  • 4 बार बिना खाता खोले हुए आउट

18. टेस्ट में जो रूट बनाम जसप्रीत बुमराह

  • 21 पारियां
  • 254 रन
  • 9 बार किया आउट
  • औसत 28.22

19. कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारत की वनडे में सबसे बड़ी जीत. कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारत की टेस्ट में सबसे बड़ी जीत.

20. टेस्ट क्रिकेट में रविंद्र जडेजा का 13वां 5 विकेट हॉल

ALSO READ: IND vs ENG: राजकोट में रोहित शर्मा ने तोड़ा अंग्रेजो का गुरुर, 434 रनों से हरा भारत ने सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त, चमके ये 4 खिलाड़ी

Published on February 18, 2024 8:09 pm