ROHIT SHARMA WITH TEAM

लखनऊ और धर्मशाला में खेले गए पहले दोनों मैचों में भारतीय टीम (INDIAN TEAM) ने जीत दर्ज करके सीरीज अपने नाम कर लिया है. अब आज सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 मैच भी धर्मशाला के मैदान पर खेला जाना है. जहाँ पर रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन लेकर उतरेंगे. जिससे वो एक और सीरीज में क्लीन स्वीप कर सके.

बल्लेबाजी में बड़ा बदलाव करेंगे कप्तान ROHIT SHARMA

INDIAN TEAM

सलामी बल्लेबाजी की बात करें तो ईशान किशन (ISHAN KISHAN) को पिछले मैच में चोट लगी थी, जिसके कारण उन्हें आराम देकर कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) तेज गेंदबाजी ऑलरांउडर वेंकटेश अय्यर से सलामी बल्लेबाजी करवा सकते हैं. वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाजी के रूप में खुद कप्तान रोहित शर्मा नजर आने वाले हैं. ये नई जोड़ी टीम को एक बार फिर से अच्छी शुरूआत दे सकते हैं.

नंबर 3 पर शानदार परफॉर्म करने वाले श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) ही नजर आयेंगे. जबकि नंबर 4 पर एक बार फिर से विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (SANJU SAMSON) ही खेलने वाले हैं. वहीं नंबर 5 पर अब स्पिन गेंदबाजी ऑलरांउडर रविंद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA) ही खेलते हुए नजर आयेंगे, वो अपनी पिछले मैच के फॉर्म को जारी रखने का प्रयास करेंगे.

गेंदबाजी में नजर आयेगा बड़ा बदलाव

INDIAN TEAM

बात नंबर 6 पर खेलने वाले दीपक हुड्डा (DEEPAK HOODA) की करें तो वो खुद को बल्ले से भी साबित करना चाहेंगे. वहीं नंबर 7 पर हर्षल पटेल इस बार नजर आ सकते हैं. कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) एक बल्लेबाज कम करके इस मैदान पर स्पिन गेंदबाजों की संख्या बढ़ाना चाहेंगे. युजवेंद्र चहल की जगह रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव नजर आने वाले हैं. वहीं भुवनेश्वकर कुमार को आराम देकर कप्तान रोहित मोहम्मद सिराज (MOHAMMED SIRAJ) का मौका दे सकते हैं. वहीं उपकप्तान जसप्रीत बुमराह का नजर आना तय है.

ALSO READ: IND vs SL: धर्मशाला की ठिठुरती सर्द मौसम में रोहित शर्मा दूर बैठे कैमरामैन को किया कॉफी ऑफर, कप्तान का मजकिया अंदाज हुआ वायरल, देखें वीडियो

यहाँ पर देखें आखिरी टी20 मैच में भारतीय टीम की संभावित इलेवन

Rohit Sharma

रोहित शर्मा (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, दीपक हुड्डा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह.

ALSO READ: IND vs SL: भारतीय टीम को मिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए गेम चेंजर खिलाड़ी, सुनील गावस्कर ने की खूब तारीफ

Published on February 27, 2022 2:45 pm