ROHIT SHARMA

धर्मशाला में आज टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेला गया. जहाँ पर भारतीय टीम (INDIAN TEAM) ने टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जिसके बाद श्रीलंका टीम (SRI LANKA TEAM) ने 20 ओवर शानदार बल्लेबाजी करके 183 रन बनाए. जिसके बाद भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी करके 7 विकेट से मैच जीत लिया. इस मैच में कुल 12 बड़े रिकॉर्ड बने, वहीं बतौर कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) ने रिकॉर्डस की झड़ी लगा दी.

मैच में बने 12 बड़े रिकॉर्ड, कप्तान ROHIT SHARMA ने रच दिया इतिहास

ROHIT SHARMA

1. रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) ने आज टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 50 कैच पूरे कर लिए हैं.

2. प्रथुम निसंका (PATHUM NISSANKA) ने आज अपने टी20 इंटरनेशनल में 5वां अर्धशतक लगाया है.

3. रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) ने आज अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का 124 मैच खेला है. वो सबसे शोएब मलिक के साथ सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

4. प्रथुम निंसका ने आज अपने 500 टी20 इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए हैं.

ROHIT SHARMA

5. श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज प्रथुम निसंका ने आज टी20 इंटरनेशनल में 50 चौके पूरे कर लिए हैं.

6. श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) ने आज अपने टी20 इंटरनेशनल में 5वां अर्धशतक लगाया है. ये सीरीज में लगातार उनका दूसरा अर्धशतक है.

7. रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) ने आज बतौर कप्तान घरेलू मैदानों पर 16वां टी20 इंटरनेशनल मैच जीता. वो अब इयोन मॉर्गन (EOIN MORGAN) और केन विलियमसन को पीछे छोड़कर नंबर 1 पर पंहुच गए हैं.

8. इस मैच को जीतकर भारतीय टीम ने लगातार 11वां टी20 मैच जीता है. जिसके साथ उन्होंने अफगानिस्तान और युगांडा की बराबरी कर ली.

INDIAN TEAM

9. भारतीय टीम (INDIAN TEAM) ने श्रीलंका को 16वां टी20 मैच हराया है. इसके साथ ही भारतीय टीम ने पाकिस्तान की बराबरी कर ली. जिन्होंने 16 बार जिम्बाब्वे को हराया है.

10. अब तक इन दोनों टीमों के बीच 24 टी20 मैच खेले गए हैं. जिसमें 16 मैच भारतीय टीम ने जीता तो वहीं 7 मैचों में श्रीलंका ने जीता. जबकि एक बीच बेनतीजा भी रहा है.

11. बतौर पूर्णकालिक कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) ने लगातार अपना 8वां टी20 मैच जीता है. अभी तक इस बीच वो एक भी मैच नहीं हारे हैं.

12. भारतीय टीम ने घर में अब लगातार 7वां टी20 सीरीज जीत लिया है.

Published on February 26, 2022 10:45 pm