Placeholder canvas

IND vs SL: डेब्यू के 7 साल बाद Sanju Samson ने खेली विस्फोटक पारी, मैच के बाद द्रविड़ और रोहित नहीं बल्कि इन्हें दिया इसका श्रेय

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला धर्मशाला में शनिवार को खेला गया। भारत ने 17 गेंदें शेष रहते हुए 7 विकेट से यह मुकाबला जीता और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली। इस मैच में भारत की जीत के हीरो रहे श्रेयस अय्यर, जिन्होंने 44 गेंदों पर नाबाद 74 रनों की पारी खेली। इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने 18 गेंदों पर नाबाद 45 और Sanju Samson ने 39 रनों का अहम योगदान दिया।

Sanju Samson ने दिखाया बल्ले से जलवा

sanju samson

इस मैच में Sanju Samson को फिर से मौका मिला और इस बार वह बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने बल्ले से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर 39 रन बनाए। उन्होंने मैच के बाद कहा,

“मुझे लगता है कि विकेट वास्तव में अच्छा था। आउटफील्ड भाग रही है, इस मैदान पर सीमाएं छोटी हैं। जब हम अच्छी लय में थे तो हमें पता था कि यह आसानी से पीछा किया जा सकता है। इस मैदान पर 10 प्रति ओवर कोई बड़ा काम नहीं है। श्रेयस अय्यर के साथ साझेदारी ने मुझे लय वापस लाने के लिए अतिरिक्त समय निकालने में मदद की। हम दोनों ने यह समझने के लिए काफी क्रिकेट खेली है कि कौन अच्छा चल रहा है और किसे समय चाहिए।” 

ALSO READ: IND vs SL: 6 4 4 4 4..6 6 6 के साथ मैदान पर आया रविन्द्र जडेजा नाम का तूफ़ान, भारत ने 2-0 से जीता श्रीलंका के खिलाफ सीरीज

Sanju Samson ने आगे कहा,

“मैं शुरुआत तेज़ करना चाहता था, लेकिन शुरुआती 10-12 गेंदों में लय नहीं मिली थी। मुझे टी20 खेल हुए बहुत लंबा समय हो गया है। मैं बबल में और क्वारेंटाईन से बाहर रहा हूं। इसलिए मैंने थोड़ा अतिरिक्त समय लिया और एक चौका लगाने के बाद मुझे लगा कि मुझे लय वापस मिल गई है, इससे खुश हूं। फील्डिंग करते समय और बाहर बैठते समय भी बहुत ठंड थी। एक बार जब मैं बल्लेबाजी कर रहा था तो मुझे कुछ भी महसूस नहीं हुआ। टीम-मीटिंग में बातचीत हमारे मानकों के अनुरूप होती है और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि विपक्ष क्या करने जा रहा है। हम निश्चित रूप से भारतीय क्रिकेट के लिए एक महान मानक स्थापित कर रहे हैं। लखनऊ अलग था। यहां बहुत छोटा मैदान है, अलग विकेट। हम परिस्थितियों को समझ रहे हैं और जो कुछ भी आवश्यक है वह कर रहे हैं। मेरे लिए वाकई खास दिन। मैंने सात साल पहले पदार्पण किया था और आखिरकार टीम की सफलता में सकारात्मक योगदान देना मेरे लिए देश के लिए खेलना बहुत मायने रखता है।”

इसी के साथ भारत ने लगातार तीसरी टी20 सीरीज पर कब्जा कर लिया है। इससे पहले भारत ने न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज दोनों को 3-0 से टी20 सीरीज में मात दी थी। इस सीरीज के भी पहले मुकाबले को भारत ने 62 रनों से जीता था और अब धर्मशाला में हुआ दूसरा मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम की। तीसरा मुकाबला रविवार को यहां ही खेला जाएगा।

ALSO READ: IND vs SL, STATS: दूसरे टी20 में बने 12 बड़े रिकॉर्ड, श्रेयस अय्यर और रोहित शर्मा ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, ऐसा करने वाला पहला देश बना भारत