Ind Vs WI: आखिरी वनडे में Ravindra Jadeja बनेंगे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा? आया सबसे बड़ा अपडेट, जानिए डिटेल
Ind Vs WI: आखिरी वनडे में Ravindra Jadeja बनेंगे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा? आया सबसे बड़ा अपडेट, जानिए डिटेल

धर्मशाला के मैदान पर आज टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेला गया. जहाँ पर भारतीय टीम (INDIAN TEAM) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद शानदार बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका टीम (SRI LANKA TEAM) ने 20 ओवर में 183 रन बनाए. जिसके बाद भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी करके 7 विकेट से मैच जीत लिया.

श्रीलंका की टीम ने दिया था 184 रनों का लक्ष्य

INDIAN TEAM

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका के लिए सलामी बल्लेबाज प्रथुम निसंका (PATHUM NISSANKA) ने 75 रनों की बेहद शानदार पारी खेली. जबकि उनका साथ देते हुए दूसरे सलामी बल्लेबाज धनुष्का गुणथिलका ने भी 38 रनों की अच्छी पारी खेली.  जिसके बाद चरित असलंका मात्र 2 रन तो वहीं दिनेश चंडीमल भी 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे. अंत में कप्तान दसुन शनाका (DASUN SHANAKA) ने मात्र 19 गेंदो में ही 47 रनों की पारी खेली.

जिसके कारण ही श्रीलंका की टीम ने 20 ओवर में 183 रन बनाए. भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के लिए युजवेंद्र चहल (YUZVENDRA CHAHAL) और जसप्रीत बुमराह सहित सभी गेंदबजों ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. हर्षल पटेल (HARSHAL PATEL) मैच में बेहद मंहगे साबित हुए और 4 ओवर में 52 रन दे डाले. वहीं भुवनेश्वर कुमार और रविंद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA) ने भी इस मैच में औसत गेंदबाजी की.

ALSO READ: IND vs SL: पिछले मैच में पुष्पा स्टाइल में सेलिब्रेशन कर हीरो बने RAVINDRA JADEJA दूसरे टी20 में जमकर हुए ट्रोल, बुमराह ने बिखेरा जलवा

INDIAN TEAM ने दूसरा मैच जीतकर सीरीज किया अपने नाम

SHREYAS IYER

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम (INDIAN TEAM) की शुरूआत खराब रही कप्तान रोहित शर्मा मात्र 1 रन तो वही ईशान किशन (ISHAN KISHAN) 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) ने लगातार दूसरे मैच में शानदार गेंदबाजी की और मात्र 44 गेंदो में नाबाद 74 रनों की पारी खेली.

जबकि नंबर 4 पर खेलते हुए संजू सैमसन (SANJU SAMSON) ने भी 39 रन बनाए. अंत में रविंद्र जडेजा ने भी मात्र 18 गेंदो में नाबाद 45 रनों की पारी खेली. जिसके कारण ही भारतीय टीम ने 7 विकेट से मैच जीत लिया. श्रीलंका के लिए लाहिरू कुमारा और दुष्मंथ चमीरा (DUSHMANTHA CHAMEERA) ने विकेट निकला. इस मैच में जीत के साथ ही भारतीय टीम ने टी20 सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है.

ALSO READ: आलिया भट्ट ने रोहित शर्मा और विराट कोहली में चुना अपना पसंदीदा खिलाड़ी, जवाब सुनते भड़क गए फैंस, कहा- ये अलिया भट्ट कौन है ?

Published on February 26, 2022 10:35 pm