rohit sharma post match presentation

भारत बनाम बांग्लादेश (IND VS BAN) मैच में टीम इंडिया को 5 रन से हार का समाना करना पड़ा, जिसके बाद सीरीज में 0-2 से हार मिली। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा दूसरी स्लिप पर कैच पकड़ते हुए चोटिल हो गए थे। मोहम्मद सिराज के पारी के दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर अनामुल हक का कैच छूटा और वो चोटिल हो गए।

रोहित शर्मा के हाथ से खून निकलने लगा, जिसके बाद उन्हें तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया। लेकिन रोहित बल्लेबाजी के लिए निचले बैटिंग क्रम में आए और मैच प्रेजेंटेशन में इस पर अपडेट भी दिया।

रोहित शर्मा ने कहा सौभाग्य से फ्रैक्चर नहीं हुआ

रोहित शर्मा ने मैच में हार के बाद जब मैच प्रेजेंटेशन के लिए आए तो सबसे पहले उनसे चोट के बारे में सवाल पूछा गया। जिसपर रोहित शर्मा ने साफ किया कि उन्हें कोई फ्रेक्चर नही है। रोहित शर्मा ने बताया कि

“यह (अंगूठे की चोट) बहुत बड़ी नहीं है। कुछ अव्यवस्था और कुछ टाँके। सौभाग्य से, फ्रैक्चर नहीं था और इसलिए मैं बल्लेबाजी करने में सक्षम था”।

BCCI ने ट्वीट करके दी थी जानकारी

बीसीसीआई ने रोहित शर्मा की चोट के बार अपडेट के लिए ट्वीट किया था। ट्वीट में लिखा था कि

“दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में क्षेत्ररक्षण के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के अंगूठे में चोट लगी। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनका आंकलन कर रही है, उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया है”।

लेकिन अब रोहित शर्मा खुद अपनी कुशलता इस अपडेट किया है।

Also Read: IND vs BAN: “किसी काम के नहीं हैं ये, निकाल बाहर फेंको इन्हें….” बांग्लादेश से सीरीज हार के बाद भड़के फैंस, BCCI को लगाई फटकार

तीसरे वनडे से बाहर होंगे ये 3 खिलाड़ी

रोहित शर्मा ने आगे कहा

“कुछ चोट संबंधी चिंताएं हैं, हमें इसकी तह तक जाने की जरूरत है। कोशिश करने और उन पर नजर रखने की जरूरत है, क्योंकि इसे समझना जरूरी है। जब वे भारत के लिए खेलने आते हैं, तो उन्हें 100 प्रतिशत से अधिक की जरूरत होती है। हमें उनके कार्यभार पर नजर रखने की जरूरत है क्योंकि हम देश के लिए खेलने के लिए खिलाड़ियों को आधा फिट नहीं रख सकते”।

रोहित शर्मा ने 28 गेंद में नाबाद 51 रन की पारी खेली है। जिसमे तीन चौके और पांच छक्के लगाए है। लेकिन टीम को जीत नही मिल सकी।

रोहित शर्मा के इस बयान के बाद से साफ है कि टीम इंडिया में बड़े बदलाव होने वाले हैं। दीपक चाहर, कुलदीप सेन और कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो चुके हैं, ऐसे में तीसरे वनडे से इन तीन खिलाड़ियों का बाहर होना तय है।

Also Read: IND vs BAN: “मै झुकेगा नहीं….” 5 टांके लगने के बाद भी मैदान पर उतरे रोहित शर्मा ने खेली तूफानी पारी तो फैंस हुए दीवाने

Published on December 7, 2022 10:12 pm