HANUMA VIHARI TEAM INDIA

रणजी चैंपियंस और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच यह मैच 1-5 अक्टूबर के बीच राजकोट में खेला जाएगा. इस मैच के लिए टी का चयन हो चुका है. इस टीम की कमान हनुमा विहारी (HANUMA VIHARI) के हाथों में दी गई है. रणजी और दिलीप ट्रॉफी में अपना जलवा बिखेरने वाले यश धुल (YASH DHUL) और सफराज़ खान (SARFARAZ KHAN) जैसे बल्लेबाज़ को इस टीम में मौका दिया गया है.

यश धुल (YASH DHULL) ने साल 2022 में अपनी अगुवाई में अंडर-19 टीम को विजेता बनावाया था. यश धुल ने अब तक अपने घरेलू करियर में 770 रन बना लिए हैं. यश के इन रनों में कुल 4 शतक शामिल हैं. रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए उन्हें टीम के मध्यक्रम में बल्लेबाज़ी करने का मौका मिलेगा.

टीम में रहेंगे ये सलामी बल्लेबाज़

अगर देख जाए तो टीम में कुल चार सलामी बल्लेबाज़ शामिल रहेंगे, जिसमें मंयक अग्रवाल (MAYANK AGARWAL), अभिमन्यु ईश्वरन (ABHIMANYU ISHWARAN), यशस्वी जायसवाल (YASHASWI JAISWAL) और प्रियांक पांचाल शामिल हैं. यशस्वी इन दिनों रेड बॉल क्रिकेट में रेड हॉट फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं.

हालही में खेली दिलीप ट्रॉफी के एक मैच में उन्होंने 265 रनों की पारी खेली थी, जो अब तक उनके फर्स्ट क्लास करियर की सबस बड़ी पारी रही.

शानदार रहा यशस्वी का फर्स्ट क्लास करियर

अब तक यशस्वी जायसवास का फर्स्ट क्लास करियर काफी शानदार रहा है. अब तक उन्होंने 13 पारियों में 84.58 की औसत से 1015 रन बनाए हैं. उनकी इस पारियों में 5 शतक और अर्धशतक शामिल है.

ALSO READ:IND vs SA: पहले टी20 से ठीक पहले भारत को लगा बड़ा झटका, एक साथ बाहर हुए ये चार खिलाड़ी

ऐसा होगा टीम का पैस अटैक

इस टीम के लिए पेस अटैक भले कुछ कम अनुभवी दिखाई दे, लेकिन उनके पास क़ाबिलियत की कोई कमी नहीं है. पेस अटैक में उमरान मलिक, अर्जन नागवासवाला और कुलदीप सेन शामिल होंगे.

वहीं, स्पिन विभाग की ज़िम्मेदारी जयंत यादव और सौरव कुमार की होगी. बता दे, रणजी चैंपियन और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच यह मैच साल 2020 में खेला जाना था, लेकिन कोरोना के चलते आगे बढ़ा दिया गया था.

रेस्ट ऑफ इंडिया स्क्वाड

अभिमन्यु ईश्वरन, प्रियंक पांचाल, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी (कप्तान), सरफराज़ ख़ान, यशस्वी जायसवाल, यश ढुल, केएस भरत, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), कुलदीप सेन, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, अर्जन नागवासवाला, जयंत यादव, सौरभ कुमार.

ALSO READ: “इससे शर्मनाक क्या हो सकता है” मोहम्मद रिजवान ने अपने देश के झंडे का किया अपमान, पाकिस्तान के झंडे को पैर से उठाते आए नजर

Published on September 28, 2022 3:13 pm