पहले टी20 से ठीक पहले भारत को लगा बड़ा झटका, एक साथ बाहर हुए ये चार खिलाड़ी
पहले टी20 से ठीक पहले भारत को लगा बड़ा झटका, एक साथ बाहर हुए ये चार खिलाड़ी

टीम इंडिया आज यानी 28 सिंतबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज़ का अपना पहला मैच खेलेगी. इस मैच से पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लग गया है. टीम में खेलने वाले ये चार खिलाड़ी टीम से बाहर हो गए हैं. इन खिलाड़ियों का टीम से बाहर हो जाना टीम को कमज़ोर देगा और अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज़ जीतने में मुश्किल हो जाएगी. इन चारो खिलाड़ियों के बाहर होने की खबर खुद बीसीसीआई (BCCI) ने दी है.

ये चार खिलाड़ी हुए बाहर

इन चार खिलाड़ियों में सबसे पहले तो टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (HARDIK PANDYA) शामिल हैं. इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार (BHUVNESHWAR KUMAR) भी टीम से बाहर हो गए हैं. ये दोनों खिलाड़ी कंडीशनिंग से संबंधित काम से एनसीए जाएंगे.

वहीं, दीपक हुड्डा (DEEPAK HOODA) अपनी इंजरी के चलते और मोहम्मद शमी (MOHAMMED SHAMI) कोविड के चलते टीम से बाहर हुए हैं. कोविड के चलते ही मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज़ नहीं खेल पाए थे. ऐसे में टीम इंडिया के लिए इन चार खिलाड़ियों के बिना खेलना थोड़ा मुश्किल भरा होगा.

इन खिलाड़ियों को मिला मौका

हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, और दीपक हुड्डा की जगह टीम में श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER), शाहबाज़ अहमद (SHAHBAZ AHMED) और उमेश यादव (UMESH YADAV) को टीम में शामिल किया गया है. इसमें शाहबाज़ अहमद के लिए इस सीरीज़ में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका होगा.

वहीं, श्रेयस अय्यर टीम के पुराने खिलाड़ी हैं और उमेश यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज़ में मोहम्मद शमी की जगह शामिल किया गया था.

ALSO READ: IND vs SA Live Streaming: शाम 7:30 बजे नहीं बल्कि इस समय खेला जाएगा भारत-अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच, जानिए समय

अफ्रीका सीरीज़ के लिए भारत का टी20 स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, श्रेयस अय्यर, शाहबाज अहमद।

ALSO READ:  साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में संजू सैमसन हो सकते हैं उप कप्तान, इस खिलाड़ी को डेब्यू करने का मिल सका है मौका