1146043 untitled design 2023 01 26t191637.960

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज की शुरुआत कल यानी 27 जनवरी से हो रहा है. इस सीरीज का पहला मैच 27 जनवरी को रांची के JSCA क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. टी-20 सीरीज भी एकदिवसीय सीरीज के तरह तीन ही मैचों की होने वाली है जिसके कप्तान हार्दिक पंड्या होने वाले हैं.

आप से बता दे कि टी-20 में रोहित शर्मा और विराट कोहली नही दिखेंगे. टीम में सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शाॅ का सलेक्शन हुआ है. लेकिन हार्दिक पंड्या ने पृथ्वी के बारे में एक ऐसा बयान दे दिया है कि ऐसा लग रहा है कि पृथ्वी शाॅ को टी-20 सीरीज में शायद ही मौका मिले.

हार्दिक पंड्या हैं शुभमन गिल से प्रभावित

टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पंड्या का कहना है कि गिल के साथ ईशान किशन के ओपनिंग करने वाले हैं. हार्दिक ने कहा, ”शुभमन ने अच्छा प्रदर्शन किया है और वह सीरीज में पारी की शुरुआत करेंगे. जिस तरह से वो बल्लेबाजी कर रहा है उसका टीम में चयन होना तय है.’

वही दूसरी तरफ दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी ईशान किशन भी दो कारणों से टीम इंडिथा के प्लेइंग इलेवन के हिस्सा बनेंगे. अव्वल तो वह बायें हाथ के बल्लेबाज हैं वही दूसरी तरफ वह वह शानदार फाॅर्म में भी चल रहे हैं.

अपनी गेंदबाजी को लेकर क्या बोले हार्दिक

हार्दिक ने कहा कि उन्हें नई गेंद से गेंदबाजी करना पसंद है. उन्होंने कहा, “मैंने हमेशा नई गेंद से गेंदबाजी का लुत्फ उठाया है. काफी सालों से जब भी मैं नेट्स में गेंदबाजी करता हूं तो मैं नई गेंद ही उठाता हूं. मैं पुरानी गेंद का आदी हूं इसलिए मुझे पुरानी गेंद से ज्यादा अभ्यास करने की जरूरत महसूस नहीं होती. इससे मैच के हालात में मदद मिली है.’

जितेश शर्मा पर क्या बोले हार्दिक

विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए टीम इंडियामें जगह मिली है. इस खिलाड़ी के बार बोलते हुए हार्दिक पंड्या ने कहा, ‘हमारी रणनीति मैदान पर दिखेगी. जितेश को उनके प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया है. दुर्भाग्य से संजू सैमसन चोटिल हो गए और जितेश को मौका मिल गया.’

ALSO READ:2 मैच में मौका देकर चयनकर्ताओं ने कर दिया था इस खिलाड़ी को बाहर, अब 12 गेंदों में 58 रन बनाकर BCCI को दिया करारा जवाब!

Published on January 27, 2023 10:09 am