mohmmad nabi post match

मोहम्मद नबी: अफगनिस्तान की टीम क्रिकेट की दुनिया में सबसे तेजी से उभरती हुई टीम नजर आ रही है. वह दिन दूर नही जब अफगानिस्तान बड़े टूर्नामेंट में शीर्ष दावेदार मानी जाएगी. आज अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया. टूर्नामेंट में यह उनकी दूसरी जीत है. जीत के बाद अफगानिस्तान के सबसे सीनियर प्लेयर मोहम्मद नबी ने क्या कहा, नीचे पढ़िए.

मोहम्मद नबी ने पाकिस्तान पर जीत के बाद दिया बड़ा बयान

मैच के बाद मोहम्मद नबी ने कहा कि,

‘पूरी टीम, पूरे अफगानिस्तान के लिए बड़ा पल. हम ऐसे पल का और पाकिस्तान के खिलाफ बड़े टूर्नामेंट में एक मैच जीतने का 10-12 साल से इंतजार कर रहे थे. पिछले 3 महीनों में हमने बहुत मेहनत की, आज यह एक प्यारा पल है. हमने इंग्लैंड को हराया और अब पाकिस्तान को, हर कोई अच्छे मूड में है. हम न केवल बचाव कर सकते हैं, बल्कि अब अच्छे से पीछा भी कर सकते हैं. यह जीत पसंदीदा है, हमने उनके खिलाफ 7-8 मैच खेले हैं और आखिरी समय में हम हमेशा हारे हैं.’

मोहम्मद नबी ने की नूर और गुरबाज की तारीफ

बल्लेबाजों की तारीफ करते हुए मोहम्मद नबी ने कहा कि,

‘इब्राहिम और गुरबाज़ ने जिस तरह से शुरुआत की, उससे हमें गति मिली. हमने अंत तक लगातार दो विकेट नहीं गंवाए. हमने सोचा था कि सतह न्यूजीलैंड के खेल की तरह होगी, लेकिन यह बहुत आसान थी. मुझे लगता है कि हमारे गेंदबाजों ने उन्हें उस तरह के स्कोर तक रोककर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. योजना इस खेल में नूर को खिलाने की थी और उसने सही क्षेत्रों में शानदार गेंदबाजी की. इस जीत को काफी समय हो गया है, हमने पहली बार 2012 में खेला, फिर एशिया कप और 2019 विश्व कप में.’

दर्शकों के समर्थन पर बोले मोहम्मद नबी

आने वाले मैचों को लेकर बोलते हुए मोहम्मद नबी ने कहा कि,

‘पाकिस्तान के खिलाफ कई करीबी मैच हमें बांग्लादेश के खिलाफ पहला गेम नहीं हारना चाहिए था, लेकिन अब हम आधा खेल हार चुके हैं और तालिका में हमारे 4 अंक हैं. अब हम श्रीलंका के खिलाफ कड़ी चुनौती पेश करेंगे. आज हमें जो समर्थन मिला वह हमें बहुत पसंद आया, उम्मीद है कि पुणे में भी हमें वह समर्थन मिलेगा.’

ALSO READ: “पाकिस्तान हमारे सामने….” पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक जीत के बाद अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी ने इन्हें दिया जीत का श्रेय

Published on October 24, 2023 1:33 pm