मयंक अग्रवाल

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL) में बीती बात शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ( Kolkata Knight Riders) और पंजाब किंग्स ( Punjab King) के बीच वानखेड़े स्टेडियम ( Wankhede Stadium) में लीग का आठवां मैच खेला गया। इस मैच में केकेआर के गेंदबाज उमेश यादव के चार विकेट और अन्य बेहतरीन गेंदबाजी के बाद पंजाब की टीम 20 ओवर से पहले ही ऑल आउट हो गई। जिससे बाद केकेआर की तरफ से आंद्रे रसल की धमाकेदार पारी के बाद केकेआर ने जीत दर्ज की। मैच के बाद पंजाब टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल ( Mayank Agrawal) ने क्या कहा आइए जानते हैं….

मयंक अग्रवाल ने इनके सिर फोड़ा हार का ठीकरा

मयंक अग्रवाल

पंजाब टीम ने अपने पिछले मैच में 200 से ज्यादा का आंकड़ा भी पार कर लिया था। लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टीम में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनो में ही कमी देखने को मिली। लेकिन इस बार पंजाब की टीम 137 रन पर ही सिमट कर रह गई। मैच हारने के बाद जब पंजाब टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल ( Mayank Agrawal) बातचीत के लिए आए तब उन्होंने बल्लेबाजी अच्छी ना होने की बात कही। उन्होंने कहा कि

“हमारे बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी नही की है। गेंदबाजी की बात की जाए तो शुरुआत में गेंद से पकड़ बना ली थी। लेकिन आंद्रे रसल के मैदान पर आते ही उन्होंने अपनी बैटिंग का तूफान मचा दिया। इस जीत के किए श्रेय उन्हें ही जाता है। हमने लगभग 50 रन में ही विरोधी टीम के चार विकेट गिरा दिए थे। लेकिन आंद्रे रसल मैच छीनकर ले गए”।

लीग के शुरू में इस तरह के खेल से कोई दिक्कत नही : मयंक अग्रवाल

mayank agrwal pbks

मयंक अग्रवाल ने आगे इस मैदान पर पिच और क्या स्कोर बनाया जा सकता था। इसके बारे में बातचीत की। उन्होंने कहा कि इस पिच पर 170 के आस पास का स्कोर तैयार किया जा सकता था। लेकिन लीग की शुरुआत में इस तरह के मैच से ज्यादा समस्या नहीं है। मयंक अग्रवाल ने कहा

“इस विकेट पर 170 का स्कोर तैयार किया जा सकता था। मुझे लगता है हमने शुरुआत अच्छी की थी, लेकिन बाद में हम उसका फायदा नही उठा सके, कुछ विकेट तो आसानी से गंवा दिए। हालांकि इस लीग के शुरुआत में इस तरह के मुकाबले से ज्यादा समस्या नही हैं “।

ALSO READ: IPL 2022, KKR vs PBKS: 3 साल बाद फॉर्म में वापसी करने के बाद उमेश यादव ने केकेआर के सपोर्ट स्टाफ को नजरअंदाज कर इन्हें दिया अपनी सफलता का श्रेय

आंद्रे रसल और उमेश यादव का कमाल का प्रदर्शन

UMESH YADAV AND ANDRE RUSSELL
UMESH YADAV AND ANDRE RUSSELL

कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से प्लेयर ऑफ द मैच उमेश यादव ने पहले चार विकेट अपने नाम किए। जिसके चलते पंजाब टीम ने 137 रन पर ही अपने सारे विकेट गंवा दिए और 18.2 ओवर्स में ही ऑल आउट हो गई। इसी के साथ टीम साउदी ने दो, शिवम मावी ने एक, सुनील नारायण ने एक और आंद्रे रसल ने एक विकेट लिया। साथ ही आंद्रे रसल की 31 गेंदों में 70 रन की पारी जोकि उन्होंने 225 के स्ट्राइक रेट से बनाई थी। जिसमें 2 चौके और 8 छक्के शमिल थे मैच को 14.3 ओवर्स में ही अपने पक्ष में ले गई।

ALSO READ: KKR vs PBKS: प्रीटी जिंटा की टीम पर मिली जीत के बाद खुश हुए शाहरुख खान, आंद्रे रसेल के लिए कही ये बड़ी बात

Published on April 2, 2022 5:48 pm