KKR vs GT

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL) में 35वा मैच कोलकाता नाइट राइडर्स ( Kolkata Knight Riders) और गुजरात टाइटंस ( Gujrat Titans) के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम नवी मुंबई ( DY Patil Stadium Navi Mumbai) में कुछ ही देर में खेला जाएगा। इस मैच के लिए केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ( Shreyas Iyer) और गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ( Hardik Pandya) के बीच टॉस हुआ। जिसमें सिक्का उछला और हार्दिक पांड्या के पक्ष में गिरा. पहले बल्लेबाजी करने का लिया फैसला. गुजरात में विजय शंकर को बाहर रख कप्तान हार्दिक पांड्या की एंट्री हुई वही कोलकाता में 3 बड़े बदलाव  हुए.

टॉस का उठाना होगा लाभ

HARDIK PANDYA IPL 2022

डीवाई पाटिल स्टेडियम नवी मुंबई के मैदान पर टॉस जीतना टीम के लिए फायदेमंद हो सकता है। लेकिन मैदान पर हुए अब तक के मैच में टीम को टॉस का लाभ उठाना होगा। दूसरी पारी में रन बनाना आसान होगा। इस मैदान पर टॉस का लाभ टीम को मिलते देखा गया है।

 केकेआर को चाहिए जीत

KKR vs RR

कोलकाता नाइट राइडर्स अपना अंतिम मैच हारकर ये मैच खेलने जा रही है। लीग में अच्छी शुरुआत के बाद श्रेयस अय्यर की कोलकाता नाइट राइडर्स अपने अंतिम तीन मैच हारी है। जिसके बाद अब इस मैच में जीत के साथ लीग में आगे बढ़ना चाहेगी।

गुजरात टाइटंस ने अब तक लीग में मात्र एक मैच हारा है। टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है। जिसे टीम बरकरार रखना चाहेगी।

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग XI ( GT Playing 11)

रिद्धिमान साहा ( विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या,अल्जारी जोसफ , डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, रशीद खान, यश दयाल, लाॅकी फर्गुशन और मोहम्मद शमी

कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग इलेवन ( KKR Playing 11)

वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, टिम साउथी, शिवम मावी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.

ALSO READ:IPL 2022 Purple Cap: पर्पल कैप का बना नया समीकरण, दिल्ली के इस गेंदबाज ने मारी जबरदस्त एंट्री, लिस्ट में भारतीयोंका दबदबा

Published on April 23, 2022 3:20 pm