IND VS NAMIBIA

इस साल के अंत में टीम इंडिया को वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) खेलना है, जिसकी मेजबानी भारत करने वाला है. इसी साल मार्च में आयोजित क्वालीफायर प्लेऑफ में नामीबिया की टीम तीसरे नंबर पर रही थी, जिसका वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) खेलने का सपना टूट गया था, लेकिन अपनी टीम में और बेहतरी के लिए नामीबिया क्रिकेट बोर्ड ने भारत की घरेलू टीम को अपने देश सीरीज खेलने की पेशकश की है.

देखा जाए तो पिछले टी20 वर्ल्ड कप में इस टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा था. टीम के पास काफी शानदार खिलाड़ी भी हैं, जिनमें डेविड वीजे का नाम सबसे पहले आता है.

ये है पूरा कार्यक्रम

इस वक्त नामीबिया ने भारत की घरेलू क्रिकेट टीम कर्नाटक को अपने देश पांच वनडे मैच की सीरीज खेलने के लिए बुलाया है. कर्नाटक की टीम में पिछले दो सेयाओं के U-25, U-19 के खिलाड़ी शामिल होंगे.

अगर कार्यक्रम पर चर्चा करें, तो इस पांच वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 2 जून को खेला जाएगा, जिसके बाद 4,7,9 और 11 जून को अगले चार मुकाबले यूनाइटेड क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाएंगे.

नामीबिया दौरे के लिए कर्नाटक टीम

समर्थ आर, विशाल ओनाट, निकिन जोस, केवी सिद्धार्थ, किशन बिदारे, क्रिकक कृष्णा, शुभांग हेगड़े, वैशाख विजय कुमार, विद्वाथ कावेरप्पा, फणीश्वर गौतम, लोचन अपन्ना, चेतन शील, आदित्य गोयल, ऋषि बन्ना.

ALSO READ: Asia Cup 2023 की प्राइज मनी में Asian Cricket Council ने दिखाई कंजूसी, जीतने वाली टीम मिलेंगे इतने करोड़ रूपये

Published on June 1, 2023 6:01 pm