इंडियन प्रीमियर लीग का 16 वां सीजन शुरू होने में सिर्फ 2 हफ्तों का समय बचा हुआ है. इस सीजन का पहला मैच महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स और हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस के बीच होगा. आईपीएल शुरू होने से पहले ही चोट के चलते कई खिलाड़ी इस सीजन से बाहर हो रहे हैं.
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत का आया था, जब उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया था और वह बुरी तरह से घायल हो गए थे. दिल्ली की मैनेजमेंट के सामने सबसे बड़ा सवाल था कि अगला कप्तान, उप-कप्तान किसे बनाया जाए जिसका जवाब अब मिल गया है.
वार्नर को मिली बड़ी जिम्मेदारी
ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को दिल्ली कैपिटल्स ने अपना अगला कप्तान चुना है. वाॅर्नर इससे पहले भी आईपीएल में कप्तानी कर चुके हैं. डेविड वॉर्नर के कप्तानी में एक बार सनराइजर्स हैदराबाद चैंपियन भी बनी थी. डेविड वाॅर्नर ने आईपीएल में कई मैच विनिंग पारियां भी खेली हैं. लंबे समय तक वाॅर्नर ऑस्ट्रेलियाई टीम के उपकप्तान भी रहे थे.
टीम के कोच रिकी पोंटिंग और डेविड वॉर्नर के बीच अच्छी जुगलबन्दी बन सकती है. इसलिए क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि ऋषभ पंत के जगह डेविड वॉर्नर को आईपीएल 2023 के लिए दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाया जा सकता है.
अक्षर पटेल होंगे उप-कप्तान
दिल्ली कैपिटल्स के टीम मैनेजमेंट ने अक्षर पटेल को टीम का अगला उप-कप्तान बनाया गया है. अक्षर पटेल पिछले कुछ समय से शानदार प्रदर्शन कर रहे है. श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में पटेल को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया था.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम
डेविड वॉर्नर (कप्तान), अक्षर पटेल ( उप-कप्तान), मुकेश कुमार, रिली राउसी, मनीष पांडे, पृथ्वी शॉ, फिल साल्ट, रिपल पटेल, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, यश ढुल, मिचेल मार्श, ललित यादव, एनरिक नॉर्किया, चेतन सकारिया, कमलेश नागरकोटी, खलील अहमद, लुंगी एनगिडी, मुस्तफिजुर रहमान, अमन खान, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, प्रवीण दुबे और विक्की ओस्तवाल