उमरान मलिक

IPL 2022 में रविवार के दिन डबल हेडर वाला दिन रहा जिसमे पहला मुकाबला 3.30 बजे से डी.वाई पाटिल स्टेडियम मुंबई में पंजाब किंग्स और हैदराबाद के बीच खेला गया. रोमांच भरे इस दिन हैदराबाद के गेंदबाज का दिन रहा. पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने गेंदाब्जी करने आयी हैदराबाद के गेंदबाजों ने पंजाब पर टूट पड़े. जिसमे भुवनेश्वर कुमार और उमरान मालिक ने पंजाब किंग्स की कमर तोड़ दी. भुवनेश्वर ने जहां 4 ओवर में मात्र 22 रन देकर 3 विकेट निकले वही स्पीड के किंग उमरान मलिक ने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट झटके.

उमरान मलिक ने अपने आखिरी ओवर मेडन ओवर डाल 4 विकेट गिरे जिसमे 1 रन आउट हुआ . जिसके बाद उन्होंने IPL में अब तक पहली पारी में 20 वां ओवर मेडन डाल कर इतिहास रच दिया है.

उमरान मलिक

इससे पहले IPL में 20वें ओवर में मेडेन फेंकने का रिकॉर्ड इससे पहले इरफान पठान और जयदेव उनाकट के नाम था, जिन्होंने मैच की दूसरी पारी का आखिरी ओवर मेडेन फेंका था, लेकिन उमरान मलिक ने पहली पारी का ओवर मेडेन फेंका है। इतना ही नहीं, इस ओवर में कुल चार विकेट गिरे, जिनमें से तीन विकेट उमरान मलिक के खाते में गए, जबकि एक विकेट रन आउट के रूप में गिरा और पंजाब किंग्स आलआउट हो गयी .

उमरान मलिक

बता दें, टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स टीम 20 ओवर में 151 रन बनाकर ढेर हो गई। पंजाब किंग्स के लिए सबसे ज्य़ादा रन का योगदान  लियाम लिविंगस्टोन ने दी, जिन्होंने 33 गेंदों में 60 रन बनाए। हालांकि, लिविंगस्टोन ने उमरान मलिक को थोडा सबक भी सिखाया और पिटाई भी की , लेकिन आखिरी बाजी उमरान मलिक ने ही मारी. उमरान मलिक ने 4 ओवर में 28 रन देकर कुल 4 विकेट अपने नाम किए।

ALSO READ:IPL 2022: पंजाब किंग्स को लगा झटका, मयंक अग्रवाल के जगह शिखर धवन बने कप्तान, केन विलियमसन ने टॉस जीत कर चुनी गेंदाबाजी

Published on April 17, 2022 6:14 pm