IPL
केन विलियम्सन

गुजरात टाइटंस ने IPL 2022 के 40वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया है। आखिरी ओवर में गुजरात को जीत के लिए 22 रन बनाने थे। राशिद ने आखिरी ओवर में तीन छक्के लगाकर गुजरात को रोमांचक जीत दिलाई। 

हार को भूलना चाहेंगे केन विलियमसन

लगातार 5वीं जीत के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने इन 2 खिलाड़ियों को दिया अब तक की सभी जीत का श्रेय

एक वक्त पर लगा था कि यह मैच सनराइजर्स हैदराबाद ले जाएगी लेकिन अंत में राशिद खान ने मैच पलट दिया। हार के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में विलियमसन ने कहा,

“यह क्रिकेट का एक शानदार खेल था जो पूरे 40 ओवरों में बहता रहा, यह बहुत ही महीन अंतर का खेल है। किसी भी तरह से जा सकता था, लेकिन हमारे लिए एक बड़ी सीख। हालांकि तालिका के शीर्ष पर एक और मजबूत प्रदर्शन। शशांक सिंह का यह शानदार फिनिश था, उन्होंने खूबसूरती से खेला। इसका श्रेय गुजरात को जाता है, क्योंकि उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया, हम इस खेल से सकारात्मक चीजें निकालेंगे। वह (मलिक) खूबसूरती से गेंदबाजी कर रहे हैं, उनका शानदार प्रदर्शन है। अगर आप ठीक लाइन पर नहीं हैं, तो गेंद कहीं भी उड़ सकती है। वह (राशिद) इस टूर्नामेंट में पहले ही ऐसा कर चुका है और उसने इसे फिर से किया है। हमारे लिए बहुत कुछ सीखने को मिला है, लेकिन दो मजबूत पक्षों के साथ ऐसी चीजें होती हैं। वह (जानसेन) अच्छी तरह से वापसी करेगा, इस तरह के कई खेल हुए हैं। कभी-कभी आपको बेहतर पक्ष से हारना पड़ जाता है, इसका श्रेय उन्हें (गुजरात) जाता है क्योंकि उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया।”

ALSO READ:IPL 2022, SRH vs GT, STATS: मैच में बने कुल 11 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने भारत के उमरान मलिक

गुजरात अंक तालिका में टॉप पर

गुजरात जीत

इस जीत के साथ गुजरात 14 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 195 रन बनाए हैं। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 199 रन बनाकर ये मैच जीता।

गुजरात के लिए शुभमन गिल 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पांड्या 10 रन बनाकर आउट हुए। साहा 68 रन बनाकर पवेलियन लौटे। राशिद ने 11 गेंद में 31 रन की धमाकेदार पारी खेली। तेवतिया ने 21 गेंद में 40 रन बनाए।  उमरान मलिक ने 5 विकेट चटकाए हैं।

ALSO READ:IPL 2022 Points Table: आईपीएल के 39वें मैच बाद साफ़ हुआ प्लेऑफ का समीकरण, इन 4 टीमों की जगह हुई पक्की, तो खत्म हुआ इन टीमों का सफर

Published on April 28, 2022 8:30 am