वेंकटेश रहाणे
वेंकटेश रहाणे

IPL 2022 का 56वां मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में मुबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। इस मैच को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 52 रन से जीत लिया। मुंबई की ये इस सीजन में 9वीं हार है। वहीं, कोलकाता ने पांचवां मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है।

बुमराह का फाइफर रहा बेअसर

bumrah

इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। ऐसे में कोलकाता ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 165 रन बनाए। मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 166 रन का लक्ष्य था, लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम 17.3 ओवर में 113 रन 

बनाकर ढेर हो गई और मुकाबला 52 रन से हार गई। जसप्रीत बुमराह के 5 विकेट और ईशान किशन की फिफ्टी बेकार गई। बुमराह ने इस मैच में 5 विकेट लिए और मुंबई की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज रहे।

ALSO READ:IPL 2022: W,W,0,W मैदान पर आया बुमराह का कहर, 5 विकेट लेने पर बोले- ‘बोल्ट जानता था वो मेरा हैट्रिक का शिकार है’

वेंकटेश अय्यर का शानदार प्रदर्शन

iyer

KKR टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 165 रन बनाए। वेंकटेश अय्यर ने शानदार 43 रन की पारी खेली और फॉर्म में लौटने के संकेत दिए। मैच के बाद वेंकटेश अय्यर ने कहा,

“यह अच्छा था, वापस आना (ड्राप होने के बाद) और पारी की शुरुआत करना। अच्छा लगता है, जब टीम जीतती है तो आप स्वाभाविक रूप से खुश होते हैं। बल्ले, या गेंद या मैदान में योगदान देना महत्वपूर्ण है। मेरे लिए क्षेत्ररक्षण बहुत महत्वपूर्ण है और इसलिए गेंदबाजी भी। यह मेरा काम है कि मैं वहां जाऊं और अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दूं। मेरा इरादा हमेशा सकारात्मक और आक्रामक होता है, कभी-कभी ऐसा होता है, कभी-कभी ऐसा नहीं होता। मध्यक्रम के साथ हमारे पास एक अच्छी शुरुआत होना महत्वपूर्ण है, ताकि वे (अन्य बल्लेबाज) आ सकें और योगदान दे सकें।”

ALSO READ:IPL 2022 : वेंकटेश अय्यर को हुआ प्यार, इस अभिनेत्री को कर रहे है डेट! छुपते-छुपाते भी हो गया खुलासा

Published on May 10, 2022 8:43 am