राहुल तेवतिया

राहुल तेवतिया के आखिरी दो गेंदों पर दो छक्कों के दम पर गुजरात ने रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराकर IPL 2022 में अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की।  पंजाब की ओर से रखे गए 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

राहुल तेवतिया ने छीनी पंजाब के मुंह से जीत

Rahul Tewatia

पंजाब की झोली में लगभग यह मैच पक्का था लेकिन अंत में राहुल तेवतिया ने 4 गेंदों में ही मैच पलट दिया। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में उन्होंने अपने इस जीत के पलों के बारे में बात करते हुए कहा,

“जब खेल जीता जाता है तो अच्छा लगता है। अंतिम ओवर में सोचने के लिए बहुत कुछ नहीं था, हमें बस छक्के लगाने थे और यही मैं और डेविड (मिलर) बात कर रहे थे। मुझे पता था (आखिरी गेंद पर छक्का) कि यह बल्ले के बीच से निकल गया था, इसलिए यह रोप को साफ कर देगा। मैंने पूर्व-चिन्तन किया, महसूस किया कि उसने (ओडियन) मेरे लिए बाहर की ओर वाइड गेंदबाजी की, पूर्व ध्यान दिया और इसने मेरे लिए अच्छा प्रदर्शन किया। ड्रेसिंग रूम वास्तव में कूल है। आशु भाई (नेहरा), गैरी कर्स्टन और सहयोगी स्टाफ ने वास्तव में अच्छा काम किया है। हमें सिर्फ योजनाओं पर अच्छी तरह से काम करने और अच्छी तरह से समर्थन करने के लिए कहा गया है।”

ALSO READ:IPL 2022: मात्र 20 लाख में खरीद आशीष नेहरा ने लगाया था दांव अब गुजरात का बना ‘तुरुप का इक्का’, डेब्यू में ही बिखेरा जलवा

गिल के बल्ले से भी निकले अहम रन

गुजरात टाइटन्स

राहुल तेवतिया ने 3 गेंदों पर नाबाद 13 रन बनाए। इससे पहले शुभमन गिल 96 रन बनाकर आउट हुए वहीं साई सुदर्शन ने 35 रन की पारी खेली। इससे पहले लियाम लिविंगस्टोन की अर्धशतकीय पारी के दम पर पंजाब किंग्स ने IPL 2022 के सोलहवें मैच में गुजरात टाइटंस के सामने 190 रनों का लक्ष्य रखा था। 

लिविंगस्टोन ने 27 गेंदों पर 64 रन की तेजतर्रार पारी खेली। शिखर धवन 30 गेंदों पर 35 रन बनाकर आउट हुए। आखिर में राहुल चाहर ने 14 गेंदों पर नाबाद 22 रन बनाए। गुजरात की ओर से राशिद खान ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए। इससे पहले गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

ALSO READ:IPL 2022 PBKS vs GT STATS: गुजरात की रोमांचक जीत में बने 11 ऐतिहासिक रिकार्ड्स, शुभमन गिल और तेवतिया ने लगे रिकार्ड्स की झड़ी

Published on April 9, 2022 7:51 am