Placeholder canvas

IPL 2022: रविन्द्र जडेजा समेत इन 3 मैच विनर खिलाड़ियों को चाहकर भी रिटेन नहीं कर पाएगी चेन्नई सुपर किंग्स, जानिए वजह

शार्दुल ठाकुर

Shardul Thakur
Shardul Thakur

इस लिस्ट में दूसरा बड़ा नाम भारतीय तेज गेंदबाद शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) का आता है. उन्होंने आईपीएल 2021 में इस साल अपने प्रदर्शन से काफी ज्यादा प्रभावित किया था. कुछ मुकाबलों में वो महंगे भी साबित हुए थे. लेकिन, डेथ ओवर में उनकी गेंदबाजी कमाल की रही है.

गेंदबाजी के साथ ही शार्दुल ने अपने बल्ले से भी काफी कमाल कर दिखाया है. कुछ दौरे पर उन्होंने ऑलराउंडर के तौर पर प्रदर्शन किया है. जो चेन्नई के लिए बड़ा प्लस प्वाइंट है. बीते सीजन में उन्होंने टीम को चैंपियन बनाने में काफी महत्वपूर्ण योगदान भी दिया था. आईपीएल 2021 में उन्होंने चेन्नई की ओर से कुल 16 मुकाबले खेले थे.

ALSO READ: क्रुणाल पांड्या ने इस भारतीय खिलाड़ी के साथ विवाद की वजह से लिया बड़ौदा की कप्तानी छोड़ने का फैसला

16 मैच में 8.80 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए उन्होंने कुल 21 विकेट अपने नाम किए थे. शार्दुल का गेंदबाजी औसत 25 का रहा था. डेथ ओवर में उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया था. उनकी प्रतिभा को देखते हुए कह सकते हैं कि सीएसके (CSK) उन्हें आईपीएल 2022 के इस सीजन में भी रिटेन करना चाहती है. लेकिन, मेगा ऑक्शन के नियम के कारण ऐसा कर नहीं पाएगी.