Ind Vs Ire

भारतीय क्रिकेट टीम और आयरलैंड क्रिकेट टीम के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज 28 जून रात 9 बजे से आयरलैंड की राजधानी डबलिन के द विलेज स्टेडियम में खेला जाना है। इस सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम ने 1-0 से लीड हासिल कर रखी है। मैच शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम और आयरलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान टॉस के लिए मौजूद हुए। जिसमें टॉस का सिक्का उछला और टॉस हार्दिक पांड्या के पक्ष में गिरा. जो कि बल्लेबाजी का चुनाव किया.

 टॉस जीतना है फायदेमंद

India vs Ireland 1st T20i Toss 1

आयरलैंड के डबलिन के इस मैदान पर अभी तक कुल तीन मैच खेले जा चुके है। जिसमें मटॉस का फायदा देखने को मिला है। यहां पर पिच स्लो रहती है जिसके चलते पहली पारी का औसत स्कोर 130 रहा है। जिसके कारण चेस करने वाली टीम आसानी से मैच जीत लेती है। यानी की टॉस बड़ी भूमिका निभाएगा। पहले गेंदबाजी करने वाली टीम आसानी से स्कोर हासिल कर सकती है। तेज गेंदबाजी की ज्यादा सफलता की उम्मीद है। इस पिच पर पिछले टी20 मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीता था और बाद में मैच अपने नाम कर लिया था। हालांकि भारतीय टीम के धमाकेदार बल्लेबाजी को देखकर स्लो पिच का किया गया दावा कुछ गलत साबित हुआ था।

बारिश फिर कर सकती है परेशान

IND vs IRE

भारतीय क्रिकेट टीम के 28 जून के भारत और आयरलैंड के बीच दूसरे टी20 मैच में भी बारिश की संभावना है। ये मैच भी बारिश की गिरफ्त में नजर आ रहा है। मौसम विभाग की एक रिपोर्ट के मुताबिक डबलिन में 28 जून की सुबह 9 बजे 92% बारिश के आसार हैं। वहीं मैच शुरु होने से पहले दोपहर में करीब 3 बजे बारिश के आसार 30% रहें हैं। 10 से 15 किमी की हवाओ के कारण तापमान 15 डिग्री रहेगा बताया गया है।

याद दिला दें,भारतीय टीम का पहला मैच भी बारिश के कारण 12-12 ओवर का कर दिया गया था। जिसके बाद टॉस का पूरा फायदा भारतीय टीम को मिलते देखा गया था। अब दूसरे मैच में भी टॉस का रोल महत्वपूर्ण रहेगा।

Also Read : IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ आखरी टेस्ट में विराट करेंगे कप्तानी? आया बड़ा अपडेट, कोच ने दिया जवाब

टीम इंडिया की  प्लेइंग इलेवन

संजू सैमसन, ईशान किशन, दीपक हुड्डा,  सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, उमरान मलिक

आयरलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन

पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), गैरेथ डेलानी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, एंडी मैकब्राइन, क्रेग यंग, ​​​जोशुआ लिटिल, कॉनर ओल्फर्ट

Also Read : IND vs ENG: भारत के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए 15 सदस्यीय इंग्लैंड टीम की हुई घोषणा, IPL के इस धाकड़ खिलाड़ी की हुई एंट्री

Published on June 28, 2022 9:13 pm