क्या रद्द होगा भारत-अफ्रीका का दूसरा मैच? जानिए मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम
क्या रद्द होगा भारत-अफ्रीका का दूसरा मैच? जानिए मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका टीम तीन मैच की सीरीज का दूसरा वनडे मैच शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी में रविवार को रांची के जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम (JSCA Cricket Stadium Ranchi) में खेला जाना हैं। टीम इंडिया को सीरीज में बराबरी के लिए ये मैच जीतना बहुत जरूरी है।

लखनऊ में खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने 9 रन से हार झेली थी। इस मैच में बारिश के कारण 10-10 ओवर कम किए गए थे, लेकिन अब इस सीरीज के दूसरे मैच (India vs South Africa ODI) में जोकि JSCA क्रिकेट स्टेडियम (Jharkhand Stat and Cricket Association) में खेला जाना है। क्या इसमें बारिश का खेल खराब करेगी?

बल्लेबाजों के लिए बनी है पिच?

JSCA क्रिकेट स्टेडियम (Jharkhand Stat and Cricket Association) में बाउंड्री छोटी हैं। जिससे बल्लेबाजों को काफी मदद मिलेगी। वहीं पिच भी बल्लेबाजी के अनुरूप ही है। JSCA क्रिकेट स्टेडियम (Jharkhand Stat and Cricket Association) में अब तक कुल 4 बार वनडे अंतरराष्ट्रीय हुए हैं। जिसमें दो में जीत और दो में हार का मिली थी।

Also Read : IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है भारतीय टीम, शिखर धवन देंगे इन खिलाड़ियों को मौका

क्या कहता है मौसम का हाल?

लेकिन रांची में मौसम का हाल फैंस को एक बार और भी निराश कर सकता हैं। दरअसल मैच वाले दिन रविवार को रांची में 25 प्रतिशत बारिश का अनुमान लगाया गया है। साथ ही मैदान पर 8 किमी प्रति घंटे की हवा के साथ सुबह और दोपहर को बारिश हो सकती है। बारिश रुक सकती है लेकिन बदल लगातार छाए रहेंगे।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार दोपहर 3 बजे और 11 बजे बारिश होगी। जिससे खेल बाधित हो सकता है। साथ ही मैदान पर बारिश रुक रुक कर चलती रहने का अनुमान है। टीम इंडिया के लिए ये करो या मरो वाला मैच है। पहले मैच की तरह ही इस मैच में भी ओवर घटाए जाने की आशंका है।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल, शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, आवेश खान।

दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन

टेम्बा बवुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, जानेमन मलान, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगीडी और तबरेज़ शम्सी।

Also Read : IND vs SA: पहले वनडे में मिली हार के बाद बदलेगी भारतीय टीम की सलामी जोड़ी, धवन और गिल नहीं ये 2 खिलाड़ी करेंगे पारी की शुरुआत

Published on October 8, 2022 11:46 pm