TEAM INDIA PLAYING XI

रोहित शर्माः टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 16 अक्टूबर से शुरू हो चुका है, लेकिन टूर्नामेंट का सबसे धमाकेदार मुकाबला भारत (INDIA) और पाकिस्तान (PAKISTAN) के बीच 23 अक्टूबर को मेलबर्न के एमसीजी स्टेडियम (MCG STADIUM) में दोपहर 1ः30 बजे से खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान जब पिछले बार टी20 वर्ल्ड कप में आपस में टकराई थी, तब भारत को 10 विकटों से हार का सामना करना पड़ा था।

भारत आस्ट्रेलिया (AUSTRALIA) और साऊथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) जैसी टीमों को हराकर वर्ल्ड कप में कदम रख रही हैं, साथ ही इस वक्त भारत के नंबर-1 का तमगा हैं। जिसे भारतीय टीम बरकरार रखते हुए पाकिस्तान के खिलाफ उतर कर पिछली हार का बदला लेते हुए नजर आएगी।

आइए जानते हैं कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा किन खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में मौका देते हुए नजर आएंगे-

टॉप ऑर्डर के खिलाड़ी बनाएंगे पाक पर दबाव

कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) और केएल राहुल (KL RAHUL) ही भारत के लिए ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। दोनो की ही जोड़ी पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मुकाबले में कहर बरपाते हुए नजर आई थी। केएल राहुल इस वक्त आस्ट्रेलिया की पिचों पर शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ रहे हैं।

दो वॉर्मअप मैचों में उन्होने दो अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। विराट कोहली जिनका बल्ला पाकिस्तान के खिलाफ जमकर बोलता हुआ नजर आता हैं।

विराट कोहली (VIRAT KOHLI) एशिया कप में पाक के खिलाफ खतरनाक दिखें थे। टी20 वर्ल्ड कप में भी विराट का बल्ला वापस से तीन नंबर पर बोलते हुए नजर आएगा। सूर्यकुमार यादव (SURYAKUMAR YADAV) नंबर-4 की जिम्मेदारी अपने कंधे पर रखने वाले हैं सूर्या लगातार शानदार नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ ओपनिंग मैच में सूर्या अपना फॉर्मं बरकरार रखते हुए नजर आएंगे।

दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या कंधे रहेगी फिनिशिंग

दिनेश कार्तिक (DINESH KARTHIK) और हार्दिक पांड्या के कंधो पर भारत को फिनिश देने की जिम्मेदारी रहेगी। अगर भारत लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो इनकी फिनिशिंग की भारत को मैच जितवाते हुए नजर आएगी।

हार्दिक पांड्या ने एशिया कप 2022 में अपनी फिनिशिंग पारी से भारत के वर्ल्ड कप हार का दुबई के मैदान पर बदला लिया था। अब टी20 वर्ल्ड कप में भी हार्दिक वैसा ही करते हुए नजर आ सकते हैं।

दिनेश कार्तिक का बल्ला भी फिनिश करते हुए इस वक्त शानदार नजर आ रहा हैं। हाल ही में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्होने भारत को मैच जीतवाने में अहम भूमिका निभाई हैं।

हार्दिक पांड्या (HARDIK PANDYA) नंबर-5 और दिनेश कार्तिक नंबर-6 पर नजर आएंगे। अक्षर पटेल (AXAR PATEL) नंबर-7 में उतरकर मैच पलटते हुए नजर आ सकते हैं।

ALSO READ:3 खिलाड़ी जो इस साल बहुत ही आसानी से तोड़ सकते हैं टी20 विश्व कप में सबसे लंबे छक्के का रिकॉर्ड, स्टेडियम के बाहर पहुंचा सकते हैं गेंद

मोहम्मद शमी गेंदबाजी यूनिट में निभाएंगे लीड रोल

मोहम्मद शमी (MOH. SHAMI) जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट बन टी20 वर्ल्ड कप में उतरे हैं। करीब एक साल बाद मोहम्मद शमी ने टी20 क्रिकेट में गेंदबाजी की, आस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्मअप में शमी ने अपने 3 विकटों से भारत को हारा हुआ मैच जीतवा दिया। रोहित शर्मा मोहम्मद शमी को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय गेंदबाजी क्रम की जिम्मेदारी देते हुए नजर आएंगे।

भुवनेश्वर कुमार (BHUVANESHWAR KUMAR), अर्शदीप सिंह (ARSHDEEP SINGH) और हार्दिक पांड्या (HARDIK PANDYA) रोहित शर्मा के नेतृत्व में तेज गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे। वहीं युजवेंद्र चहल (YUZVENDRA CHAHAL) और अक्षर पटेल (AXAR PATEL) स्पिन डिपॉर्टमेंट संभालते हुए नजर आएंगे।

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

ALSO READ: IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले टीम इंडिया के लिए आई खुशखबरी, पाकिस्तान का ये खतरनाक खिलाड़ी नहीं होगा पाक टीम का हिस्सा