हांगकांग के खिलाफ रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, महेंद्र सिंह धोनी को भी छोड़ देंगे इस मामले में पीछे
हांगकांग के खिलाफ रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, महेंद्र सिंह धोनी को भी छोड़ देंगे इस मामले में पीछे

इंडिया टीम एशिया कप में धमाकेदार शुरुआत करने के बाद अब हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ मैच के लिए पूरी तरह तैयार है. इंडिया ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 5 विकटों से करारी मात दी थी. इंडिया टीम आपना दूसरा मैच जीतकर टॉप 4 में जगह बनाने की पूरी कोशिश करेगी.

हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ भारतीय टीम के पास मैच जीतने के ज़्यादा चांस हैं. अगर टीम इंडिया इस मैच को अपने नाम कर लेती है, तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा(ROHIT SHARMA) एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी(MS DHONI) को पीछे छोड़ देंगे.

हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ जीत के बाद इस महारिकॉर्ड को करेंगे नाम

Hong Kong

बता दें, भारतीय टीम इन दिनों शानदार लय में दिखाई दे रही है. टीम ने एशिया कप(ASIA CUP 2022) की शुरुआत जीत के साथ की है. अब टीम को दूसरा मैच हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ खेलना है, जो इंडिया के सामने एक कमज़ोर टीम  है. बता दें, इससे पहले साल 2018 में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा(ROHIT SHARMA) की कप्तानी में ही एशिया कप खेला था,

जिसमें टीम ने लगातार पांच मैच जीतते हुए फाइनल अपने नाम किया था. ऐसे में हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ दूसरा मैच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा(ROHIT SHARMA) पहले ऐसे कप्तान बना जाएंगे, जो लगातार एशिया कप में लगातार 7 जीत हासिल कर लेंगे.

ALSO READ: Asia Cup 2022: भारतीय टीम को मिल गया जसप्रीत बुमराह का विकल्प, टी20 विश्व कप में भारत को अकेले दम पर जीता सकता है ट्रॉफी

इन कप्तानों से भी किया है ये कमाल

ms dhoni

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप के लगातार 6 मैच जीते हैं. रोहित शर्मा भी इस नंबर पर पहुंच चुके हैं. बस एक मैच और फिर रोहित शर्मा एशिया कप में लगातार 7 मैच जीतने वाले पहले कप्तान बन जाएंगे.

महेंद्र सिंह धोनी के अलावा पाकिस्तानी कप्तान मोईन खान भी एशिया कप में लगातार 6 जीत हासिल कर चुके हैं. इससे पहले साल 2018 में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में ही एशिया कप अपने नाम किया था.

ALSO READ: IND vs PAK: टूट जाएगी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी, भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तान टीम में खलबली

Published on August 30, 2022 3:50 pm