Placeholder canvas

IND vs ENG, 1st Test, Day-1 STATS: मैच के पहले ही दिन हुई रिकॉर्ड की बारिश, Team India ने रचा इतिहास, अंग्रेजो ने भारत के सामने टेके घुटने

Team India: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच हैदराबाद टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त हो गया है. दिन के खेल की समाप्ति तक टीम इंडिया (Team India) ने 1 विकेट पर 119 रन बना लिए हैं. भारतीय टीम, इंग्लैंड  से अभी 127 रन पीछे है. वहीं यशस्वी जायसवाल (Yasasvi Jaiswal) और शुभमन गिल (Shubman Gill) टीम इंडिया (Team India) के लिए क्रीज पर डटे हुए हैं.

टॉस जीतकर इंग्लैंड (England Cricket Team) के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही. भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को टिकने का मौका ही नहीं दिया. इंग्लैंड की तरफ से सिर्फ कप्तान बेन स्टोक्स ही अर्द्धशतकीय पारी खेल सके. इंग्लैंड की पूरी टीम पहले ही दिन 246 रनों पर आलआउट हो गई.

Team India: मैच में बने कुल 11 ऐतिहासिक रिकॉर्ड

इंग्लैंड की टीम पहले दिन सिर्फ 246 रन ही बना सकी. भारत की तरफ से स्पिनरों का दबदबा देखने को मिला. भारत (Team India) की तरफ से रविन्द्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने 3-3 विकेट लिए, तो वहीं जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल को 2-2 विकेट मिले. वहीं भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने 76 रन बनाए.

भारत की तरफ से कल पहला शतक देखने को मिल सकता है. पहला दिन खत्म होने तक भारतीय टीम 1 विकेट गंवाकर 119 रन बना चुकी है.

आइये नजर डालते हैं पहले टेस्ट के पहले दिन बने कुछ ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर:

1. 2021 के भारत (Team India) दौरे के दौरान आठ पारियों में इंग्लैंड की ओपनिंग का औसत 2.24 रन प्रति ओवर रहा है.

2. पिछली बार जब किसी मेहमान टीम ने भारत (Team India) में अपनी पहली पारी में पहले ओवर में बिना कोई विकेट खोए. इंग्लैंड के 42 रन से अधिक का स्कोर बनाया था, तब 2013 में चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया (50/0) था.

3. टेस्ट में किसी भारतीय जोड़ी द्वारा सर्वाधिक विकेट

  • 503 आर अश्विन – आर जड़ेजा (50 टेस्ट) *
  • 501 ए कुंबले – हरभजन सिंह (54)
  • 474 जहीर खान – हरभजन सिंह (59)

4. 12 साल बाद पहले सेशन में किसी भी टीम ने 108 रन बनाए हैं और ये रिकॉर्ड अब भारतीय टीम के नाम दर्ज है.

5. भारत-इंग्लैंड टेस्ट में सर्वाधिक रन

  • 2555 जो रूट
  • 2535 सचिन तेंदुलकर
  • 2483 सुनील गावस्कर
  • 2431 एलेस्टर कुक
  • 1991 विराट कोहली

6. टेस्ट क्रिकेट में भारत बनाम सर्वाधिक रन

  • 2555 रिकी पोंटिंग
  • 2555 जो रूट
  • 2431 एलेस्टर कुक
  • 2344 सी लॉयड
  • 2228 जावेद मियांदाद

7. 18 ओवर में 3/88 – 4.88 का इकॉनमी रेट – यह घरेलू टेस्ट की एक पारी में जडेजा के लिए सबसे खराब इकॉनमी रेट है. जहां उन्होंने एक से अधिक ओवर फेंके हैं.

8. इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण के लिए संयुक्त विकेटों की संख्या

  • पिछला टेस्ट (बनाम ऑस्ट्रेलिया, ओवल, 2023): 1989 विकेट
  • यह टेस्ट (बनाम भारत, हैदराबाद, 2024): 492 विकेट

9. रेहान अहमद 2018 में देवेंद्र बिशू के बाद भारत में टेस्ट मैच खेलने वाले पहले विजिटिंग कलाई स्पिनर हैं, वह भी हैदराबाद में.

10. 13.2 ओवर वह पहला ओवर है जब किसी फील्डिंग टीम ने एक पारी में अपने सभी रिव्यू खो दिए हों. इससे पहले जेसन होल्डर ने 2020 में मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ 16.1 ओवर में सभी रिव्यु खो दिए थे.

11. बेन स्टोक्स बनाम रविचंद्रन अश्विन

  • 23 पारियां
  • 214 रन
  • 11 बार किया आउट
  • औसत 19.45
  • स्ट्राइक रेट 37.60

ALSO READ: ‘ये तो वीरेंद्र सहवाग से भी खतरनाक है’ Yashasvi Jaiswal ने बजाई बैजबाल इंग्लैंड की बैंड तो फैंस ने बांधे तारीफों के पूल