Placeholder canvas

‘DHONI का मैं जीवन भर कर्जदार रहूँगा..’, विराट-रोहित को नजरअंदाज कर, अश्विन ने धोनी का माना एहसान, कहा- तब मै कुछ नही था

DHONI ashwin

DHONI: क्रिकेट जगत में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान MS DHONI का नाम बतौर सबसे सफल कप्तानो में गिना जाता है. बल्कि उन्होंने कई ऐसे युवा खिलाड़ी का करियर भी बनाया हिया जो आज विश्व क्रिकेट में नाम कमा रहे है. ऐसे ही एक सफल भारतीय खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन का भी नाम है जो कि वह अभी भी धोनी का एहसान मानते है.

दरअसल, IPL 2011  के फाइनल में MS DHONI ने RCB के खिलाफ अश्विन को नई गेंद थमाकर चौका दिया था. जिसकी वजह से उनका करियर भी चमक गया था. इस बात को याद कर अश्विन ने इस बात का एहसान माना है.

MS DHONI ने फाइनल में थमाई थी अश्विन को गेंद

आईपीएल 2024 से पहले रविचंद्रन तमिलनाडु क्रिकेट TNCA के तरफ से रविचंद्रन अश्विन को एक करोड़ रुपये पुरस्कार से सम्मानित किया गया. अश्विन ने भावुक होते हुए DHONI के बारे में तारीफ़ करते हुए कहा कि,

‘धोनी ने मुझे जो दिया, उसके लिए मैं जिंदगी भर उनका कर्जदार रहूंगा. उन्होंने मुझे नई गेंद से मौका दिया जबकि सामने क्रिस गेल थे. और 17 साल बाद अनिल भाई इसी घटना के बारे में बात कर रहे हैं.”

आगे अश्विन ने भावुक होते कहा कि, ‘मैं आम तौर पर अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए शब्दों की तलाश नहीं करता. मैं यहां आकर सच में इस सम्मान के लिए आभारी हूं.’

वही  कप्तान धोनी को श्रेय देते हुए अश्विन ने कहा, ‘2008 में चेन्नई सुपर किंग्स के ड्रेसिंग रूम में मैं सभी महान खिलाड़ियों मैथ्यू हेडन और एमएस धोनी से मिला. तब मैं कुछ भी नहीं था और मेरा उस टीम में खेलना जिसमें मुथैया मुरलीधरन थे.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Abhinav Mukund (@abhinavmukund)

DHONI ने चमकाया किस्मत, बन चुके है महान खिलाड़ी

रविचंद्रन अश्विन ने अपने पुराने दिनों को याद किया. बता दें, अश्विन 2008 में ही स्थानीय स्पिनर के तौर पर चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल किया था लेकिन मुरलीधरन की वजह से उन्हें एक भी मैच नहीं मिला था. हालाँकि अश्विन ने अपने मेहनत के दम पर अब महान खिलाड़ी बन चुके है. उन्होंने अब तक 100 टेस्ट मैच खेलने का रिकार्ड भी बना दिया वही उन्होंने 516 विकेट भी झटके.

ALSO READ:IPL 2024 से पहले Mumbai Indians को लगा बड़ा झटका, कप्तान Hardik Pandya हुए चोटिल, अब ये खिलाड़ी हो सकता है कप्तान!

आईपीएल 2024 के तुरंत बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी, BCCI कर रही नजरअंदाज

TEAM INDIA WC 23

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) वर्तमान में कोई भी सीरीज नहीं खेल रही है, टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी इस समय आईपीएल की तैयारियों में लगे हुए हैं। इस साल भारतीय टीम (Team India) को टी20 विश्वकप (T20 World Cup 2024) खेलना है, जिसके चलते टीम में पिछले कुछ महीनों में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, जिसकी वजह से कई सीनियर खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया गया है।

ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के ये तीन खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। तीनों ही खिलाड़ियों को टी20 में खास मौके नहीं मिल रहे हैं, जिसके वजह से ये खिलाड़ी ऐसे कदम उठा सकते हैं।

Team India: शिखर धवन (Shikhar Dhawan)

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन इन दिनों पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों तरफ मुश्किलों से जूझ रहे हैं। एक तरफ वो टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, तो दूसरी तरफ वो अपने बेटे से लंबे समय से दूर हैं।

2023 में श्रीलंका के खिलाफ वो आखिरी बार मैदान पर दिखे थे, लेकिन तब से वो टीम इंडिया से बाहर हैं। साथ ही लगातार टीम में युवा खिलाड़ियों को मिलते मौकों को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि उन्हें अब मौका मिलना मुश्किल है।

शिखर धवन ने अब तक 34 टेस्ट मैच में 40.61 की औसत के साथ 2315 रन बनाए हैं। इसके साथ 167 वनडे मैच में उन्होंने 44.11 की औसत के साथ 6793 रन बनाए हैं, वहीं टी-20 में उनके नाम 1759 रन हैं।

Also Read: आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका, रोहित शर्मा ने छोड़ा टीम का साथ, अंबानी के साथ बढ़े मतभेद

आर अश्विन (Ravichandran Ashwin)

भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन भी इस साल भारतीय क्रिकेट से संयास ले सकते हैं। 2023 विश्वकप के दौरान ही अश्विन ने कहा था कि वो उनका आखिरी इवेंट हैं। हालांकि वो अभी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम का हिस्सा हैं। लेकिन टी-20 विश्वकप को देखते हुए मुमकिन है कि टीम में उनकी जगह युवा खिलाड़ियों को मौका मिले। अश्विन अब तक 95 टेस्ट मैच में 490 विकेट, 116 वनडे मुकाबले में 156 विकेट और 65 टी-20 मैच में 72 विकेट ले चुके हैं।

संजू सैमसन (Sanju Samson)

साल 2024 में जो खिलाड़ी संयास का ऐलान कर सकते हैं, खिलाड़ियों की इस लिस्ट में 29 साल के संजू सैमसन का नाम भी शामिल है। जगजाहिर है कि खिलाड़ी को टीम में काफी कम मौके मिलते हैं। सीरीज से संजू सैमसन को नजरअंदाज करने को लेकर फैंस ने काफी नाराजगी भी जताई थी।

हालांकि संजू सैमसन को कुछ खास मौके नहीं मिले, जिसके बाद वो इंटरनेशनल क्रिकेट से संयास भी ले सकते हैं। संजू सैमसन ने अब तक 16 वनडे मैच में 56.67 की औसत के साथ 510 रन बनाए हैं, जबकि 24 टी-20 मैच में उनके नाम 374 रन हैं।

Also Read: देश के लिए खेलने की बारी आने पर चोटिल हो जाते हैं ये 3 खिलाड़ी, आईपीएल के लिए हमेशा रहते हैं फिट

मै रोहित शर्मा के लिए जान भी दे दूंगा… Ravichandran Ashwin ने कहा Rohit Sharma जैसा इंसान इस दुनिया में मिलना मुश्किल

ravichandran ashwin rohit sharma

टीम इंडिया (Team India) के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने पिछले महीने राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान हुई फैमिली इमरजेंसी के बारे में खुलकर बात की। उन्हें घर पर मेडिकल इमरजेंसी के कारण खेल से हटना पड़ा था। रविचंद्रन अश्विन को अपनी मां की देखभाल करनी थी, जिसके बारे में उन्होंने बताया कि तेज सिरदर्द के बाद वह गिर गईं।

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने दिन की शुरुआत में अपना मील का पत्थर 500वां विकेट लिया था और बाद में दिन में प्रेस से भी बातचीत की। हालांकि, शाम को बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर पुष्टि की कि अश्विन ने व्यक्तिगत चिकित्सा आपात स्थिति के कारण टीम छोड़ दी है। हालांकि, ऑफ स्पिनर टेस्ट के चौथे दिन फिर से टीम में शामिल हो गया और दूसरी पारी में एक विकेट भी लिया, जिससे भारत ने 434 रन की रिकॉर्ड जीत दर्ज की।

अब Ravichandran Ashwin ने Rohit Sharma को लेकर किया ये खुलासा

यूट्यूब चैनल पर अश्विन ने उस दिन क्या-क्या हुआ इस पर बात की। इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा (Rohit Sharma and Cheteshwar Pujara) ने उनकी काफी मदद की। अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने कहा

“यह सब दूसरे दिन शुरू हुआ। मैं 499 विकेट पर था और विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट में इस मील के पत्थर तक पहुंचने की उम्मीद कर रहा था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। राजकोट में दूसरे दिन मुझे आखिरकार जैक क्राउली का विकेट मिल गया। आखिरकार मैं मील के पत्थर तक पहुंच गया। यह मेरा 500वां विकेट रहा।”

उन्होंने (Ravichandran Ashwin) आगे कहा कि

“खेल खत्म होने के बाद मैं कुछ प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए गया। मैंने अभी-अभी अपना 500वां विकेट हासिल किया था, इसलिए अपनी पत्नी या पिता के फोन की उम्मीद कर रहा था। जब कॉल नहीं आया तो हैरान था। लगभग शाम के 7 बज रहे थे। मुझे लगा कि वे इंटरव्यू और बधाई संदेशों का जवाब देने में व्यस्त होंगे, इसलिए इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचा। माता-पिता से बात नहीं हुई तो आखिरकार मैंने अपनी पत्नी से फोन मिलाया। उसकी आवाज टूट रही थी। मैंने उससे कहा कि मैं बस स्नान करने ही वाला हूं और उसने मुझे अपनी टीम के साथियों से दूर कहीं अकेले जाने के लिए कहा। उसने बताया कि मां गंभीर सिरदर्द के बाद बेहोश हो गई थीं।”

Ravichandran Ashwin की पत्नी से रोहित शर्मा से फोन पर की थी ये बात

अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने खुलासा किया कि पत्नी प्रीति ने कप्तान रोहित शर्मा से बात की थी। अश्विन ने कहा कि

“मुझे लगता है कि मैं अपने फोन का जवाब नहीं दे रहा था, इसलिए मेरी पत्नी ने रोहित और द्रविड़ को यह खबर बताने के लिए फोन किया होगा। रोहित अंदर आए मुझे सोचते हुए देखा और बोला- तुम क्या कर रहे हो? तुम्हें तुरंत चले जाना होगा। अपना बैग पैक करो और जाओ। यहां चुनौती घर वापसी के लिए ट्रैवेल की व्यवस्था करने का था। अगली सुबह तक चेन्नई के लिए कोई फ्लाइट नहीं दिख रही थी।”

अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने खुलासा किया कि पत्नी प्रीति ने कप्तान रोहित शर्मा से बात की थी। अश्विन ने बताया

“मुझे लगता है कि मैं अपने फोन का जवाब नहीं दे रहा था, इसलिए मेरी पत्नी ने रोहित और द्रविड़ को यह खबर बताने के लिए फोन किया होगा। रोहित अंदर आए मुझे सोचते हुए देखा और बोला- तुम क्या कर रहे हो? तुम्हें तुरंत चले जाना होगा। अपना बैग पैक करो और जाओ। यहां चुनौती घर वापसी के लिए ट्रैवेल की व्यवस्था करने का था। अगली सुबह तक चेन्नई के लिए कोई फ्लाइट नहीं दिख रही थी।”

रोहित शर्मा ने कराया मेरे लिए चार्टेड प्लेन

भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने आगे कहा कि

“मैंने कमलेश से कहा, ‘सब ठीक है, कृपया यहीं रुकें।’ लेकिन जब मैं फ्लाइट में चढ़ने गया तो वहां पहले से ही कमलेश और एक सुरक्षाकर्मी मौजूद थे। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि रोहित नियमित रूप से मुझसे मिलने और यह देखने के लिए कि मैं कैसा कर रहा हूं, कमलेश को फोन करते रहे। इससे मैं बहुत प्रभावित हुआ। स्वार्थी समाज में वह व्यक्ति जो किसी और की भलाई के बारे में सोचने के लिए एक पल भी नहीं गंवाता है वह वास्तव में महान है। 37 वर्षीय ने भारतीय कप्तान की कप्तानी की सराहना की और कठिन समय में समर्थन के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।”

उन्होंने आगे अपनी बात को बढ़ाते हुए कहा कि
“रोहित शर्मा दमदार व्यक्ति और शानदार नेता हैं। उनका दिल बड़ा है। मैंने इसे महसूस किया है। मैं मैदान पर उसके लिए अपनी जान दे सकता हूं, वह इसी तरह का कप्तान है। उन्होंने पांच आईपीएल सहित कई खिताब जीते हैं। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि रोहित अपने करियर और जीवन में और भी अधिक उपलब्धियां हासिल करें। उन्होंने कहा- उनके प्रति मेरा सम्मान और बढ़ गया। अगर वह किसी खिलाड़ी पर विश्वास करते हैं तो वह उस खिलाड़ी का समर्थन करते हैं। यह आसान बात नहीं है। यहां तक कि धोनी भी ऐसा करते हैं। लेकिन रोहित बहुत आगे हैं।”

चौथे टेस्ट में जीत की तरफ बढ़ी टीम इंडिया, दूसरी पारी में कुलदीप यादव और अश्विन के सामने अंग्रेजो ने टेके घुटने, मात्र 145 रनों पर सिमटी पूरी टीम

IND vs ENG TEAM INDIAA टीम इंडिया

रांची टेस्ट मैच का तीसरा दिन भारतीय (Team India) स्पिनर्स के नाम रहा। आर अश्विन और कुलदीप यादव (Ravichandran Ashwin and Kuldeep Yadav) की घूमती गेंदों के आगे इंग्लिश बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में आसानी से सरेंडर कर दिया। इंग्लैंड (England Cricket Team) दूसरी इनिंग में महज 145 रन बनाकर ऑलआउट हुई। 192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने जोरदार आगाज किया है। दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम (Team India) ने स्कोर बोर्ड पर बिना कोई विकेट गंवाए 40 रन लगा दिए हैं।

दूसरी पारी में फेल हुए इंग्लिश बल्लेबाज, टीम इंडिया का दबदबा

दूसरी पारी में इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। आर अश्विन ने बेन डकेट और ओली पोप को लगातार दो गेंदों पर पवेलियन की राह दिखाई। डकेट 15 रन बनाकर आउट हुए, तो पोप अपना खाता तक नहीं खोल सके। इसके बाद अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने पहली इनिंग में शतकीय पारी खेलने वाले जो रूट को भी महज 11 रन के स्कोर पर चलता किया।

स्टोक्स एक बार फिर बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की नीची रहती हुई गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए। जैक क्राउली ने एक छोर से बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए 60 रन की दमदार पारी खेली। क्राउली की पारी का अंत कुलदीप ने किया।

Ravichandran Ashwin और Kuldeep Yadav के फिरकी में फंसे अंग्रेज

बेयरस्टो को 30 रन के स्कोर पर जडेजा ने चलता किया। बेन फोक्स को 17 रन के स्कोर पर अश्विन ने पवेलियन की राह दिखाई। अश्विन ने एंडरसन को ध्रुव जुरैल के हाथों कैच कराते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम को 145 रन पर समेटा। अश्विन ने पांच तो कुलदीप ने चार विकेट झटके।

इंग्लैंड से मिले 192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की दूसरी इनिंग में शुरुआत दमदार रही है। दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट गंवाए स्कोर बोर्ड पर 40 रन लगा दिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा 24 और यशस्वी जायसवाल 16 रन बनाकर खेल रहे हैं।

ALSO READ: सरफराज खान के भाई मुशीर खान ने भी ठोका टीम इंडिया का दावा, रणजी ट्रॉफी में जड़ा दोहरा शतक, गेंदबाजों में फैला दहशत

भारतीय टीम के लिए आई खुशखबरी, Team India से जुड़े Ravichandran Ashwin, जानिए कितने ओवर बाद कर पायेंगे गेंदबाजी और बल्लेबाजी

ravichandran ashwin...team india

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट का चौथे दिन का खेल आज खेला जा रहा है. भारतीय टीम (Team India) इस टेस्ट मैच के चौथे दिन मजबूत स्थिति में है. दूसरी पारी में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) लंच तक 4 विकेट के नुकसान पर अब तक 316 रन बना चुकी है और पहली पारी के आधार पर भारत को 422 रनों की बढ़त मिल चुकी है.

इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन बीसीसीआई (BCCI) ने कहा था कि रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) परिवारिक कारणों से घर लौट गये हैं, लेकिन अब बीसीसीआई ने अश्विन (Ravichandran Ashwin) को लेकर एक और अपडेट दिया है.

चौथे दिन टीम इंडिया से फिर जुड़े Ravichandran Ashwin

चौथे दिन भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) एक बार फिर टीम इंडिया से जुड़ गये हैं. रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के टीम से जुड़ने को लेकर बीसीसीआई (BCCI) ने अपडेट देते हुए कहा कि

“पारिवारिक आपातकाल स्थिति के कारण कुछ समय के लिए गैर-मौजूद रहे रविचंद्रन अश्विन की स्‍क्‍वाड में वापसी हो गई है. रविचंद्रन अश्विन ने अश्विन को राजकोट में तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन के बाद पारिवारिक आपात स्थिति के कारण अस्थायी रूप से टीम से हटना पड़ा.”

बीसीसीआई ने आगे कहा कि

“रविचंद्रन अश्विन और टीम प्रबंधन दोनों को यह पुष्टि करते हुए खुशी हो रही है कि अश्विन चौथे दिन एक्‍शन में नजर आएंगे और टीम में अपना योगदान देना जारी रखेंगे.”

बीसीसीआई ने रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के टीम में वापसी पर उनका स्वागत करते हुए कहा कि

“टीम प्रबंधन, खिलाड़ी, मीडिया और फैंस ने काफी समझ और सहानूभुति दिखाई और जाना कि परिवार का महत्‍व प्राथमिकता है. टीम और इसके समर्थक इस चुनौतीपूर्ण समय में अश्विन के साथ खड़े रहे. टीम प्रबंधन अश्विन के मैदान में लौटने का स्‍वागत करता है.”

कुलदीप यादव और राजीव शुक्ला ने पहले ही दिया था संकेत

भारतीय टीम के स्पिनर कुलदीप यादव ने आज सुबह-सुबह ही प्रसारणकर्ता से कहा था कि उन्‍हें रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के लौटने की खबर है. वहीं बीसीसीआई उपाध्‍यक्ष राजीव शुक्‍ला ने भी कहा था कि राजकोट टेस्‍ट के दूसरे दिन के खेल के बाद अश्विन को घर रवाना होना पड़ा था ताकि अपनी बीमार मां के साथ रह सके.

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) तीसरे दिन गेंदबाजी के लिए उपलब्ध नहीं थे, लेकिन भारतीय गेंदबाजो ने उनकी कमी खलने नहीं दी थी. मोहम्मद सिराज ने 4 जबकि कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट झटके थे.

ALSO READ: “हमे इसका पूरा श्रेय मिलना चाहिए” Yashasvi Jaiswal की पारी से चिढ़ गये Ben Duckett, कहा जल्द उसका खराब दौर आएगा

Ravichandran Ashwin ने तीसरे टेस्ट के बीच इस वजह से अपना नाम लिया वापस, जानिए दूसरी पारी में कौन लेगा टीम में उनकी जगह

indian captain rohit sharma and ravichandran ashwin

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है. टीम इंडिया (Team India) को मैच के दूसरे दिन एक बहुत बड़ा झटका लगा. स्टार स्पिनर आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) को निजी कारणों की वजह से मैच को बीच में छोड़कर घर लौटना पड़ा.

अचानक से बीच में मैच से नाम वापस लेने के बाद अब कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की मुश्किलें बढ़ गई हैं. सवाल यही है कि क्या भारत 10 खिलाड़ियों के साथ आगे खेलेगा या फिर उसे रिप्लेसमेंट मिलेगा.

इस वजह से मैच के बीच घर लौटे Ravichandran Ashwin

राजकोट टेस्ट मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी. पहले दिन के खेल में खराब शुरुआत के बाद टीम को उन्होंने अपने दमदार शतक से संभाला. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने दूसरी छोर पर उनका साथ निभाते हुए 200 रन की साझेदारी कर भारत की वापसी कराई.

पहली पारी में इन दोनों के शतक के अलावा डेब्यू करने वाले सरफराज खान ने अर्धशतक जमाया. भारतीय टीम ने 445 रन का स्कोर खड़ा किया. दूसरे दिन इंग्लैंड ने 2 विकेट पर 207 रन बनाए थे.

क्या कोई और खिलाड़ी ले सकता है Ravichandran Ashwin की जगह?

भारतीय टीम को दूसरे दिन के खेल में आर अश्विन के रूप में बड़ा झटका लगा. अब वह आगे इस मुकाबले में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. ऐसे में सवाल यही है कि क्या उनकी जगह पर किसी खिलाड़ी को उतारने का मौका मिलेगा. अगर गेंदबाज उतरा तो उसे गेंदबाजी करने की अनुमति होगी. तो जान लीजिए क्या कहता है इसे लेकर आईसीसी का नियम.

नियम के मुताबिक अश्विन के रिप्‍लेसमेंट के तौर पर प्लेइंग इलेवन में किसी खिलाड़ी को शामिल करने के लिए इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और टीम मैनेजमेंट की अनुमति चाहिए होगी. अक्षर पटेल टीम लिस्ट में 12वें जबकि केएस भरत 13वें खिलाड़ी हैं. इन दोनों में कप्तान किसी को भी अश्विन की जगह मौका दे सकते हैं.

Ravichandran Ashwin की जगह किसी को शामिल करने के लिए लेनी पड़ेगी बेन स्टोक्स की इजाजत

एमसीसी के नियम 1.2.2 के अनुसार विरोधी टीम के कप्‍तान की अनुमति के बिना दूसरी टीम अपने प्‍लेइंग इलेवन में बीच मैच के दौरान किसी खिलाड़ी की जगह पर किसी और को शामिल नहीं कर सकती.

अश्विन (Ravichandran Ashwin) की जगह फील्डिंग करने के लिए सब्स्टीट्यूट को रोहित शर्मा जरूर उतार सकते हैं, लेकिन बिना स्टोक्स के इजाजत के वह किसी को अश्विन (Ravichandran Ashwin) की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं कर पाएंगे.

मतलब टीम इंडिया 10 खिलाड़ी और एक सब्स्टीट्यूट के साथ मैदान पर उतरेगी. आईसीसी की नियम कहता है कि सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी न तो बैटिंग कर सकता है और टीम के लिए गेंदबाजी में योगदान दे पाएगा. वह सिर्फ फील्डिंग ही कर सकता है.

ALSO READ: Cheteshwar Pujara ने रणजी ट्रॉफी में जड़ा तीसरा शतक, 105 गेंदों में ठोक डाले 108 रन, अब टीम इंडिया में वापसी है तय!

“जब भी मै भारत के लिए खेलता हूँ उन्हें अटैक आता है” Ravichandran Ashwin ने किसके लिए कही ये बात

Ravichandran Ashwin

Ravichandran Ashwin: भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ रोजकोट टेस्ट में बहुत बड़ी कामयाबी हासिल की. वह सबसे तेज 500 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने. इंटरनेशनल क्रिकेट में वह श्रीलंका (Srilanka Cricket Team) के मुथैया मुरलीधरन के बाद दूसरे गेंदबाज हैं.

इस खास उपलब्धि को हासिल करने के बाद अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने जो बात कही उसने हर किसी को हैरान कर दिया. उन्होंने एक शख्स के बारे में बात की जिनको उनके हर मैच में हार्ट अटैक आता है.

तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन Ravichandran Ashwin ने अपने नाम किया 500 विकेट

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला आर अश्विन के लिए बेहद यादगार बन गया. वह 500 विकेट लेने वाले दिग्गज गेंदबाजों की लस्ट में शामिल हुए.

इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 1 विकेट लेने के साथ ही उन्होंने यह खास उपलब्धि हासिल की. हालांकि दिन का खेल खत्म होने के बाद उन्होंने निजी कारणों से मैच को बीच में छोड़कर घर लौटने का फैसला लिया.

जब भी मै भारत के लिए खेलता हूँ उन्हें हर्ट अटैक आता है: Ravichandran Ashwin

राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने कहा.

“यह जो मेरा सफर है काफी लंबा रहा है. सबसे पहले मैं अपनी इस कामयाबी को पिता को समर्पित करना चाहूंगा. वो एक ऐसे शख्स हैं जिनका साथ मुझे मेरे अच्छे हो बुरे जीवन के हर मोड़ पर मिला. यह कहना गलत नहीं होगा कि जब कभी भी मैं खेलने उतरा तो मुझे खेलता देख हर एक मैच में उनको मानो जैसे हार्ट अटैक सा आया हो. उनकी तबीयत अगर बिगड़ी है तो इसके पीछे मेरे मैच में खेलते देखना भी एक वजह है.”

ALSO READ: IND vs ENG, STATS: मैच के तीसरे दिन बने कुल 13 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, यशस्वी जायसवाल ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

INDIA vs ENGLAND, DAY-2, STATS: तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन बने 12 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने अश्विन

IND vs ENG TEST TEAM INDIA ENGLAND

राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड (England Cricket Team) का स्कोर 2 विकेट पर 207 रन है. इस तरह इंग्लैंड (IND vs ENG) पहली पारी के आधार पर भारत से 238 रन पीछे है. भारतीय टीम (Team India) ने पहली पारी में 445 रनों का स्कोर बनाया था.

आज का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड (England) के लिए ओपनर बैन डकैट (Ben Duckett) और जो रूट (Joe Root) नाबाद लौटे. बैन डकैट 133 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि जो रूट 9 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

मजबूत स्थिति में पहुंच चूका है England

भारत के लिए रवि अश्विन (Ravichandran Ashwin) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को 1-1 कामयाबी मिली. रवि अश्विन ने ओपनर जैक क्राउली (Zak Crawley) को आउट किया. इसके साथ ही रवि अश्विन ने टेस्ट फॉर्मेट में 500 विकेटों का आंकड़ा छुआ. जैक क्राउली ने 15 रन बनाए. ओली पोप 39 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने.

इससे पहले भारत की पहली पारी 445 रनों पर सिमटी. भारतीय टीम ने दूसरे दिन 5 विकेट पर 326 रनों से आगे खेलना शुरू किया. लेकिन पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज रवीन्द्र जडेजा और कुलदीप यादव (Ravindra Jadeja and Kuldeep Yadav) जल्दी ही पवैलियन लौट गए. लेकिन इसके बाद ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel), रवि अश्विन और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जैसे खिलाड़ियों ने अहम योगदान दिया. लिहाजा, भारतीय टीम 445 रनों तक पहुंचने में कामयाब रही.

तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन बने ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन कई रिकॉर्ड बने तो कई रिकॉर्ड टूटे भी, आइये नजर डालते हैं आज के मैच में बने कुछ ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर:

1. विकेटकीपर के रूप में पहली टेस्ट पारी में सर्वोच्च स्कोर (भारत)

  • 101 केएल राहुल बनाम एसए सेंचुरियन 2023
  • 59 दिलावर हुसैन बनाम इंग्लैंड कोलकाता 1934
  • 46 ध्रुव जुरेल बनाम इंग्लैंड राजकोट 2024
  • 44 नयन मोंगिया बनाम श्रीलंकालखनऊ 1994

2. हार्दिक पंड्या के बाद ध्रुव जुरेल अपने पहले टेस्ट में एक पारी में तीन छक्के लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने हैं।

3. भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए 350+ रन बनाने के बाद घरेलू टेस्ट में हार

424 बनाम ऑस्ट्रेलिया बेंगलुरु 1998 (8 विकेट से हार)

4. जसप्रीत बुमराह का सर्वोच्च टेस्ट स्कोर

  • 34* बनाम इंग्लैंड लॉर्ड्स 2021
  • 31*बनाम इंग्लैंड एजबेस्टन 2022
  • 28 बनाम इंग्लैंड ट्रेंट ब्रिज 2021
  • 26 बनाम इंग्लैंड राजकोट 2024
  • 24 बनाम इंग्लैंड द ओवल 2021

5. इंग्लैंड (England) के लिए पिछली सात शुरुआती साझेदारियाँ

62,79,55,45,59,50,53*

6. बेन डकेट का भारत में यह पहला 50+ स्कोर है।

7. 500 टेस्ट विकेट के लिए सबसे कम टेस्ट

  • 87 एम मुरलीधरन
  • 98 आर अश्विन
  • 105 अनिल कुंबले
  • 108 शेनवार्न
  • 110 ग्लेन मैकग्राथ

8. 500 टेस्ट विकेट के लिए सबसे कम गेंदें

  • 25528 जी मैकग्राथ
  • 25714 रविचंद्रन अश्विन *
  • 28150 जेम्स एंडरसन
  • 28430 स्टुअर्ट ब्रॉड
  • 28833 सी वॉल्श

9. भारत के खिलाफ सबसे तेज़ टेस्ट शतक (गेंदों का सामना किया गया)

  • 84 ए गिलक्रिस्ट मुंबई डब्ल्यूएस 2001
  • 85 सी लॉयड बेंगलुरु 1974
  • 88 बी डकेट राजकोट 2024*
  • 99 रॉस टेलर बेंगलुरु 2012

10. घर से बाहर इंग्लैंड (England) के लिए सबसे तेज़ टेस्ट शतक (गेंदों का सामना)

  • 80 एच ब्रुक बनाम पाक रावलपिंडी 2022
  • 86 ज़ेड क्रॉली बनाम पाक रावलपिंडी 2022
  • 88 के पीटरसन बनाम वेस्टइंडीज पोर्ट ऑफ स्पेन 2009
  • 88 बी डकेट राजकोट 2024*
  • 90 ओ पोप बनाम पाक रावलपिंडी 2022

11. भारत में एक सत्र में सर्वाधिक रन बने

  • 133 वीरेंदर सहवाग बनाम श्रीलंका मुंबई बीएस 2009
  • 114 बेन डकेट बनाम भारत राजकोट 2024 *
  • 109 एमएस धोनी बनाम ऑस्ट्रेलिया चेन्नई 2013
  • 108 करुण नायर बनाम इंग्लैंड चेन्नई 2016
  • 108 वीरेंद्र सहवाग बनाम साउथ अफ्रीका चेन्नई 2008

12. चायकाल से लेकर समाप्ति के बीच इंग्लैंड (England) के किसी बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक रन

  • 121 मैट प्रायर बनाम वेस्टइंडीज लॉर्ड्स 2007
  • 118 वैली हैमंड बनाम इंडिया ओल्ड ट्रैफर्ड 1936
  • 114 बेन डकेट बनाम भारत राजकोट 2024 *

ALSO READ: W W W W W W Shardul Thakur ने रणजी ट्रॉफी में मचाया धमाल, 10 ओवर में 21 रन देकर झटके 6 विकेट

IND vs ENG, DAY 3, STATS: तीसरे दिन इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने अश्विन

Ollie Pope England team india

भारत (Team India) के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड (England Cricket Team) के मध्यक्रम बल्लेबाज ओली पोप (Ollie Pope) ने दमदार शतक जड़ दिया। ओली पोप ने 154 में अपना शतक पूरा किया। टेस्ट क्रिकेट में यह उनका पांचवा शतक है। वहीं इंग्लैंड (IND vs ENG) के खेलते हुए दूसरी पारी में उन्होंने पहली बार शतक लगाने का कारनामा किया है। इसके साथ ही ओली पोप ने भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।

ओली पोप ने बढ़ाई Team India की चिंता

इंग्लैंड के लगातार गिरते हुए विकेट के बीच ओली पोप ने अकेले भारत (Team India) के खिलाफ मोर्चा संभालने का काम किया। बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के आउट होने के बाद पोप ने बेन फोक्स (Ben Foakes) के साथ सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए 100 रनों से अधिक की पार्टनरशिप कर डाली। ओली पोप की दमदार बैटिंग से ही इंग्लैंड की टीम ने भारत (Team India) पर 50 रन से अधिक की बढ़त भी बना ली।

दूसरी पारी में भी इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज जैक क्राउले (Zak Crawley) और बेन डकेट (Ben Duckett) ने टीम को सधी हुई शुरुआत दिलाई थी। इन दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी हुई थी। बेन डकेट ने 45 रन बना आउट हो गए जबकि जैक क्राउले ने 31 रनों का योगदान किया।

तीसरे दिन बने 8 ऐतिहासिक रिकॉर्ड

भारत  (Team India) और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन कई रिकॉर्ड बने तो कई रिकॉर्ड टूटे भी, आइए नजर डालते हैं आज के मैच में बने कुछ ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर:

1.ओली पोप साल 2018 के बाद से सिर्फ दूसरे ऐसे बल्लेबाज बने हैं, जिन्होंने भारत (Team India) के खिलाफ उसके घर में टेस्ट मैच खेलते हुए दूसरी पारी में शतक लगाया है। ओली पोप से पहले यह ऐसा श्रीलंकाई बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने ने किया था। करुणारत्ने ने साल 2022 में बेंगलुरु टेस्ट में दूसरी पारी में शतक जमाया था।

2.जो रूट ने आज सिर्फ 2 रनों की पारी खेली, लेकिन इन 2 रनों की बदौलत ही उन्होंने अपने नाम एक विश्व रिकॉर्ड दर्ज करा लिया है। जो रूट अब एकलौते ऐसे विदेशी खिलाड़ी हैं, जिसने भारत के खिलाफ सबसे अधिक 2557 रन बना लिए हैं, इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के नाम दर्ज था। रिकी पोंटिंग ने कुल 2555 रन भारत के खिलाफ बनाए हैं।

3.रविचंद्रन अश्विन ने आज फिर बेन स्टोक्स का विकेट चटकाया, ये 12वां मौका था, जब उन्होंने किसी एक बल्लेबाज को सबसे अधिक बार आउट किया है। दूसरे नंबर पर डेविड वार्नर को वो 11 बार आउट कर चुके हैं।

4. पिछले 21 टेस्ट मैचों में ये पहली बार है जब किसी विदेशी टीम ने दोनों टेस्ट पारियों में 200 से अधिक रन बनाए हैं, इससे पहले 2017 में श्रीलंका की टीम ने दिल्ली में भारत के खिलाफ पहली पारी में 373 और 295/5 रन बनाए थे।

5. अश्विन ने आज बेन स्टोक्स को 12वीं बार आउट करके विश्व रिकॉर्ड बना दिया है। इससे पहले भारत (Team India) के विश्व विजेता कप्तान कपिलदेव ने किसी बल्लेबाज को 12 बार आउट किया था। अब रविचंद्रन अश्विन इस लिस्ट में कपिलदेव के साथ पहले स्थान पर मौजूद हैं।

6.ओली पोप ने अभी तक 148 रन बना लिए हैं। टेस्ट क्रिकेट में ये पोप का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है, इससे पहले 2023 में आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने 205 रनों की पारी खेली थी।

7. ओली पोप ने आज भारत (Team India) के खिलाफ 10वीं पारी में जाकर अर्द्धशतकीय पारी खेली है, इससे पहले 9 पारियों में वो 50 रनों के आंकड़े को नहीं छु सके थे।

8. जो रूट ने भारत के खिलाफ पहली पारी में 79 रन देकर 4 विकेट झटके हैं, ये जो रूट का भारत के खिलाफ दूसरा सबसे बेस्ट बोलिंग फीगर है, इससे पहले वो भारत के खिलाफ अहमदाबाद में 2021 में 8 रन देकर 5 विकेट झटक चुके हैं।

ALSO READ: IND vs ENG, DAY-3: तीसरे दिन इंग्लैंड ने भारत पर बनाया दबदबा, रोहित शर्मा की इस गलती की वजह से हार के नजदीक पहुंचा भारत

IND vs ENG, 1st Test, Day-1 STATS: मैच के पहले ही दिन हुई रिकॉर्ड की बारिश, Team India ने रचा इतिहास, अंग्रेजो ने भारत के सामने टेके घुटने

IND vs ENG 1ST TEST STATS TEAM INDIA

Team India: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच हैदराबाद टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त हो गया है. दिन के खेल की समाप्ति तक टीम इंडिया (Team India) ने 1 विकेट पर 119 रन बना लिए हैं. भारतीय टीम, इंग्लैंड  से अभी 127 रन पीछे है. वहीं यशस्वी जायसवाल (Yasasvi Jaiswal) और शुभमन गिल (Shubman Gill) टीम इंडिया (Team India) के लिए क्रीज पर डटे हुए हैं.

टॉस जीतकर इंग्लैंड (England Cricket Team) के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही. भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को टिकने का मौका ही नहीं दिया. इंग्लैंड की तरफ से सिर्फ कप्तान बेन स्टोक्स ही अर्द्धशतकीय पारी खेल सके. इंग्लैंड की पूरी टीम पहले ही दिन 246 रनों पर आलआउट हो गई.

Team India: मैच में बने कुल 11 ऐतिहासिक रिकॉर्ड

इंग्लैंड की टीम पहले दिन सिर्फ 246 रन ही बना सकी. भारत की तरफ से स्पिनरों का दबदबा देखने को मिला. भारत (Team India) की तरफ से रविन्द्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने 3-3 विकेट लिए, तो वहीं जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल को 2-2 विकेट मिले. वहीं भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने 76 रन बनाए.

भारत की तरफ से कल पहला शतक देखने को मिल सकता है. पहला दिन खत्म होने तक भारतीय टीम 1 विकेट गंवाकर 119 रन बना चुकी है.

आइये नजर डालते हैं पहले टेस्ट के पहले दिन बने कुछ ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर:

1. 2021 के भारत (Team India) दौरे के दौरान आठ पारियों में इंग्लैंड की ओपनिंग का औसत 2.24 रन प्रति ओवर रहा है.

2. पिछली बार जब किसी मेहमान टीम ने भारत (Team India) में अपनी पहली पारी में पहले ओवर में बिना कोई विकेट खोए. इंग्लैंड के 42 रन से अधिक का स्कोर बनाया था, तब 2013 में चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया (50/0) था.

3. टेस्ट में किसी भारतीय जोड़ी द्वारा सर्वाधिक विकेट

  • 503 आर अश्विन – आर जड़ेजा (50 टेस्ट) *
  • 501 ए कुंबले – हरभजन सिंह (54)
  • 474 जहीर खान – हरभजन सिंह (59)

4. 12 साल बाद पहले सेशन में किसी भी टीम ने 108 रन बनाए हैं और ये रिकॉर्ड अब भारतीय टीम के नाम दर्ज है.

5. भारत-इंग्लैंड टेस्ट में सर्वाधिक रन

  • 2555 जो रूट
  • 2535 सचिन तेंदुलकर
  • 2483 सुनील गावस्कर
  • 2431 एलेस्टर कुक
  • 1991 विराट कोहली

6. टेस्ट क्रिकेट में भारत बनाम सर्वाधिक रन

  • 2555 रिकी पोंटिंग
  • 2555 जो रूट
  • 2431 एलेस्टर कुक
  • 2344 सी लॉयड
  • 2228 जावेद मियांदाद

7. 18 ओवर में 3/88 – 4.88 का इकॉनमी रेट – यह घरेलू टेस्ट की एक पारी में जडेजा के लिए सबसे खराब इकॉनमी रेट है. जहां उन्होंने एक से अधिक ओवर फेंके हैं.

8. इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण के लिए संयुक्त विकेटों की संख्या

  • पिछला टेस्ट (बनाम ऑस्ट्रेलिया, ओवल, 2023): 1989 विकेट
  • यह टेस्ट (बनाम भारत, हैदराबाद, 2024): 492 विकेट

9. रेहान अहमद 2018 में देवेंद्र बिशू के बाद भारत में टेस्ट मैच खेलने वाले पहले विजिटिंग कलाई स्पिनर हैं, वह भी हैदराबाद में.

10. 13.2 ओवर वह पहला ओवर है जब किसी फील्डिंग टीम ने एक पारी में अपने सभी रिव्यू खो दिए हों. इससे पहले जेसन होल्डर ने 2020 में मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ 16.1 ओवर में सभी रिव्यु खो दिए थे.

11. बेन स्टोक्स बनाम रविचंद्रन अश्विन

  • 23 पारियां
  • 214 रन
  • 11 बार किया आउट
  • औसत 19.45
  • स्ट्राइक रेट 37.60

ALSO READ: ‘ये तो वीरेंद्र सहवाग से भी खतरनाक है’ Yashasvi Jaiswal ने बजाई बैजबाल इंग्लैंड की बैंड तो फैंस ने बांधे तारीफों के पूल