आरोन फिंच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 20 सितंबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज (IND vs AUS) खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में खेला जाना है। दोनों ही टीमों के लिए यह सीरीज काफी अहम होने वाली है क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया अपने सभी पहलू पूरी तरह मजबूत करना चाहेंगे। 

आरोन फिंच का कोहली पर बड़ा कॉमेंट

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने पहले मैच से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है। आरोन फिंच का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी। उन्होंने कहा,

“मैच के किसी भी स्तर पर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, लेकिन जो यह कह रहा है कि उन्हें अब नजरअंदाज किया जा सकता है, तो वह एक बहादुर व्यक्ति होगा। भारत के पूर्व कप्तान कोहली ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में जो हासिल किया है, उसे कम में नहीं आंक सकते।”

फिंच ने आगे कहा,

“उन्होंने अब 15 वर्षों के लिए दिखाया है कि वह अब तक के महानतम खिलाड़ियों में से एक हैं। विशेष रूप से टी20 क्रिकेट में, वह ऐसा व्यक्ति हैं, जिन्होंने अपने खेल को विकसित कर आगे बढ़ाया।”

कोहली ने इस महीने के शुरू में एशिया कप में फॉर्म में वापसी की थी और अपना 71वां अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा था। यह उनका नवंबर 2019 के बाद पहला शतक भी था। कोहली एशिया कप 2022 में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने छह मैचों में 147.59 की स्ट्राइक रेट से 276 रन बनाए। 

ALSO READ: IND vs AUS: पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया चल सकती है बड़ी चाल प्लेइंग इलेवन में 3 बदलाव कर इन 11 खिलाड़ियों को दे सकती है मौका

अपनी फॉर्म को लेकर संतुष्ट हैं आरोन फिंच

ऑस्ट्रेलिया अगले महीने स्वदेश में होने वाले विश्व कप को ध्यान में रखकर इस सीरीज में उतरेगा। वहां परिस्थितियां पूरी तरह से अलग होंगी। ऑस्ट्रेलिया विश्व कप में मौजूदा चैंपियन के रूप में उतरेगा। वही, कप्तान फिंच ने अपनी फॉर्म को लेके भी बात करी। उन्होंने कहा,

“लंबे समय से आप आलोचना के साथ काफी सहज हो जाते हैं, लेकिन टी20 क्रिकेट में, मुझे लगता है कि मेरा फॉर्म काफी समय से वास्तव में अच्छा है। मुझे लगता है कि अगर आप वनडे फॉर्म और टी20 फॉर्म को अलग करते हैं, तो सही है, क्योंकि यह दो अलग-अलग प्रारूप हैं।”

ALSO READ:Legends League Cricket 2022: पार्थिव पटेल की तूफानी पारी की बदौलत वीरेंद्र सहवाग की टीम ने हरभजन सिंह की टीम को दी मात, देखें किसके बल्ले से निकले कितने रन और कौन रहा सबसे सफल गेंदबाज

Published on September 20, 2022 8:49 am