भारत-पाकिस्तान मैच से पहले जानिए क्या है खिलाड़ियों की टी20 रैंकिंग, सूर्य कुमार यादव और हार्दिक के पास है नंबर 1 बनने का मौका
भारत-पाकिस्तान मैच से पहले जानिए क्या है खिलाड़ियों की टी20 रैंकिंग, सूर्य कुमार यादव और हार्दिक के पास है नंबर 1 बनने का मौका

ऑस्ट्रेलिया में ICC टी20 वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है। फिलहाल पहले राउंड के मुकाबले खेले जा रहे हैं। 22 अक्तूबर से सुपर-12 के मैच शुरू होंगे और 23 अक्तूबर को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों का टूर्नामेंट में यह पहला मैच होगा। इस महामुकाबले का इंतजार क्रिकेट फैंस को बेसब्री से है।

इस महामुकाबले से पहले नजर डालते हैं टी20 रैंकिंग्स की रेस में कौन आगे है और कौन पीछे। आज हम चेक करेंगे बल्लेबाज, गेंदबाज और ऑलराऊंडर में टॉप-10 खिलाड़ियों की लिस्ट। 

सूर्यकुमार यादव विश्व कप के दौरान बन सकते हैं नंबर 1 बल्लेबाज  

टी20 में बल्लेबाजों में इस समय मोहम्मद रिजवान 861 पाइंट्स के साथ रैकिंग में पहले स्थान पर हैं। उनके बाद सूर्यकुमार यादव 838 पाइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर बने हैं। सूर्यकुमार यादव इस वक्त खतरनाक फॉर्म में चल रहे हैं और जल्द ही नंबर एक बल्लेबाज बन सकते हैं। 

वही, बाबर आजम 808 पाइंट के साथ तीसरे स्थान पर हैं। सूर्या के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज टॉप-10 की सूची में नहीं हैं। विराट कोहली 605 पाइंट्स के साथ 15वें और रोहित शर्मा 604 पाइंट के साथ 16वें स्थान पर हैं।

गेंदबाजों के टॉप 10 की सूची में नही कोई भारतीय

कोई भी भारतीय गेंदबाज टॉप 10 में शुमार नही है। भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार 638 पाइंट के साथ 12वें स्थान पर हैं। वही, आस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड 705 रेटिंग पाइंट के साथ पहले स्थान पर हैं। फिर, अफगानिस्तान के राशिद खान 696 पाइंट के साथ दूसरे स्थान पर हैं। 

वहीं श्रीलंकाई खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा 692 पाइंट के साथ तीसरे, साऊथ अफ्रीकी खिलाड़ी तबरेज शम्सी 688 पाइंट के साथ चौथे और अफगानिस्तान के मुजिब उर रहमान 677 पाइंट के साथ पांचवें स्थान पर हैं। 

ALSO READ: IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में रोहित शर्मा नहीं देंगे इस खिलाड़ी को मौका, जानिए वजह

ऑलराउंडर के टॉप 10 में हार्दिक पांड्या नंबर 6 पर

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टी20 रैंकिंग में ऑलराऊंडर की सूची में 173 पाइंट के साथ छठे नंबर पर बने हुए हैं। बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन 266 पाइंट के साथ पहले स्थान पर हैं। इसके बाद मोहम्मद नबी 246 पाइंट के साथ दूसरे स्थान पर हैं। 

वहीं, इंग्लैंड के खिलाड़ी मोईन अली 188 पाइंट के साथ तीसरे स्थान पर हैं। नामिबिया के खिलाड़ी जेजे स्मिट  183 पाइंट के साथ चौथे और श्रीलंकाई खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा 176 पाइंट के साथ पांचवे स्थान पर हैं।

ALSO READ: 6 6 6 6 6 6 6 और 4 4 4 4 4 की मदद से ईशान किशन ने ठोका तूफानी शतक, 160 के स्ट्राइक रेट से बनाये रन

Published on October 21, 2022 7:40 am