आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम की हुई घोषणा, पहली बार इस खिलाड़ी को मिला मौका, जानिए कौन है कप्तान और उपकप्तान
आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम की हुई घोषणा, पहली बार इस खिलाड़ी को मिला मौका, जानिए कौन है कप्तान और उपकप्तान

India Squad for Ireland Series: भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को आयरलैंड (IRE vs IND) के खिलाफ दो टी20 मैच की सीरीज 26 जून से खेलनी है। इस सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने देर रात मंगलवार को स्क्वाड का ऐलान कर दिया। भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने इस सीरीज के लिए टीम में नए खिलाड़ी को कप्तानी की जिम्मेदारी दी है। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भारतीय टी 20 में 9वें कप्तान बनने जा रहें हैं। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में 17 खिलाड़ियों की स्क्वाड का ऐलान किया गया।

हार्दिक कप्तान तो भुवनेश्वर कुमार उपकप्तान

HARDIK PANDYA AND BHUVNESHWAR KUAMR

भारतीय क्रिकेट टीम को 26 जून से आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 मैच की सीरीज और जुलाई में इंग्लैंड टीम के साथ भी लिमिटेड क्रिकेट खेलना है। जुलाई में टेस्ट क्रिकेट का एक मैच भी इंग्लैंड टीम के साथ खेलना है, जिसके चलते आयरलैंड के खिलाफ बीसीसीआई में टेस्ट टीम के खिलाड़ियों को छोड़कर एक स्टार टीम तैयार की है। इस टीम का कप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया गया है। साथ ही उपकप्तानी भुवनेश्वर कुमार को थमाई गई है।

हार्दिक पांड्या टी20 फॉर्मेट में भारतीय क्रिकेट टीम के 9वें कप्तान बनेंगे। हाल में खेली जा रही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम में ऋषभ पंत 8वें कप्तान बने है। आईपीएल 2022 में हार्दिक पांड्या की खोता जीतने की उपलब्धि के बाद उन्हें भारतीय टीम को लीड करने का सुनहरा मौका दिया गया है।

Also Read : IND vs SA: इन तीन खिलाड़ियों के साथ भारतीय टीम में हो रहा है सौतेला व्यवहार, राहुल द्रविड़ लगातार कर रहे हैं नजरअंदाज

टीम में कई स्टार खिलाड़ी मौजूद

INDIAN CRICKET TEAM

आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में सलामी जोड़ी ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन की नजर आ रही हैं। शिखर धवन की वापसी नही हुई है। वहीं विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन को चुना गया है। दिनेश कार्तिक भी टीम में मौजूद है जोकि उन्हें टक्कर दे सकते है। वहीं राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा और रवि विश्नोई को भी चुना गया है। अर्शदीप सिंह और उमरान मालिक भी टीम का हिस्सा हैं।

ALSO READ: IRE vs IND: संजू सैमसन की वापसी और राहुल त्रिपाठी को पहली बार मौका मिलने पर फैंस में ख़ुशी की लहर, लोग दे रहे ऐसी प्रतिक्रिया

आयरलैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम :

 

RAVI BISHNOI

हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक 

Also Read : IND vs IRE: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड ने की टीम की घोषणा, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी, इन 2 खिलाड़ियों को पहली बार मिला मौका

Published on June 15, 2022 10:28 pm