"ढोकड़ा फाफड़ा खाकरा, हार्दिक-जड्डू आपड़ा" गुजरात टाइटंस ने दिया संकेत अगले साल CSK छोड़ इस टीम से खेलेंगे रविंद्र जडेजा
"ढोकड़ा फाफड़ा खाकरा, हार्दिक-जड्डू आपड़ा" गुजरात टाइटंस ने दिया संकेत अगले साल CSK छोड़ इस टीम से खेलेंगे रविंद्र जडेजा

भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान के खिलाफ मैच में रविंद्र जडेजा 35 रन और हार्दिक पांड्या 33 रन के साथ मैच के हीरो बनाए थे। बल्ले ही प्लेयर ऑफ द मैच हार्दिक पांड्या को चुना गया था। लेकिन मैच में रविंद्र जडेजा की पारी भी मैच जीतने के लिए काफी अहम थी। जिसके बाद खिलाड़ी की काफी तारीफ भी हुई।

आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस ने एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा “ढोकड़ा फाफड़ा खकरा हार्दिक जड्डू आपड़ा” जिसके बाद ये काफी चर्चा का विषय बन गया है। आप भी जानिए क्या है पूरी बात…

जडेजा गुजरात टाइटंस का हिस्सा?

रविंद्र जडेजा के लिए गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पांड्या के साथ पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ मैच में जीत के बाद साथ ने तस्वीर शेयर की। जहां पर गुजरात टाइटंस ने लिखा “ढोकड़ा फाफड़ा खकरा हार्दिक जड्डू आपड़ा”।

रविंद्र जडेजा के चेन्नई के साथ चलते विवाद के कारण फैंस ने इस पोस्ट को लेकर अंदाजा लगाया कि रविंद्र जडेजा गुजरात टाइटंस का हिस्सा हो सकते हैं।

याद दिला दें गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में आईपीएल 2022 का खिताब जीता है। अपने पहले ही सीजन में खिताब जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स के बाद ये दूसरी टीम बन गई है।

Also Read : Ind Vs HK Fantasy XI: हार्दिक पंड्या होंगे कप्तान, ऐसी होगी प्लेइंग 11, अपने ड्रीम 11 फैंटसी के लिए चुन सकते हैं ये खिलाड़ी

यूजर्स ने कहा जडेजा अगले साल गुजरात टाइटंस का होंगे हिस्सा

RAVINDRA JADEJA

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑल राउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा जोकि अब तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे। गुजरात टाइटंस के इस पोस्ट के बाद ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि रविंद्र जडेजा अगले साल यानी आईपीएल 2023 से गुजरात टाइटंस का हिस्सा होंगे। जिसपर पर यूजर्स ने भी ट्वीट किया है कि अगले साल जडेजा गुजरात में।

चेन्नई और जडेजा विवाद नहीं हो रहा शांत

रविंद्र जडेजा और चेन्नई सुपर किंग्स का विवाद अभी शांत नहीं हुआ है। रविंद्र जडेजा की ओर से जहां इसे लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है तो वहीं चेन्नई फ्रेंचाइजी का कहना है कि खिलाड़ी और अनेक बीच कोई भी मतभेद नहीं है, साथ ही मीडिया रिपोर्ट ने ये दावा किया था कि रविंद्र जडेजा के मैनेजर्स अन्य आईपीएल फ्रेंचाइजी से कॉन्टैक्ट कर रहें हैं। जबकि अभी उन्होंने चेन्नई के साथ अपना करार खत्म नही किया है।

Also Read : Asia Cup 2022 IND vs PAK: पाकिस्तान की हार पर भड़के वसीम अकरम, कहा बाबर आजम की इस गलती की वजह से भारत के सामने करना पड़ा हार का सामना

Published on August 31, 2022 5:54 pm